अपने लिविंग रूम को ठीक से साफ करने के लिए फॉलो करें ये हैक्स  

अगर आपको लिविंग रूम की सफाई करने में बहुत परेशानी होती है, तो हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे टिप्स जिससे आप लिविंग रूम को कम समय में आसानी से साफ कर पाएंगी। 

 
tricks to clean your living room in hindi

घर के हर कमरे को साफ रखना बहुत जरूरी होता है। अक्सर लोग बेडरूम और किचन को तो सही से साफ कर देते हैं, पर लिविंग रूम की सफाई सही तरह से नहीं कर पाते हैं। कई लोग लिविंग रूम तभी साफ करते हैं जब कोई फेस्टिवल आने वाला होता है या फिर जब सफाई करने के लिए उनके पास समय होता है। चलिए हम आपको बताएंगे कि लिविंग रूम की सफाई आप कैसे कम समय में आसानी से कर सकती हैं।

1)फर्श की सफाई

लिविंग रूम के फर्श की सफाई करने के लिए आप वैक्यूम क्लीनर या फिर झाड़ू का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा आप किसी क्लीनर की मदद से भी फर्श को आसानी से साफ कर सकती हैं। अनावश्यक वस्तुओं को भी लिविंग रूम से हटा दें ताकि लिविंग रूम में स्पेस हो जाए। (डोरमैट को साफ करने के टिप्स)

इसके अलावा आपको फर्नीचर की सतह से धूल को हटाने के लिए सूखे कपड़े का प्रयोग करना चाहिए। साथ ही, पंखे की पत्तियों और लैंप शेड्स से भी धूल हटाएं।

2)सोफे को सही से सेट करें

tips to clean your living room

कई लोग लिविंग रूम के सोफे पर कई सारा सामान जैसे चादर, बुक्स आदि रख देते हैं। इससे लिविंग रूम बिखरा हुआ नजर आता है। इस परेशानी को हल करने के लिए आप सोफे पर अधिक कुशन रखने की जगह कम कुशन रखें और अधिक सामान के लिए एक अलग टेबल का उपयोग करें। साथ ही, रूम फ्रेशनर को भी स्प्रे करना ना भूलें।

इसे ज़रूर पढ़ें-शीशे साफ़ करने से टाइल्स चमकाने तक, सफ़ेद सिरके का घर की सफाई में ऐसे करें इस्तेमाल

3)गंदे स्पॉट्स को साफ करें

अक्सर लोग लिविंग रूम में रखा हुआ सोफा, टेबल, अलमारी को तो साफ कर देते हैं पर छोटी-छोटी चीजें जैसे स्विच बोर्ड, पर्दों के लिए इस्तेमाल होने वाला रोड आदि को साफ करना भूल जाते हैं। आपको सफाई करते समय लिविंग रूम के सभी गंदे स्पॉट्स को पहचानना चाहिए और उन्हें साफ करना चाहिए।

इन्हें साफ करने के लिए आप कोई कॉटन का कपड़ा यूज कर सकती हैं या फिर आप किसी डस्टर की मदद से इसे साफ कर सकती हैं। इसके अलावा आपको हर सामान को ऑर्गेनाइज करके रखने की कोशिश करनी चाहिए। इसके लिए आप आर्गनाइजर की मदद ले सकती हैं।

इस तरह से आपके लिविंग रूम की सफाई हो जाएगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP