herzindagi
image

बैंक अकाउंट में दूसरा मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें? यहां जानें अपडेट करने का आसान तरीका

How to Update Mobile Number Bank Account: डिजिटल युग में बैंक अकाउंट के साथ सही मोबाइल नंबर का लिंक होना बेहद जरूरी है। अगर आपका नंबर बैंक से जुड़ा नहीं है, तो न केवल ऑनलाइन लेन-देन में बल्कि नोटिफिकेशन में दिक्कत होती है। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे है कि घर बैठे या अपनी होम ब्रांच जाकर आसानी से यह काम कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-23, 15:59 IST

How to Add Mobile Number Bank Account: आज के डिजिटल युग में बैंक अकाउंट के साथ सही मोबाइल नंबर का लिंक होना बेहद जरूरी है। अगर आपका नंबर बैंक से जुड़ा नहीं है, तो न केवल ऑनलाइन लेन-देन में बल्कि नोटिफिकेशन में दिक्कत होती है। बता दें कि बैंक से लिंक मोबाइल नंबर केवल बैंक अपडेट पाने का जरिया नहीं है, बल्कि यह आपकी सिक्योरिटी का भी जरिया है। फिर चाहे वह ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए आने वाला ओटीपी हो या नेट बैंकिंग लॉगिन, मोबाइल नंबर के बिना बैंकिंग सेवाएं अधूरी हैं। अक्सर लोग अपना पुराना नंबर बंद होने या सिम खो जाने के कारण नया नंबर लिंक करना चाहते हैं, लेकिन कई बार समय न मिल पाने या लंबी लाइन में लगने के डर से आज-कल के लिए इस काम को टालते रहते हैं।

अगर आप भी मोबाइल नंबर बंद हो गया है और नया या दूसरा नंबर अपडेट करना चाहते हैं, तो इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे है कि घर बैठे या अपनी होम ब्रांच जाकर आसानी से यह काम कर सकती हैं। नीचे देखें पूरा प्रोसेस-

बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर अपडेट न करने से क्या होगा?

how to update mobile number from bank account

पहला सवाल कि अगर बैंक से मोबाइल नंबर अपडेट न किया जाए, तो क्या होगा। अगर आपने अभी तक मोबाइल नंबर को अपडेट नहीं कराया है और इसे इग्नोर करती हैं, तो बता दें कि यह सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है।

यदि आपका नंबर अपडेट नहीं है, तो आपके खाते से होने वाले किसी भी अनधिकृत लेनदेन का रियल-टाइम अलर्ट या ओटीपी आपको नहीं मिलेगा, जिससे धोखाधड़ी की संभावना बढ़ जाती है।

इसे भी पढ़ें- बैंक में खाता नहीं फिर भी बच्चे कर सकेंगे यूपीआई पेमेंट, जानें क्या है यह नई सुविधा और कैसे करती है काम?

मोबाइल नंबर अपडेट कराने के क्या है तरीके?

बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर चेंज या लिंक कराने के तीन तरीके हैं। अगर आप किसी दिक्कत या ताम-झाम में नहीं फंसना चाहती हैं, तो आप मोबाइल नंबर बदलने के लिए फिजिकल वेरिफिकेशन या पुराने नंबर पर ओटीपी की मांग करते हैं। नीचे देखें-

एटीएम की मदद से करें नंबर अपडेट

Update mobile number using ATM

अगर आपके पास अपने बैंक का डेबिट कार्ड है, तो आप नजदीकी एटीएम पर जाकर नंबर अपडेट कर सकते हैं।

  • इसके लिए अपना कार्ड स्वाइप करें और पिन डालें। वहां आपको स्क्रीन पर Registrations या Personal Details का ऑप्शन दिखेगा।
  • उस पर क्लिक करने के बाद Mobile Number Registration को सिलेक्ट करें।
  • इसके बाद आपको यहां Change Mobile Number का विकल्प मिलेगा।
  • अब अपना नया नंबर दर्ज करें और उसे कन्फर्म करें। इसके बाद आपके नए नंबर पर एक रेफरेंस नंबर या ओटीपी आएगा, जिसे आपको बैंक के बताए गए फॉर्मेट में SMS करना पड़ सकता है।

नेट बैंकिंग की मदद से करें मोबाइल नंबर लिंक

  • यदि आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं, तो आप इसकी मदद से भी अपना नंबर लिंक कर सकती हैं।
  • इसके लिए अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से बैंक की वेबसाइट पर लॉगिन करें। इसके बाद Profile या Security Settings वाले सेक्शन में जाएं।
  • अब वहां Update Mobile Number के विकल्प पर क्लिक करें।
  • सुरक्षा के लिए बैंक आपसे प्रोफाइल पासवर्ड या ट्रांजेक्शन पिन मांग सकता है।
  • नया नंबर डालने के बाद ओटीपी के जरिए वेरिफिकेशन करें या फिर ई-केवाईसी के माध्यम से प्रोसेस पूरा होगा।
  • प्रोसेस कंप्लीट होने के 24 से 48 घंटों में आपका नंबर अपडेट हो जाता है।

बैंक ब्रांच जाकर करवाएं नंबर अपडेट

Net banking mobile number change process

  • अगर आप टेक्नोलॉजी के साथ सहज नहीं हैं, तो आप होम ब्रांच में जाकर फॉर्म भरें।
  • इसके बाद फॉर्म में अपना पुराना और नया मोबाइल नंबर लिखें।
  • इसके साथ आपको अपनी पासबुक की फोटोकॉपी और आधार कार्ड या पैन कार्ड सबमिट करें।
  • फिर बैंक कर्मचारी आपके साइन का मिलान करेंगे और कुछ ही समय में आपका नया नंबर सिस्टम में अपडेट कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- बैंक अकाउंट बंद करने का सही नियम क्या है? जानें क्लोजर चार्ज से बचने और टैक्स पेनल्टी से सुरक्षित रहने का पूरा प्रोसेस

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- freepik




यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।