herzindagi
image

कपड़ों की अलमारी नहीं रहेगी बिखरी-बिखरी, इन हैक्स की मदद से करें इसे आर्गेनाइज

अगर आपकी कपड़ों की अलमारी अक्सर बिखरी-बिखरी रहती है और आप उसे बेहद आसान तरीके से आर्गेनाइज करना चाहती हैं तो ऐसे में कुछ आसान हैक्स की मदद लें।
Editorial
Updated:- 2025-03-23, 14:00 IST

हम सभी अपने घर में कपड़ों को आर्गेनाइज करने के लिए अलमारी का सहारा लेते हैं। लेकिन अलमारी को आर्गेनाइज करना भी एक टास्क है। आपने कभी ना कभी यह देखा होगा कि जब आप अपनी अलमारी को खोलते हैं तो कपड़ों का ढेर नीचे गिर जाता है या फिर अलमारी में कपड़े इधर-उधर बिखरे हुए होते हैं। ऐसे में आपको जिन कपड़ों को पहनने का मन होता है, वह आपको मिलती ही नहीं है। और आप अपना काफी सारा समय अपनी फेवरिट कुर्ती या जींस को ढूंढने में खर्च कर देते हैं।

हम सभी के साथ यह कभी ना कभी हुआ ही है। इस परेशानी से बचने का एकमात्र उपाय यह है कि आप अपनी अलमारी को सही तरह से आर्गेनाइज करके रखें। इसके लिए कुछ आसान लेकिन असामान्य तरीकों को अपनाया जा सकता है। ये तरीके सुनने में अजीब लग सकते हैं, लेकिन इससे वार्डरोब में स्पेस को बचाने से लेकर उसे आर्गेनाइज करना काफी आसान हो जाता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपनी बिखरी हुई अलमारी को आसानी से आर्गेनाइज कर सकती हैं-

कपड़ों को फाइल फोल्ड करें

Clothes (2)

अमूमन अलमारी में हम कपड़ों को एक-दूसरे के ऊपर रखते हैं, लेकिन इससे कपड़ों के बिखरने का डर ज्यादा होता है। लेकिन इसकी जगह आप उन्हें इस तरह फोल्ड करें कि वे दराज में रखी फाइलों की तरह सीधे खड़े हो जाएं। जब आप उन्हें इस तरह रखते हैं, तो आप एक बार अपने सारे आइटम को आसानी से अरेंज कर पाते हैं। साथ ही साथ, इससे जगह भी बचती है और सारे कपड़े बिखरते नहीं है। आप टी-शर्ट से लेकर लेगिंग, पजामा, जींस और तौलिए आदि को इस तरह रख सकती हैं।

पीवीसी पाइप को बनाएं मिनी आर्गेनाइज़र

आपको शायद पता ना हो, लेकिन अपने कपड़ों को आर्गेनाइज करने के लिए आप पीवीसी पाइप की मदद ले सकती हैं। यह एक मिनी आर्गेनाइज़र के रूप में आपके काम आ सकता है, क्योंकि यह छोटे कपड़ों को अलग करता है ताकि वे आपस में न मिलें। इसके लिए आप पीवीसी पाइप को 4-6 इंच के हिस्सों में काटें। अब उन्हें दराजों के अंदर या अलमारियों पर सीधा रखें। आप मोजे से लेकर टाई या इनरवियर को रोल करके पाइप सेक्शन के अंदर रख सकती हैं।

मैगज़ीन होल्डर का करें इस्तेमाल

Clothes ideas

अगर आप अपनी अलमारी में कपड़ों के साथ-साथ क्लच और पर्स भी रखना चाहते हैं तो ऐसे में मैगजीन होल्डर का इस्तेमाल किया जा सकता है। बस आप मैगज़ीन होल्डर को शेल्फ़ पर बग़ल में रखें और छोटे पर्स, वॉलेट या क्लच को स्लाइड करें। यह उन्हें सीधा रखता है और उन्हें किसी भी तरह के डैमेज से बचाता है।

इसे भी पढ़ें: कपड़ों से रंगों के दाग हटाने के लिए अभी से बनाकर रख लें यह खास पेस्ट, साफ करने में नहीं होगी परेशानी

शॉवर हुक्स की लें मदद

Clothes tips

अपनी अलमारी को आर्गेनाइज करने और स्कार्फ़, जींस व बेल्ट को रखने के लिए शॉवर हुक की मदद लें। इसके लिए आप शॉवर कर्टेन हुक लें और उन्हें मज़बूत हैंगर या क्लोसेट रॉड से जोड़ें। अब आप स्कार्फ़, बेल्ट या जींस को हुक में लूप करें। यह ना केवल अलमारी में जगह बचाता है, बल्कि आपको ढेर में से खोजने के बजाय एक बार में सब कुछ देखने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें: वाशिंग मशीन में पतले कपड़े धुलने के बाद न दिखने लगते हैं सफेद-सफेद रेशे, आजमाएं यह ट्रिक

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।