Akshaya Tritiya 2024 Quotes In Hindi: 'जिस घर में तुम रहतीं, सब सद्गुण आता,सब सम्भव हो जाता, मन नहीं घबराता,ओम जय लक्ष्मी माता..!अक्षय तृतीया हार्दिक शुभकामनाएं' !
अक्षय तृतीया 10 मई 2024 को मनाई जाएगी। माना जाता है कि इस दिन किया गया हर कार्य सफल होता है। हर साल अक्षय तृतीया वैशाख महीने में शुक्ल पक्ष के तीसरे दिन आती है। अक्षय तृतीया पर दान-पुण्य, पूजा-पाठ, जाप-तप और शुभ कर्म करने पर भगवान भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं।
यह दिन माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु को समर्पित है। यह एक शुभ दिन माना जाता है, इसलिए लोग इस खास अवसर पर अपनों को शुभकामनाएं संदेश भेजते हैं। अगर आप भी अपने दोस्तों, प्रियजनों और रिश्तेदारों को अक्षय तृतीया पर संदेश भेजना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आप इन मैसेज, कोट्स और शायरी को सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टेटस भी लगा सकते हैं।
अक्षय तृतीया विशेज इन हिंदी (Akshaya Tritiya Wishes in Hindi)
1- भले ही माता लक्ष्मी हमें वरदान मत देना,
लेकिन प्यार ज़रूर देना,
आपके चरणों में हमें पूरा जीवन बिताने दो,
बस अपना आशीर्वाद बनाएं रखना,
जय माता लक्ष्मी।
2- मां लक्ष्मी का हाथ आप हम हमेशा रहे,
मां सरस्वती आपके साथ खड़ी रहें,
गणपति बप्पा का प्यार बना रहे,
और मां दुर्गा की कृपा आपके जीवन को प्रकाश से भरती रहे,
शुभ अक्षय तृतीया।
3- पूरी दुनिया को बताओ, आज ख़ास दिन है,
मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु का हुआ है मेरे घर में आगमन,
मैं हर दिन मां को सजाउंगी और करती रहूंगी सेवा,
जितना भी हो दर्द मुझे, मां बरसाती रहेंगी मुझ पर कृपा
शुभ अक्षय तृतीया।
4- हर काम आसान हो जाये,
कुछ भी अधूरा न रहे,
जीवन धन और प्रेम से भर जाए,
हर दिन घर में विराजे लक्ष्मी मां।
अक्षय तृतीया कोट्स इन हिंदी (Akshaya Tritiya Quotes in Hindi)
5- इस अक्षय तृतीया पर,
आपको हर ख़ुशी मिले,
सभी मनोकामनाएं पूरी हो,
आपको और आपके परिवार को,
शुभ अक्षय तृतीया।
6- माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी,
आपके पास अक्षय धन का भंडार होगा,
शुभ अक्षय तृतीया।
7- उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही हो माता,
चंद्रमा पर सूर्य चमकता है, नारद मुनि गाते हैं,
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता।
8- आपके घर में धन-धान्य की वर्षा हो,
लक्ष्मी की गंध,
संकट का नाश हो,
शुभ अक्षय तृतीया।
इसे भी पढ़ें-अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं और बधाई संदेश
अक्षय तृतीया मैसेज इन हिंदी (Akshaya Tritiya Messages in Hindi)
9- आपके परिवार को अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं,
यह नव चेतना, सुख, शांति और प्रेम दे,
यही हमारी इच्छा है भगवान आप पर पर कृपा बनाए रखें,
शुभ अक्षय तृतीया।
10- खुशियां हमेशा आपके साथ रहे,
पूरा हो जाए हर अधूरा काम,
परिवार से मिलता रहे प्रेम,
गृहस्थी में रहे खुशियों की भरमार,
शुभ अक्षय तृतीया।
11- आपका व्यवसाय दिन-ब-दिन बढ़ता रहे,
परिवार में सदैव प्यार और स्नेह बना रहे,
आप पर सदैव धन की वर्षा होती रहे,
हर दिन आपके लिए अक्षय तृतीया के त्यौहार जैसा रहे,
शुभ अक्षय तृतीया।
12- इस अक्षय तृतीया पर कुछ खास हो जाए,
मन में खुशियों का वास हो जाए,
आपके घर में सदैव लक्ष्मी की का वास रहे,
कभी पैसों के लिए निराश न होना पड़े।
इसे भी पढ़ें- Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर सोना लेने से पहले जान लें ये बातें, आपको हो सकता है बहुत फायदा
अक्षय तृतीया स्टेटस इन हिंदी (Akshaya Tritiya Status in Hindi)
13- चाहे नोटों से भरी जेब न हो
लेकिन दिल प्यार से भरा रहे
मां देती रहें आर्शिवाद
और घर खुशियों से भरा रहे
हैप्पी अक्षय तृतीया 2024
14. आज के दिन धन-संपदा का क्षय न हो,
अपनों में बढ़े प्यार, खुशियां
आपके घर में लक्ष्मी का वास !
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं !
15. अक्षय तृतीया का दिन हैं खास,
हर काम में मिले सफलता और
आप हर दुख से रहें आजाद !
अक्षय तृतीया हार्दिक शुभकामनाएं !
16.धन की बरसात हो
मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हो
संकट का विनाश हो
भगवान विष्णु का वास हो
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं !
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit-freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों