herzindagi
india top 3 places to visit in december under rs 10000 only

दिसंबर में 10 हजार रुपये के बजट में घूम आएं ये 3 जगहें, यहां होटल और घूमने का खर्च भी है सस्ता

आप कहीं भी घूमने का प्लान कर रही हैं, लेकिन आपको अपने बजट का ध्यान रखना जरूरी है। आप फिजूल खर्च न करें, केवल उन्हीं जगहों पर पैसे खर्च करें, जहां जरूरी है।
Editorial
Updated:- 2025-11-22, 12:30 IST

आज के समय में लोगों के पास खुद को समय देने के लिए वक्त नहीं होता। काम का प्रेशर इतना ज्यादा होता है कि वह खुद को सुकून देने के लिए, शहर से बाहर कहीं घूमने का प्लान करते हैं। अब घूमना-फिरना सिर्फ शौक नहीं, बल्कि जिदगी की भागदौड़ में अपने आप को फिर से तरोताजा करने का तरीका बनता जा रहा है। हालांकि, हर किसी के पास इतना पैसा नहीं है कि वह हर महीने कहीं ट्रिप प्लान कर सके। इसलिए, कई लोग पहले पैसे इकट्ठे करते हैं और उसके बाद कहीं घूमने का प्लान करते हैं। बजट में घूमने वाले लोगों के लिए 10000 रुपये भी बहुत ज्यादा होते हैं। इसलिए, ऐसे लोगों के लिए हम कुछ ट्रैवल लिस्ट लेकर आए हैं। अगर आप इन जगहों पर जाने का प्लान करती हैं, तो आसानी से बजट में घूम आएंगी।

कसोल (हिमाचल प्रदेश)

  • कैसे पहुंचे- दिल्ली से भुंतर फिर कसोल की बस लें।
  • क्यों खास है?- सर्दियों में बर्फीली घाटियां और सुकून वाली जगहें ढूंढ रहे लोगों के लिए बेस्ट जगह। कपल्स, फ्रेंड्स फैमिली सभी के लिए अच्छी है। भीड़ भी ज्यादा नहीं होती।
  • जरूरी जानकारी- रात में बस लें ताकि होटल का एक दिन का किराया बचे। गेस्ट हाउस या होमस्टे में रात गुजार सकती हैं। लोकल ढाबों और स्टॉल से खाना खाएं, यह आपको सस्ता पड़ेगा। निकलने से पहले ट्रिप से पहले पावर बैंक, वॉटर बॉटल और स्नैक्स साथ रखें ताकि बार-बार खर्च न हो।

इसे भी पढ़ें- जान जोखिम में डालना बहादुरी नहीं; ट्रैवल इन्फ्लुएंसर हैं तो कैमरे से पहले अपनी सेफ्टी के लिए याद रखें ये 5 गोल्डन रूल्स

india top 3 places to visit in december under rs 10000 only1

नैनीताल (उत्तराखंड)

  • कैसे पहुंचे- दिल्ली से हल्द्वानी या काठगोदाम तक बस लें, इसके बाद नैनीताल जाएं।
  • कपल्स के लिए परफेक्ट लोकेशन माना जाता है नैनीताल, लेकिन अगर बजट का ध्यान नहीं रखेंगी, तो खर्च ज्यादा हो सकता है।
  • खासियत- ठंडा मौसम, झीले, पहाड़, हरा-भरा साफ वातावरण और शांती इस जगह की खासियत है।
  • जरूरी जानकारी- बस से जाना आपको सस्ता पड़ेगा। पहले
  • जरूरी जानकारी- नाइट बस लें ताकि एक दिन का होटल किराया बचे। नैनी झील में बोटिंग कर सकती हैं, लेकिन कोशिश करें कि आप एक्टिविटी पर ज्यादा खर्च न करें। आप नजारे का और वातावरण का आनंद उठाएं, क्योंकि अलग-अलग एक्टिविटी करने पर खर्च ज्यादा हो सकता है।

इसे भी पढे़ं- ट्रैवल इन्फ्लुएंसर सिमर की अकेले शिंकुला पास जर्नी कैसी रही? मनाली से आप भी प्लान कर सकती हैं एडवेंचर रोड ट्रिप

india top 3 places to visit in december under rs 10000 only nainital

ऋषिकेश (उत्तराखंड)

  • कैसे पहुंचे- आप दिल्ली से सीधा ऋषिकेश के लिए बस ले सकती हैं।
  • 10 हजार के बजट में घूमने के लिए ऋषिकेश भी बेस्ट है, लेकिन ध्यान रखें कि यहां भीड़ ज्यादा होती है। यहां आपको होटल सस्ते मिल जाते हैं। आपक 800 से 900 रुपये एक रात के लिए दे पाएंगी। 2 लोग अगर सस्ते में कहीं घूमकर आना चाहते है, तो उन्हें यह जगह पसंद आएगी।
  • खासियत- यहां के घाट, आरती और शाम को सुकून के लिए गंगा किनारे आराम, यह ऋषिकेश में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।

india top 3 places to visit in december under rs 10000 onlyss

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
IMAGE CREDIT- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
दिसंबर में भारत में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह कौन-सी है?
दिसंबर में शिमला, मनाली, औली, जयपुर, उदयपुर, गोवा और अंडमान सबसे बेहतरीन डेस्टिनेशन माने जाते हैं।
दिसंबर में बर्फबारी कहां देखने को मिल सकती है?
बर्फबारी के लिए आप औली, मनाली, शिमला, गुलमर्ग, सोनमर्ग, और सिक्किम का नाथू ला जा सकते हैं।
अगर बजट कम हो, तो दिसंबर में कहां जाएं?
कम बजट वाले ट्रिप के लिए ऋषिकेश, हरिद्वार, मैक्लोडगंज, जयपुर, पुष्कर, और वृंदावन अच्छी जगहें हैं।
क्या दिसंबर में समुद्री जगहें घूमनी चाहिए?
बिल्कुल, गोवा, लक्षद्वीप, अंडमान, गोकर्ण और पांडिचेरी दिसंबर में मौसम के कारण और भी खूबसूरत लगते हैं।
दिसंबर में कपल्स के लिए रोमांटिक जगहें कौन-सी हैं?
कपल्स के लिए औली, उदयपुर, कन्नूर (केरल), गोवा, शिलांग और कूर्ग शानदार विकल्प हैं।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।