herzindagi
tips to save money while studying abroad

विदेश में रहकर कर रही हैं पढ़ाई तो इन 3 हैक्स से बचाएं पैसे

विदेश में रहकर स्टूडेंट्स को पढ़ाई करने के साथ फाइनेंशियल प्लानिंग भी करनी होती है। स्टूडेंट्स को अपना खर्च उठाने के साथ बैंक अकाउंट और स्कॉलरशिप आदि की भी पूरी जानकारी रखनी होती है। 
Editorial
Updated:- 2023-08-02, 04:00 IST

जब भारतीय छात्र पढ़ाई करने के लिए विदेश जाते हैं तो एक समस्या ज्यादातर छात्रों को फेस करनी पड़ती है और वह फाइनेंस से जुड़ी समस्या। इसमें बैंक खाता खोलने से लेकर स्कॉलरशिप तक कई चीजों को ध्यान में रखना होता है। चलिए हम आपको बताते हैं कि आप कैसे विदेश में रहकर पढ़ाई पूरी करने के साथ-साथ पैसे के खर्च को कम कर सकती हैं। 

घर का खर्च विदेश में कैसे कम करें? 

आप अगर अकेले रूम या फिर फ्लैट लेकर रहेंगी तो इसमें आपको हर माह बहुत अधिक खर्च उठाना पड़ेगा। इसलिए बेहतर होगा कि आप पैसे बचाने के लिए शेयरिंग में रूम या फिर फ्लैट लीजिए।(कैसे खोल सकती हैं आप भारत में नॉन रेजिडेंट एक्सटर्नल अकाउंट)

इसके अलावा आप कॉलेज जाने के लिए अगर कोई वाहन किराए पर लेती हैं तो इससे आपको हर माह उस वाहन का खर्च उठाना पड़ेगा इससे बेहतर होगा कि आप मेगाबस जैसा विकल्प चुनें या फिर पब्लिक ट्रांसपोर्ट का यूज करें। 

इसे भी पढ़ें- जानिए आखिर क्या होता है नॉन रेजिडेंट एक्सटर्नल अकाउंट  

कॉलिंग के खर्च को विदेश में कैसे कम करें? 

hacks to save money while studying abroad

फाइनेंस एक्सपर्ट रिया उप्रेती के अनुसार, विदेश में पढ़ाई के दौरान आपको स्थानीय के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय कॉल भी करनी पड़ती है और अगर आप फोन बिल पर ध्यान नहीं देंगे तो कुछ ही समय में बिल का बिल आसमान छूना तय है। आप व्हाट्सएप, गूगल डुओ, स्काइप आदि जैसे एप्लिकेशन का उपयोग कर सकते हैं, जो मुफ्त ऑनलाइन कॉलिंग की सुविधा देते हैं।

इसके अलावा आप विभिन्न स्थानों पर उपलब्ध मुफ्त वाई-फाई सुविधा का उपयोग कर सकती हैं। विदेश में कैफे, रेस्टोरेंट में आपको फ्री वाई-फाई की सुविधा भी मिलती है। यहां पर आप GoogleFi, Rebtel आदि जैसी सेवाओं का उपयोग कर सकती हैं। 

इसे ज़रूर पढ़ें-इन 5 हैक्स की मदद से अमेरिका में बचाएं पैसे

अंतर्राष्ट्रीय आईडी कार्ड से मिलेगा आपको विदेश में डिस्काउंट

अंतर्राष्ट्रीय छात्र पहचान पत्र (या आईएसआईसी) एकमात्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त छात्र आईडी कार्ड होता है। फुल टाइम कॉलेज जाने वाला छात्र आईएसआईसी कार्ड की मदद से दुनिया भर में 150,000 से अधिक छूट और डिस्काउंट पा सकते हैं। 

यह विडियो भी देखें

इन तरीकों से आप विदेश में रहकर कर अपना खर्च कम कर सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

 

 

image credit - freepik 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।