
How to Add Mobile Number Bank Account: आज के डिजिटल युग में बैंक अकाउंट के साथ सही मोबाइल नंबर का लिंक होना बेहद जरूरी है। अगर आपका नंबर बैंक से जुड़ा नहीं है, तो न केवल ऑनलाइन लेन-देन में बल्कि नोटिफिकेशन में दिक्कत होती है। बता दें कि बैंक से लिंक मोबाइल नंबर केवल बैंक अपडेट पाने का जरिया नहीं है, बल्कि यह आपकी सिक्योरिटी का भी जरिया है। फिर चाहे वह ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए आने वाला ओटीपी हो या नेट बैंकिंग लॉगिन, मोबाइल नंबर के बिना बैंकिंग सेवाएं अधूरी हैं। अक्सर लोग अपना पुराना नंबर बंद होने या सिम खो जाने के कारण नया नंबर लिंक करना चाहते हैं, लेकिन कई बार समय न मिल पाने या लंबी लाइन में लगने के डर से आज-कल के लिए इस काम को टालते रहते हैं।
अगर आप भी मोबाइल नंबर बंद हो गया है और नया या दूसरा नंबर अपडेट करना चाहते हैं, तो इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे है कि घर बैठे या अपनी होम ब्रांच जाकर आसानी से यह काम कर सकती हैं। नीचे देखें पूरा प्रोसेस-

पहला सवाल कि अगर बैंक से मोबाइल नंबर अपडेट न किया जाए, तो क्या होगा। अगर आपने अभी तक मोबाइल नंबर को अपडेट नहीं कराया है और इसे इग्नोर करती हैं, तो बता दें कि यह सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है।
यदि आपका नंबर अपडेट नहीं है, तो आपके खाते से होने वाले किसी भी अनधिकृत लेनदेन का रियल-टाइम अलर्ट या ओटीपी आपको नहीं मिलेगा, जिससे धोखाधड़ी की संभावना बढ़ जाती है।
इसे भी पढ़ें- बैंक में खाता नहीं फिर भी बच्चे कर सकेंगे यूपीआई पेमेंट, जानें क्या है यह नई सुविधा और कैसे करती है काम?
बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर चेंज या लिंक कराने के तीन तरीके हैं। अगर आप किसी दिक्कत या ताम-झाम में नहीं फंसना चाहती हैं, तो आप मोबाइल नंबर बदलने के लिए फिजिकल वेरिफिकेशन या पुराने नंबर पर ओटीपी की मांग करते हैं। नीचे देखें-

अगर आपके पास अपने बैंक का डेबिट कार्ड है, तो आप नजदीकी एटीएम पर जाकर नंबर अपडेट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- बैंक अकाउंट बंद करने का सही नियम क्या है? जानें क्लोजर चार्ज से बचने और टैक्स पेनल्टी से सुरक्षित रहने का पूरा प्रोसेस
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।