herzindagi
Chhath Wishes 2025

Chhath Puja Wishes & Quotes 2025: छठ पूजा पर इन खूबसूरत कोट्स और विशेज के जरिए अपनों को दें शुभकामनाएं और त्यौहार को बनाएं खास

Chhath Puja Quotes 2025: प्रत्येक वर्ष दिवाली के बाद छठ पूजा का पर्व मनाया जाता है। उत्तर प्रदेश सहित अन्य जगहों पर इस त्योहार को बड़े धूम-धाम से सेलिब्रेट किया जाता है। खासतौर से बिहार में छठ पूजा को लेकर अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। 4 दिनों तक चलने वाले इस त्योहार पर लोग एक-दूसरे को कोट्स भजकर छठ पूजा की बधाई देते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-10-24, 20:36 IST

दिवाली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज के बाद छठ पूजा का त्योहार मनाया जाता है। 4 दिनों तक चलने वाले छठ पर्व को बिहार में बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है। इस साल यह पर्व 25 अक्टूबर को नहाय-खाय के साथ शुरू होकर,28 अक्टूबर 2025 को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न होगा। इस मौके पर लोग एक-दूसरे को छठ पूजा की बधाई देते हैं। अगर आप भी इस पावन अवसर पर अपने प्रियजनों को खूबसूरत कोट्स भेजना चाहते हैं, तो इस लेख में आज हम आपके लिए कुछ चुनिंदा कोट्स लेकर आए हैं, जिसे आप छठ पूजा की बधाई देने के लिए रिश्तेदारों, दोस्तों और परिवारवालों को भेज सकते हैं।

छठ पूजा विशेज 2025 (Chhath Puja Wishes 2025)

घाट किनारे खड़े हो कर करेंगे हम सूर्य देव को नमन,
पूरी हो आपकी हर कामना, दुखों का हो शमन।
छठी मैया का आशीर्वाद सदा बना रहे
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

Chhath Puja Wishes 2025

छठ का व्रत देता संतान को दीर्घायु का वरदान,
ये छठ आपके जीवन में भी लाए उमंग।
उल्लास और खुशियां अपार,
मुबारक हो आपको छठ का त्योहार

हर ओर बिखरी है छठ के पावन पर्व की छटा निराली,
छठ का ये महापर्व लाता है जीवन में खुशहाली।
आपके जीवन में भी आएं खुशियां अपार,
मुबारक हो आपको छठ का ये पावन त्योहार।

chhath puja shayari

रथ पर होकर सवार सूर्य देव आएं आपके द्वार,
सुख सम्पत्ति मिले आपको अपार।
छठ मैया आशीर्वाद दे इतना,
छठ पर्व की शुभकामनाएं करें स्वीकार।

छठ पूजा कोट्स 2025 (Chhath Puja Quotes 2025)

छठी मैया दें दीर्घायु का अनुपम वरदान,
घर-आंगन में खुशियों का हो आगमन।
धन-धान्य और स्वास्थ्य की हो वर्षा
छठ पूजा की हार्दिक बधाई

chhath wishes

ठेकुआ और प्रसाद गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू खीर
छठी मैया करें हर मुराद पूरी।
बांटे घर-घर लड्डू और खुशियां अपार
जय छठी मैया, शुभ छठ पूजा

छठ मैया का उजाला छठी मैया के बरतिया बड़ा पावन बा,
भक्तन के दिल में बसे इनकर सावन बा।
सूरज देव के अरघ के लीला निराला,
हर घर में छठी मैईया के उजाला

chhath wishes in hindi

हर बाधा दूर हो सूर्य देव व छठ मैया की हो कृपा,
आपके जीवन की दूर हो जाए हर बाधा।
जीवन में हो खुशियों का आगमन,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

छठ पूजा मैसेज 2025 (Chhath Puja Message in Hindi)

सूर्य और छठी मैया छठ मां बहन हैं,
सूर्य देव हैं उनके भाई
हमारी तरफ से आपको,
छठ पर्व की बहुत-बहुत बधाई

Chhath Puja qoutes

छठ का व्रत देता संतान को दीर्घायु का वरदान,
ये छठ आपके जीवन में भी लाए उमंग अपार।
उल्लास और खुशियां हो जीवन में सदा बरकरार,
मुबारक हो आपको छठ का पावन त्यौहार।

आपकी हर मनोकामना पूरी हो और जीवन में आएं खुशियां,
सूर्य देव की कृपा से आपके सारे दुख दूर हों।
आपका जीवन खुशियों से भरा हो,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

chhath wishes for friends

कामनाएं हों पूरी इस छठ पूजा में जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन खूबसूरत और रातें रोशन हों।
कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा,
छठ पूजा की बहुत बधाई

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं (Chhath Puja ki Hardik Shubhkamnaye)

सुख-समृद्धि का दीप छठ माता की कृपा
हर घर में सुख-समृद्धि का दीप जले,
जीवन में सफलता के नए द्वार खुले।
छठ पर्व की शुभकामनाएं।

Chhath Puja ki Hardik Shubhkamnaye

अर्घ्य और शुभ शुरुआत सांझ का अर्घ्य
करता है जीवन में शुभ शुरुआत,
सुबह के अर्घ्य के साथ पूरी हो आपकी हर मुराद।
छठी मैया का आशीर्वाद सदा आपके संग हो
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

श्रद्धा और स्नेह निसर्ग को वंदन करें,
मन में श्रद्धा और स्नेह भरें
छठ पूजा के शुभ अवसर पर,
प्रेम और भक्ति से भरा हो आपका जीवन
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

Chhath Puja ki Hardik Shubhkamnaye in hindi

आस्था का महापर्व और पूजा से भरा है यह पावन पर्व,
आस्था और विश्वास का प्रतीक है यह महापर्व।
सूर्य देव आपकी हर इच्छा पूरी करें,
छठ पूजा की बहुत-बहुत बधाई।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।