मिनटों में चमक उठेगा बाथरूम के बेसिन का गंदा पाइप, अपनाएं ये आसान हैक्स

क्या आपके बाथरूम के वॉशबेसिन का पाइप हर कुछ दिनों में काला और गंदा नजर आने लगता है, तो इसे बार-बार बदलने से अच्छा है कि आप हर कुछ दिनों में इस तरह से इसकी सफाई कर लें। 
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2025-02-15, 16:33 IST
image

आजकल हर किसी के बाथरूम में वॉश बेसिन लगा होता है। रोजाना इसका इस्तेमाल होने के कारण बेसिन तो गंदा होता ही है,इसका पाइप भी गंदा होने लगता है। बाहर से काला और गंदा पाइप बाथरूम की शोभा खराब करता है।अब हर कुछ दिनों पर इसे बदलना मतलब खर्चे का घर, तो क्यों ना आप इसे बिना खर्च किए ही चमका दें। जी हां, थोड़ी मेहनत लगेगी और बेसिन का पाइप एकदम चकाचक हो जाएगा। इस काम में ज्यादा वक्त भी नहीं लगता है। हम आपको यहां कुछ आसान और असरदार उपाय बता रहे हैं। आइए जानते हैं।

बाथरूम के बेसिन का पाइप कैसे करें साफ

How To clean Sink Pipe I

बेकिंग सोडा और सिरका

  • सबसे पहले हाथों में पॉलिथिन बांध कर बेसिन का पाइप निकाल लें।
  • अब एक टब में एक एक चम्मच बेकिंग सोडा डालें।
  • इसमें एक कप सफेद सिरका डालें।
  • इसमें थोड़ा सर्फ डाल दें।
  • गर्म पानी मिलाकर, पाइप को इसमें 15 मिनट तक डालकर छोड़ दें।
  • आप देखेंगे कि धीरे-धीरे काई हल्की हो गई है।
  • अब आप ब्रश की मदद से इसे साफ कर लें।
  • इससे पाइप, अंदर और बाहर दोनों तरफ से साफ हो जाता है।

ब्लीच पाउडर करें इस्तेमाल

  • दूसरा तरीका यह है कि आप एक चम्मच ब्लीच पाउडर लें।
  • अब गर्म पानी में ब्लीच को मिला लें।
  • इसमें पाइप डाल दें और कुछ देर के लिए छोड़ दें।
  • इससे भी ग्रीस और काई हल्की हो जाती है।
  • इसके बाद आप इसे ब्रश की मदद से और साफ कर लें।
  • फिर गर्म पानी से फल्श करें।
  • इससे पाइप से आने वाली बदबू भी दूर हो जाती है।

टॉयलेट क्लीनर करें इस्तेमाल

How To clean Sink Pipe I

  • अगर आप पाइप बिना निकालें ही साफ करना चाहते हैं, तो टॉयलेट क्लीनर को पूरे पाइप पर अच्छी तरह से लगा दें।
  • कम से कम 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर ब्रश की मदद से इसे रगड़ दें।
  • आप देखेंगे कि पाइप पहले जैसा एकदम चमक उठेगा।
इसके अलावा, आप एक स्प्रे बॉटल में नींबू का रस, सिरका, डिटर्जेंट और पानी डालकर घोल बना लें। अब इसे पाइप के ऊपर स्प्रे करें, कुछ देर पाइप को ऐसे ही छोड़ दें,फिर पानी से साफ कर लें।

यह भी पढ़ें-Winter Jacket Cleaning Hacks: सर्दी में बिना धोए जैकेट साफ करने के लिए अपनाएं बेकिंग सोडा के ये हैक्स, बदबू से भी मिल सकती है राहत

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP