herzindagi
how to clean rangoli after diwali easily know simple hacks

Diwali के बाद रंगोली हटाने के आसान हैक्स देखे यहां, रंग भी नहीं फैलेगा और फर्श भी साफ रहेगा

रंगोली साफ करने में सबसे ज्यादा परेशानी यह आती है कि रंग नाखूनों में घुस जाता है, जिससे यह कई दिनों तक साफ नहीं होता। अगर रंग पक्का है, तो फर्श पर भी निशान छोड़ देता है।
Editorial
Updated:- 2025-10-17, 16:20 IST

दिवाली का त्यौहार आते ही घर की रौनक अलग हो जाती है, कहीं दीपक, कहीं लाइटें तो कहीं रंगोली, घर का हर एक कोना लोग सजाते हैं। यह त्योहार एक उत्साह की तरह होता है, जो हर वर्ग के लिए खास होता है। दिवाली के मौके पर लोगों को रंगोली बनाना बहुत पसंद होता है। अधिकतर लोग अपने घर के दरवाजों और आंगन में रंगोली बनाना पसंद करते हैं, लेकिन दिवाली बीत जाने के बाद इस रंगोली के रंगों को उठाना लोगों को भारी लगता है। कोई भी रंगोली साफ करने का काम अपने हाथ में नहीं लेता, क्योंकि रंगोली को उठाना लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है। रंगोली शुभ रंग होता है, इसलिए इसे आप झाड़ू या कचरा उठाने वाले सूप से नहीं उठा सकती। ऐसे में रंगों को हाथों से उठाना पड़ता है। अगर आप भी रंग उठाने में परेशानी होती हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको रंगोली आसानी से उठाने के कुछ आसान हैक्स बताएंगे।

दिवाली के बाद कैसे हटाएं रंगोली?

अगर आप चाहती हैं कि फर्श पर दाग न पड़े, तो कपड़ा गीला करके साफ न करें। आपको पहले रंगों को उठाना चाहिए। कई लोग गीले पोछे से रंगों को साफ करते हैं, जिससे रंगों का दाग फर्श पर जम जाता है। ऐसे में फर्श से निशान साफ करना मुश्किल हो जाता है।

इसे भी पढे़ं- Diwali Photo Ideas For Social Media: दिवाली पर फोटो पोस्ट करना चाहती हैं तो यहां से लें आइडिया, अलग-अलग पोज में मिलेंगी तस्वीरें

गत्ते और पेपर की मदद से करें साफ

इसके लिए आपको पहले दोनों हाथों में गत्ता और पेपर पकड़ना है। पेपर की मदद से रंगों को धीरे-धीरे गत्ते पर उठाएं और पॉलिथीन में डालें। इस तरह आप देखेंगी की रंगो को आप आसानी से उठा ले रही हैं। यह रंगों को उठाने का सबसे आसान तरीका है, क्योंकि इससे रंग फैलता नहीं है।

how to clean rangoli after diwali easily know simple hacks

रंगों को सुखे कपड़े से उठाएं

रंगोली को आप सुखे कपड़े से भी उठा सकती हैं। बस ध्यान रखें कि कपड़े से रंगों को उठाते समय इसे फर्श पर रगड़े नहीं। हल्के हाथों से रंगों को उठाएं, इससे न फर्श पर दाग लगेगा और न ही रंग यहां वहां फैलेगा।

इसे भी पढे़ं- Google Gemini से दिवाली पर तैयार करें हर पोज और ड्रेस में यूनिक तस्वीरें, इन Hindi Ai Prompts की मदद से फुलझड़ी और फेयरी लाइट्स के साथ फोटो बना सकती हैं आप

how to clean rangoli after diwali easily know simple hacksasdf

पॉलीथिन का यूज करें

अगर आप चाहती हैं कि आपके हाथों पर रंग न लगे, तो आप पॉलीथीन हाथों में पहन सकती हैं, इससे रंग आपके नाखूनों में नहीं घुसेगा और न ही हाथों पर रंग का निशान लगेगा। अक्सर लोग पॉलीथीन पहनकर हाथों से रंग उठा लेते हैं।

how to clean rangoli after diwali easily know simple hacksasd

जब आपको लगे कि फर्श से सारा रंग आपने उठा लिया है, तो पहले फर्श को सुखे कपड़े से साफ करें। इसके बाद गीले कपड़े से पोछ सकती हैं, फर्श पहले की तरह चमक जाएगा।

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।