अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन सोना खरीदने से धन, यश, वैभव और कीर्ति में वृद्धि होती है। साथ ही, साल भर आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है। हिंदू पौराणिक कथाओं के मुताबिक, इस दिन ही धन और समृद्धि की देवी लक्ष्मी का जन्म हुआ था। सोना खरीदना उन्हें प्रसन्न करने और उनके आशीर्वाद को आमंत्रित करने का एक तरीका माना जाता है। अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी के साथ कुबेर भगवान की पूजा की जाती है, क्योंकि अक्षय तृतीया के दिन ही कुबेर भगवान को खजाना मिला था।
गोल्ड ETF क्या होता है?
गोल्ड ईटीएफ (एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड) एक कमोडिटी-आधारित म्यूचुअल फंड है, जो सोने जैसी संपत्ति में निवेश करता है। यह सोने को शेयरों की तरह खरीदने की सुविधा देता है। गोल्ड ईटीएफ, स्टॉक एक्सचेंजों पर खरीदे और बेचे जा सकते हैं। गोल्ड ईटीएफ का बेंचमार्क स्पॉट गोल्ड की कीमतें है, इसलिए आप इसे सोने की वास्तविक कीमत के करीब खरीद सकते हैं।
गोल्ड ईटीएफ में निवेश शुरू करने के लिए, आपको अपने ब्रोकर के जरिए डीमैट अकाउंट खोलना होता है। इसके बाद, आप अपने ट्रेडिंग अकाउंट से स्टॉक एक्सचेंज के जरिए गोल्ड ईटीएफ खरीद सकते हैं। गोल्ड ईटीएफ की एक यूनिट एक ग्राम की होती है। हालांकि, क्वांटम म्यूचुअल फंड आधे ग्राम सोने की भी यूनिट उपलब्ध कराते हैं। डीमैट अकाउंट में ऑर्डर लगाने के दो दिन बाद गोल्ड ईटीएफ आपके अकाउंट में डिपॉजिट हो जाते हैं। आप इसे ट्रेडिंग अकाउंट के जरिए बेच भी सकते हैं।
गोल्ड ईटीएफ को पैसिव या सेफ इन्वेस्टमेंट के तौर पर देखा जाता है। इसका मकसद स्पॉट बाजार में फिजिकल गोल्ड से मिलने वाले रिटर्न के समान रिटर्न देना होता है। गोल्ड ईटीएफ आपको एग्जिट लोड और व्यय अनुपात जैसे अलग से शुल्क का भुगतान किए बिना सोने में निवेश करने की अनुमति देता है।
इसलिए, अक्षय तृतीया पर सोने में निवेश करने का एक तरीका गोल्ड ईटीएफ (एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड) के जरिए है। गोल्ड ईटीएफ, म्यूचुअल फंड हैं, जो भौतिक सोने की कीमत को ट्रैक करते हैं।
इसे भी पढ़ें: धनतेरस पर खरीदना है सोना तो ध्यान रखें ये बातें
गोल्ड ईटीएफ में निवेश करने के कई फायदे हैं
- गोल्ड ईटीएफ की कीमत पारदर्शी और एक समान होती है।
- गोल्ड ईटीएफ खरीदने में 0.5 फीसदी या इससे कम की ब्रोकरेज लगती है।
- पोर्टफोलियो मैनेज करने के लिए सालाना 1 फीसदी चार्ज देना पड़ता है।
- सोना इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड डीमैट अकाउंट में होता है, जिसमें सिर्फ सालाना डीमैट चार्ज देना होता है।
- गोल्ड ईटीएफ को बिना किसी परेशानी के तुरंत खरीदा और बेचा जा सकता है।
- गोल्ड ईटीएफ में कम मात्रा में भी सोना खरीदा जा सकता है।
- गोल्ड ईटीएफ यूनिट का मतलब है कि 1 ग्राम सोना।
- गोल्ड ईटीएफ में इन्वेस्टमेंट के साथ स्टॉक में इन्वेस्टमेंट की फ्लेक्सिबिलिटी मिलती है।

इसे भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2023: इस साल सोना खरीदने से पहले ध्यान रखें यह बातें
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने से जुड़ी कुछ और बातें
- अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी के साथ कुबेर भगवान की पूजा की जाती है, क्योंकि अक्षय तृतीया के दिन ही कुबेर भगवान को खजाना मिला था।
- इस दिन कोई भी नया या मांगलिक कार्य करना बहुत शुभ माना गया है।
- इस दिन किए जाने वाले पुण्य कर्म और दान करता को दोगुना फल प्राप्त होता है।
- अगर आप सोना चांदी नहीं खरीद पा रहे हैं तो मिट्टी का पात्र जैसे घड़ा, दीपक आदि चीजों को इस दिन घर लाना शुभ माना जाता है।
- ऐसी मान्यता है कि इस दिन सोना घर पर लाने से सोने के रूप में माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु का आपके घर पर हमेशा के लिए निवास करने लगते है।
- जानकारों के मुताबिक सोना ऐसी धातु है जिस पर महंगाई की मार नहीं पड़ती।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों