Akshaya Tritiya Wishes AndQuotesin Hindi:सनातन काल से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को समर्पित अक्षय तृतीय हिन्दू धर्म में बेहद ही पावन त्यौहार माना जाता है। प्राचीन काल से इस शुब दिन पर सोना, चांदी, बर्तन, गाड़ी आदि खरीदना बेहद ही शुभ कार्य माना जाता है।
इस साल देश भर में आज यानी 22 अप्रैल को अक्षय तृतीय का त्यौहार मनाया जाएगा। इस ख़ुशी के मौके पर कई लोग अपनों को खूबसूरत मैसेज के माध्यम से बधाई देते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस शुभ दिन की बधाई मैसेज के माध्यम से देना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं, जिन्हें आप भेज सकते हैं। आइए देखते हैं।
1. दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार
ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्योहार !
Happy Akshaya Tritiya !
2. अक्षय तृतीया पर सोने जैसी हो चमक आपकी
मां लक्ष्मी की कृपा से चारों ओर तरक्की हो आपकी
इस पावन दिन पर सभी कष्ट मिट जाएं आपके
धन-वैभव की देवी घर आएं आपके!
अक्षय तृतीया की बधाई !
3. आपके घर धन की बारिश हो
हमेशा मां लक्ष्मी का वास हो
हर तरह के संकटों का नाश हो
उन्नति का आपके सिर पर ताज हो
हमेशा आपके घर में सुख-शांति
और सौभाग्य का वास हो !
आपको अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं !
4. सोने का रथ, चांदी की पालकी
बैठकर जिसमें लक्ष्मी मां है आई
देने आपके परिवार को खुशियां !
अक्षय तृतीया की बधाई !
इसे भी पढ़ें:Akshaya Tritiya: भारत के अलग-अलग हिस्सों में ऐसे मनाया जाता है अक्षय तृतीया
5. हर काम पूरा हो
कोई सपना ना अधूरा हो
धन-धान्य और प्रेम से भरा हो जीवन
घर में हो लक्ष्मी का आगमन !
Happy Akshaya Tritiya !
6. कामयाबी कदम चूमती रहे
खुशियां आस पास घूमती रहे
धन की हो भरमार, मिले अपनों का प्यार
ऐसा हो आपके लिए अक्षय तृतीया का त्यौहार !
आपको अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं !
7. दिल का दरवाजा खोल दो,
जो मन में है बोल दो,
अक्षय तृतीया की खुशियों में
प्रेम का शहद घोल दो !
Happy Akshaya Tritiya !
8. आज के दिन धन-संपदा का क्षय न हो
अपनों में बढ़े प्यार, खुशियां आपके घर में हों !
अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई !
इसे भी पढ़ें:Akshaya Tritiya 2023: इस दिन क्यों की जाती है लक्ष्मी जी और कुबेर की पूजा
9. अक्षय तृतीया आई है
संग खुशियां लाई है
सुख समृद्धि पाई है
प्रेम की बहार छाई है !
अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई हो !
10. घनर घनर बरसे जैसे घटा
वैसे ही हो धन की वर्षा
मंगलमय हो यह त्यौहार
भेंट में आये उपहार ही उपहार
अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई !
Happy Akshaya Tritiya !
11. दिल से दिल मिलाते रहिए
हमारे घर आते-जाते रहिए
अक्षय तृतीया का मौका है पावन
खुशियों के गीत गाते रहिए !
अक्षय तृतीया 2023 की हार्दिक बधाई !
12. अक्षय तृतीया के इस शुभ दिन पर
भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की दिव्य कृपा
आपके लिए धन, समृद्धि और खुशी लाए !
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं !
13. हर काम पूरा हो,
कोई सपना न अधूरा हो,
धन-धान्य और प्रेम से भरा हो जीवन,
घर में हो लक्ष्मी का आगमन !
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं !
14. घनर घनर बरसे जैसे घटा,
वैसे ही हो धन की वर्षा,
मंगलमय हो यह त्योहार,
भेंट में आये उपहार ही उपहार
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं !
15. मां लक्ष्मी अपने कुमकुम लगे कदमों से आपके घर आएं
आपको और आपके परिवार को अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं
Happy Akshaya Tritiya 2023 !
16. लक्ष्मी जी कृपा
आपके समस्त परिवार पर बनी रहे,
अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाइयां !
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।