herzindagi
tulsi vivah messages in hindi

Tulsi Vivah Wishes & Quotes 2025: तुलसी विवाह पर अपनों को भेजें मन मोह लेने वाली शुभकामनाएं संदेश, अपनों से पाएं प्‍यार और सम्‍मान

तुलसी विवाह 2025 का पावन पर्व भगवान विष्णु और देवी तुलसी के शुभ मिलन का प्रतीक है। इस दिन शुभकामनाएं, कोट्स और संदेश भेजकर अपने प्रियजनों को प्रेम, श्रद्धा और सम्मान का एहसास दिलाएं। तुलसी विवाह के अवसर पर भेजें दिल छू लेने वाले विशेज, भक्ति और आस्था से भरे कोट्स और सुंदर मैसेज। तुलसी पूजन से लेकर विष्णु आराधना तक, जानें इस दिन के शुभ संदेश और प्रेरणादायक शुभकामनाएं।
Editorial
Updated:- 2025-11-02, 08:53 IST

तुलसी विवाह का पवित्र त्योहार भक्ति, प्रेम और शुभता का प्रतीक माना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु और देवी तुलसी के दिव्य विवाह का उत्सव पूरे श्रद्धा भाव से मनाया जाता है। घर-घर में तुलसी के पौधे की पूजा होती है, गन्ने का मंडप सजाया जाता है और दीपक व भजन से वातावरण भक्तिमय बन जाता है। इस दिन परिवारजन और भक्त विशेष व्रत रखकर पूजा-अर्चना करते हैं। तुलसी विवाह का यह पर्व न सिर्फ धार्मिक दृष्टि से विशेष होता है, बल्कि यह अपने प्रियजनों के साथ प्रेम, सम्मान और शुभकामनाएं साझा करने का सुंदर अवसर भी देता है। आप भी इस शुभ अवसर पर अपने परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों को तुलसी विवाह की हार्दिक शुभकामनाएं, सुंदर संदेश और प्रेरणादायक कोट्स भेजें, जिससे इस पावन दिन की खुशियां और भी बढ़ जाएं।

तुलसी विवाह विशेज 2025 (Tulsi Vivah Wishes 2025)

गन्‍ने के मंडप सजाएंगे हम,
विष्‍णु- तुलसी का विवाह रचाएंगे हम,
आप भी होना खुशियों में शामिल,
तुलसी का विवाह मिलकर कराएंगे हम।
तुलसी विवाह की हार्दिक शुभकामनाएं

तुलसी अमर है, पूज्य महान,
हरि संग होता इसका मान,
शुभता, सौभाग्य का देती वरदान,
तुलसी विवाह पर शुभ अरमान।

हर घर के आंगन में तुलसी,
तुलसी बड़ी महान है,
जिस घर में होती हैं तुलसी,
वो घर स्‍वर्ग समान है।
तुलसी विवाह की हार्दिक शुभकामनाएं

शालिग्राम से ब्याही तुलसी रानी,
सजे भक्ति की अनोखी कहानी,
हर मन में उल्लास, हर द्वार सजाया,
तुलसी विवाह का पर्व आया।

हरि को तुम अति प्‍यारी,
श्‍याम वर्ण सुकुमारी,
प्रेम अजब है उनका,
तुमसे कैसा नाता,
हमारी विपदा हरो तुम,
कृपा बस तुम्‍हारी हो।
तुलसी विवाह की हार्दिक शुभकामनाएं

इसे जरूर पढ़ें- Tulsi Vivah Date 2025: 2 या 3 नवंबर, कब होगा तुलसी विवाह? यहां जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

happy tulsi vivah wishes

तुलसी विवाह कोट्स 2025 (Tulsi Vivah Quotes 2025)

दीप जलें जब तुलसी तले,
सुगंध उठे मन के मिले,
हरि संग तुलसी का यह संगम,
देता सुख-शांति हर जनम।

