herzindagi
how to plan a budget friendly vaishno devi trip from delhi under rs 5000

नवंबर में बनाएं दिल्ली से 5000 के अंदर वैष्णो देवी के दर्शन का प्लान, बचाने हैं पैसे तो इन बातों का रखें ध्यान

वैष्णो देवी यात्रा के लिए कई टूर पैकेज भी भारतीय रेलवे की तरफ से लाइव किए जाते हैं। इन पैकेज की खासियत यह है कि आपकी पूरा यात्रा का ख्याल रेलवे की तरफ से रखा जाता है, लेकिन इसमें पैकेज फीस थोड़ी ज्यादा होती है।
Editorial
Updated:- 2025-11-11, 18:24 IST

अगर आप बजट में ट्रिप प्लान करना चाहती हैं, तो आपको ग्रुप में ट्रैवल करना चाहिए। इससे रूम और खाने का खर्च शेयर हो जाता है, लेकिन अगर आप अकेले भी सफर कर रही हैं, तो भी कोई दिक्कत नहीं है। आप धर्मशाला या हॉस्टल में रात गुजार सकती हैं। यहां आपको एक रात के लिए लगभग 400 से 500 रुपये ही खर्च करने होंगे। ऐसे में अगर आप 5 हजार में यात्रा प्लान कर रही हैं, तो 2 दिन का ट्रिप आसानी से पूरा कर लेंगी।

ट्रेन,बस या कैब

पहली बार यात्रा करने वाले लोगों के लिए जरूरी है कि वह यात्रा के सही साधन का चयन करें। कई लोग आखिरी वक्त पर प्राइवेट बस से सफर का प्लान करते हैं, जिससे खर्च ज्यादा आता है। अगर कैब से भी सफर करेंगी, तो आपका 2 दिन का खर्च 5 हजार से भी ज्यादा हो जाएगा, इसलिए बेहतर है कि आप ट्रेन से यात्रा का प्लान करें।   

how to plan a budget friendly vaishno devi trip from delhi under rs 50001

होटल रूम लेने में नहीं रखते ध्यान

कई यात्री मंदिर के पास महंगे होटल ले लेते हैं, जो उनकी ट्रिप को महंगा बना देता है। अगर आप बजट में ट्रिप प्लान कर रही हैं, तो धर्मशाला में रुकें। यहां सुविधाएं अच्छी होती है और बजट में आप रात भी गुजार लेती हैं।

  • कटरा में बहुत से धर्मशालाएं है, जो एक रात के लिए 400 से 500 रुपये लेते हैं।

इसे भी पढ़ें- Vaishno Devi Travel Advisory: वैष्णो देवी के दर्शन करने का प्लान बना रही हैं तो अलर्ट हो जाएं, प्रशासन ने यात्रा के लिए तय किया समय

खाने-पीने पर फिजूल खर्च न करें

अक्सर लोग यात्रा के दौरान बहुत ज्यादा खर्च करते हैं। खाने-पीने की चीजों पर बहुत पैसे वेस्ट करते हैं। अगर आप एक बार अच्छे से खाना खाएंगी, तो आपको बार-बार कुछ खाने का मन नहीं होगा। आपको चढ़ाई करनी है, इसलिए आप हेल्दी खाना खाएं, पैकेज फूड पर पैसे खर्च ज्यादा न करें। रेस्तरां में खाना महंगा पड़ता है, इसलिए आप ढाबे या स्टॉल पर खा सकती हैं।

how to plan a budget friendly vaishno devi trip from delhi under rs 5000s

घोड़ा या पालकी किराए पर लेने पर

जब आप दूसरे लोगों को देखती हैं, तो आपका भी मन घोड़ा या पालकी से यात्रा का मन हो जाता है। हालांकि, अगर आप आराम करते हुए चढ़ाई करती हैं, तो आपको पालकी लेने की जरूरत नहीं होगी। पालकी पर आपको 1500 से 2000 रुपये देने होते हैं, इसलिए बेहतर होगा कि आप पैदल ही चढाई करें।

इसे भी पढ़ें- गाजियाबाद से वैष्णो देवी जाने के लिए बस-ट्रेन या फ्लाइट में से क्या है बेस्ट? बजट में सफर करना है तो जान लें

प्रसाद और पूजा सामग्री

सबसे ज्यादा आपको प्रसाद और पूजा सामग्री खरीदते हुए करना चाहिए। यहां लगे स्टॉल्स प्रसाद और पूजा सामग्री के लिए बहुत ज्यादा पैसे मांगते हैं। आप उन्हीं चीजों पर पैसे लगाएं, जो आपको जरूरी लग रहे हैं। बिना वजह पैसे खर्च न करें। इससे आप खर्च बचा सकती हैं। अनावश्यक शॉपिंग करने से आपको बचना चाहिए।

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।