herzindagi
Best remove holi colour stains from white clothes with this homemade

कपड़ों से रंगों के दाग हटाने के लिए अभी से बनाकर रख लें यह खास पेस्ट, साफ करने में नहीं होगी परेशानी

होली के रंगों से कपड़ों पर दाग लगना आम समस्या है। लेकिन अगर कुछ देर बाद इन स्टेन को हटाया जाए, तो काफी मुश्किल भरा काम लगता है। लेकिन अगर आप पहले से स्टेन रिमूवर पेस्ट तैयार करके रखते हैं, तो होली के बाद इन दागों को आसानी से हटाया जा सकता है। चलिए जानते हैं इसे बनाने का तरीका-
Editorial
Updated:- 2025-03-10, 08:00 IST

होली खेलते वक्त कपड़ों पर रंगों का लगना आम बात है। ऐसे में अधिकतर लोग होली वाले दिन पुराने या रिटायर कपड़ों को पहनना पसंद करते हैं। लेकिन अगर ये रंग किसी नए या जरूर कपड़े पर लग जाए, तो इन्हें निकालने में एड़ी चोटी का जोर लगना पड़ जाता है। अगर कपड़ा सफेद या हल्के रंग का है, तो रंग का दाग उन्हें हमेशा के लिए खराब कर देता है। इतना हीं नहीं बल्कि कई बार तो रंग के दाग को साफ करने में 2-4 घंटे कब बीत जाते हैं, पता नहीं चलता है। हालांकि, अगर आप इन झंझटों या परेशानी से बचना चाहती हैं, तो होली से पहले स्टेन रिमूवर पेस्ट बनाकर रख सकती हैं। इससे होली के केमिकल वाले रंगों से छपे कपड़ों से दाग हटाने में आसानी हो सकती है। इस लेख में आज हम आपको इस पेस्ट को बनाने का तरीका बताने जा रही हूं।

होली के रंगों के दाग हटाने के लिए पेस्ट 

सामग्री

  • 2 चमच बेकिंग सोडा
  • 1 चमच नमक
  • 1 चमच मुलायम शैम्पू (या डिटर्जेंट)
  • 2-3 चमच नींबू का रस 
  • थोड़ा पानी (पेस्ट बनाने के लिए)

पेस्ट बनाने का तरीका

holi color stain removal

  • कलर स्टेन रिमूवर पेस्ट बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में बेकिंग सोडा, नमक, शैम्पू और नींबू का रस डालें।
  • अब इन सभी सामग्री को अच्छे से मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें।
  • इसके बाद पेस्ट में थोड़ा पानी डालकर इसे पेस्ट के जैसा गाढ़ा बना लें, ताकि यह आसानी से कपड़े पर लगाया जा सके।
  • अब तैयार पेस्ट को किसी एयर-टाइट कंटेनर में भरकर रख लें,जिससे होली के बाद इसे तुरंत इस्तेमाल किया जा सके।

इसे भी पढ़ें- सफेद जूते पर लग गया है होली का रंग, इन ट्रिक्स की मदद से करें साफ

बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट पेस्ट

सामग्री

  • 2 चम्मच बेकिंग सोडा
  • 1 चम्मच नमक
  • 1 चम्मच डिटर्जेंट पाउडर
  • 2-3 चम्मच नींबू का रस

विधि

  • एक कटोरी में बेकिंग सोडा, नमक और डिटर्जेंट पाउडर डालें।
  • नींबू का रस डालें (यह दाग को हल्का करने में मदद करेगा)।
  • थोड़ा पानी डालकर इसे गाढ़ा पेस्ट बना लें।
  • इस पेस्ट को किसी एयर-टाइट कंटेनर में भरकर रख लें।

विनेगर और बेकिंग सोडा पेस्ट

सामग्री

  • 2 चम्मच बेकिंग सोडा
  • 1 चम्मच सिरका (विनेगर)
  • 1 चम्मच पानी

विधि

homemade holi stain remover

  • एक कटोरी में बेकिंग सोडा और विनेगर डालें। विनेगर के साथ बेकिंग सोडा में झाग बनेगा, इसे अच्छे से मिक्स करें।
  • इस मिश्रण को थोड़े पानी के साथ गाढ़ा पेस्ट बना लें।
  • अब इस पेस्ट को बोतल में भरकर स्टोर कर सकती हैं।

कपड़ों से रंग के दाग हटाने का तरीका

  • जिस कपड़े पर होली का रंग लग गया है, उस जगह पर इस पेस्ट को लगाएं।
  • इसके बाद हल्के हाथों से इसे रगड़ें और 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • फिर साफ पानी से अच्छे से धो लें।
  • यदि दाग गहरा है, तो इस प्रोसेस को दोबारा से करें।

इसे भी पढ़ें- Holi खेलते समय मोबाइल के कवर पर लग गया है रंग? इन आसान तरीकों से करें रिमूव 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।