तुलसी का विवाह आया रे,
हर आंगन में साज सजाया रे।
शालिग्राम संग ब्याही तुलसी,
भक्ति का सागर छाया रे।
तुलसी विवाह की हार्दिक शुभकामनाएं

आंगन में सजे तुलसी का द्वार,
गूंजे हरि नाम बारंबार,
मां लक्ष्मी का रूप सुहाना,
लाए घर में सौभाग्य का खजाना।

सबसे सुंदर वो नजारा होगा,
दीवारों पर दियों की माला होगी
हर आंगन में सजेगा मंडप
श्‍याम की बांसुरी बाजेगी
और डोली में मां तुलसी विराजेगी।
तुलसी विवाह की हार्दिक शुभकामनाएं

भक्ति के रंग में रंगा आज संसार,
तुलसी विवाह का सुहाना त्यौहार,
शालिग्राम संग हुआ जब मिलन,
खुशियों से भर गया हर जनमन।

इसे जरूर पढ़ें-  Tulsi Vivah 2025: तुलसी विवाह के दिन इन उपायों को अपनाएं और मनचाहा पति पाएं

tulsi vivah messages in hindi

तुलसी विवाह मैसेज 2025 (Tulsi Vivah Message in Hindi)

मृदुल हवा संग भजन बजे,
आंगन में दीप जले ।
तुलसी-श्याम का मिलन पावन,
हर मन में प्रेम के फूल खिले।
तुलसी विवाह की हार्दिक शुभकामनाएं

हरि के संग तुलसी का नाता,
सदियों से चलता आया है,
इस मिलन का पावन मौका,
सौभाग्य का दीप जलाया है।

पवित्र मिलन का दिन है आज,
गूँजे हर मंदिर में भक्‍ती के साज।
तुलसी संग विष्णु का ब्याह रचेगा,
जीवन को नया रंग मिलेगा।
तुलसी विवाह की हार्दिक शुभकामनाएं

तुलसी की पत्ती हरि को भाए,
जिस घर में हो तुलसी छाए,
वो घर बन जाए तीर्थ समान,
वहां बसें हरि सदा महान।

तुलसी विवाह का है आज मंगल दिन,
भक्त करें हरि नाम का जाप।
फूलों की महक, दीपक की लौ,
हर मन में उमंग और मिलन का मोह।
तुलसी विवाह की हार्दिक शुभकामनाएं

tulsi vivah quotes 2025

तुलसी विवाह की हार्दिक शुभकामनाएं (Tulsi Vivah ki Hardik Shubhkamnaye)

मंगल गीतों की हो बौछार,
सजे तुलसी का मंडप अपार,
हर मन में प्रेम का दीप जले,
तुलसी विवाह का पर्व मिले।

भक्ति की ज्योति, श्रद्धा का भाव,
तुलसी विवाह का अद्भुत प्रभाव,
सुख-समृद्धि से भरे सब द्वार,
हो शुभ तुलसी विवाह का त्यौहार।

तुलसी का मंडप महके फूलों से,
हरि की मूर्ति सजें अनमोल रंगों से,
भक्ति का संगम, शुभता का द्वार,
आया तुलसी विवाह का त्योहार।

तुलसी पूजन से मिटे दुख सारे,
मां लक्ष्मी दें सुख अपार न्यारे,
हर आंगन में दीप जलाएं,
तुलसी विवाह हर्ष मनाएं।

हरि तुलसी का पवित्र मिलन,
भर दे जीवन में सुंदर जीवन,
प्रेम, भक्ति और विश्वास का संग,
तुलसी विवाह में छिपा हर रंग।

tulsi vivah shubhkamnaye

तुलसी विवाह की आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आप भी ऊपर दी गई शुभकामनाओं को अपने किसी प्रिय को भेजकर उनके दिन को खास बना सकती हैं। लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी लेख पढ़ने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।