herzindagi
happy guru nanak jayanti quotes 2 line post images message greetings status shubhkamnaye to share with loved ones

Guru Nanak Jayanti Quotes & Status 2025: सतगुरु नानक के चरणों की धूल है पवित्र ज्ञान, जो अपनाए वो बन जाए सच्चा इंसान, इन कोट्स के जरिए अपनों भेजें शुभकामनाएं संदेश

Guru Nanak Jayanti Quotes 2025: गुरु नानक जयंती या प्रकाश पर्व सिखों के प्रथम गुरु, गुरु नानक देव जी के जन्म का महापर्व है। गुरुनानक जयंती पर आप वॉट्सएप, फेसबुक या इंस्टाग्राम पर सतगुरु नानक के मोटिवेशनल कोट्स लगा सकती हैं। आप उनकी तस्वीरों के साथ कोट्स पोस्ट कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-05, 05:11 IST

गुरुनानक जयंती पर भक्त जगह-जगह गुरुद्वारे में मत्था टेकने जाते हैं। यह पर्व सिख अनुयायियों के लिए सबसे खास होता है। इस दिन की शुरुआत सुबह-सुबह प्रभात फेरी के साथ होती है। भक्त इसमें शामिल भी होते हैं और पूरे दिन सेवा भी करते हैं। हालांकि, कई भक्त ऐसे हैं, जो इस दिन काम की वजह से गुरुद्वारे नहीं जा पाते। ऐसे लोग अपनी भावनाओं को सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टोरी पोस्ट करके शेयर करते हैं। वह गुरु नानक जयंती के कोट्स अपनों को मैसेज में भेजते हैं। अगर आप भी गुरु नानक जयंती के कोट्स और शायरी अपने स्टेटस में लगाना चाहती हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको सतगुरु नानक से जुड़े कुछ मोटीवेशनल कोट्स और शायरी विस्तार से बताएंगे।

गुरु नानक जयंती कोट्स  2025 (Guru Nanak Jayanti Quotes 2025)

1- नानक नाम जपो, हर पल में सुख पाओ,
वाहेगुरु की कृपा से जीवन महकाओ।

2- सतगुरु नानक आए जग में,
प्रेम का संदेश सुनाने,
अंधेरों में जो भटके थे,
उन्हें राह दिखाने।

Guru Nanak Jayanti Quotes 2025

3- धर्म, प्रेम और सेवा का जो संगम सिखाया,
गुरु नानक देव जी ने मानवता का रास्ता दिखाया,
नानक जयंती की हार्दिक बधाई।

4- जब थक जाए रूह और दिल हो भारी,
बस इतना कह देना- वाहेगुरु मेहर करी!
सब हो जाएगी ठीक।

गुरु नानक जयंती स्टेटस (Guru Nanak Jayanti Status 2025)

5- सतगुरु नानक के चरणों की धूल है पवित्र ज्ञान,
जिसे अपनाएं वो बन जाए सच्चा इंसान।

Guru Nanak Jayanti Status 2025

6- वाहेगुरु पर भरोसा रखो, राह खुद आसान हो जाएगी,
जब मन हो बेचैन, तो बस ‘वाहेगुरु’ कहो - सब ठीक हो जाएगा

7- हर मुश्किल का जवाब है एक शब्द,
वाहेगुरु वाहेगुरु की मेहर से ही जीवन में सुकून है।

8- नानक जी का संदेश है - सच्चे रहो, नेक बनो,
हर दिल में प्रेम जगाओ, सदा ईश्वर के रंग में रंगो।
शुभ गुरु नानक जयंती।

गुरु नानक जयंती मैसेज 2025 (Guru Nanak Jayanti Greeting in Hindi)

9- सतगुरु नानक की वाणी सिखाती है इंसानियत का पाठ,
जो माने उनके बोल को, उसका जीवन हो जाता है ख़ास।

Guru Nanak Jayanti Greeting in Hindi

10- अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाले,
नानक देव जी हमारे जीवन के सच्चे सहारे,
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं।

11- सदाचार का पाठ जिसने सिखाया,
नानक नाम जपो हर दिल में बसाया।
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

12- जब राहें अंधेरी लगे और मन घबराए,
गुरु नानक का नाम लो, वाहेगुरु खुद राह दिखाए।

इसे भी पढ़ें- Guru Nanak Jayanti Date 2025: इस साल कब है गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व, जानें उनसे जुड़ी रोचक बातें

गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं (Guru Nanak Jayanti ki Shubhkamnaye)

13- जो गुरु नानक के बताए रास्ते पर चलता है,
वाहेगुरु की कृपा से उसका हर सपना पलता है।

Guru Nanak Jayanti ki Shubhkamnaye

14- हर कदम पर साथ हो वाहेगुरु का नाम,
मेहर करी वो, तो मिट जाए हर गम और इल्जाम।

15- मेरे नानक वो दीप हैं,
जो अंधेरों में रोशनी फैलाते हैं,
जो थक जाए जिन्दगी की राहों में,
उन्हें सच्चा मार्ग दिखाते हैं।

16- सतगुरु नानक की वाणी में है अमृत का रस,
जो सुन ले दिल से, उसका मिट जाए हर तनाव और कसक।

इसे भी पढ़ें- गुरु नानक जयंती के मौके पर प्रियजनों को भेजिए ये शुभकामनाएं और संदेश

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।