सर्दियों के कपड़े बक्से में पैक करने से पहले अपनाएं ये टिप्स, महीनों तक रहेंगे बिल्कुल सेफ और खुशबूदार

Woolen Clothes Storage Tips: सर्दियों के कपड़ों को सही तरीके से स्टोर करने के लिए आपको किन बतों का ध्यान रखना चाहिए, आइए इस आर्टिकल में जानते हैं। यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं, जिन्हें अपनाकर आप विंटर वियर को अगले सीजन तक नए जैसे रख सकते हैं।
Woolen Clothes Storage Tips

Winter Clothes Packing Tips: सर्दियों के खत्म होते ही गर्म कपड़ों को सही तरीके से स्टोर करने के लिए लोग उन्हें बक्से में पैक करते हैं, ताकि वुलन कपड़ों को अगली सर्दियों तक सुरक्षित और साफ रखा जा सके। ठंड खत्म होते ही अगर गर्म कपड़ों को सही तरीके से नहीं रखा गया तो उनमें सीलन, बदबू और कीड़ों का खतरा बढ़ने लगता है, इसलिए उन्हें सुरक्षित और सही जगह पर रखना जरूरी होता है। कई बार देखा जाता है कि जब हम लंबे समय तक कपड़े स्टोर करके रखते हैं, तो बाद में उन्हें बाहर निकालते ही अजीब सी बदबू महसूस होती है। ऐसे में, यहां कुछ आसान और असरदार टिप्स दिए गए हैं, जिन्हें गर्म कपड़ों को पैक करने से पहले अपनाकर आप अपने ऊनी कपड़ों को लंबे समय तक सुरक्षित रख सकते हैं। तो चलिए इन टिप्स के बारे में जान लेते हैं।

स्वेटर को बक्से में बंद करने से पहले करें ये काम

Winter wear care tips

स्वेटर या किसी भी तरह के ऊनी कपड़ों को सीजन खत्म होते ही अगर आप पैक करते हैं, तो उससे पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप नीम के पत्ते का इस्तेमाल करके अपने कपड़ों को सुरक्षित तरीके से स्टोर कर सकते हैं। दरअसल, नीम की पत्तियां एक प्राकृतिक फ्रेशनर की तरह काम करते हैं और कपड़ों को ताजगी से भरपूर रखने में मदद करते हैं।

गर्म कपड़ों को नीम के पानी से धोएं

woolen clothes care tips

  • गर्म कपड़ों को बक्से में बंद करने से पहले उससे आने वाली पसीने की बदबू को दूर करें। इसके लिए नीम कीपत्तियां काफी मददगार साबित हो सकती है।
  • सबसे पहले एक बर्तन में पानी लें और उसमें एक मुट्ठी नीम के ताजे पत्ते डालें।
  • इसे 10-15 मिनट तक उबालें ताकि नीम के गुण पानी में अच्छे से मिल जाएं।
  • पानी को ठंडा होने दें और फिर नीम के पत्तों को छानकर हटा दें।
  • अब इस पानी में अपने कपड़ों को 30 मिनट के लिए भिगोकर रखें।
  • फिर कपड़ों को सामान्य पानी से धोकर हल्के धूप में सुखाएं।
  • इस प्रक्रिया के बाद, आप अपने गर्म कपड़ों को लंबे समय तक बैक्टीरिया और फंगस को दूर ऱख सकते हैं।

नीम की भाप से कपड़ों को करें फ्रेश

Neem leaves uses and benefits

  • जो कपड़े बार-बार धोने संभव नहीं होते हैं, उन्हें पैक करने से पहले नीम की भाप लगाकर ही बक्से में रखें।
  • इसके लिए एक बड़े बर्तन में पानी गर्म करें और उसमें कुछ नीम के पत्ते डालें।
  • जब पानी उबलने लगे और भाप निकलने लगे, तो कपड़ों को उस भाप के ऊपर टांग दें।
  • 10-15 मिनट तक कपड़ों को भाप लगने दें, जिससे उनमें मौजूद बदबू दूर हो जाएगी।
  • यह तरीका जैकेट, स्वेटर, ब्लेजर और अन्य भारी कपड़ों के लिए काफी उपयोगी है।
  • इसके बाद, आप अपने महंगे वुलन कपड़ों को अगले सीजन तक के लिए बक्से में बंद करके रख सकते हैं।

नीम के सूखे पत्तों या पाउडर का भी कर सकते हैं इस्तेमाल

Winter wear storage tips

  • अगर आप अपने गर्म कपड़ों को स्टोर करने वाले हैं और चाहते हैं कि स्टोर किए गए कपड़ों में लंबे समय तक कोई गंध न आए, तो नीम के सूखे पत्तों का उपयोग कर सकते हैं।
  • कुछ नीम के पत्तों को धूप या छाया में सुखाकर एक पोटली बना लें।
  • इस पोटली को उन जगहों पर रखें जहां पर आप अपने गर्म कपड़ों को स्टोर करते हैं, जैसे अलमारी या ट्रंक आदि में इस पोटली को रख दें।
  • आप चाहें तो नीम के पत्तों की पोटली को कपड़ों के बीच रख सकते हैं।
  • यह तरीका कपड़ों को लंबे समय तक ताजगी से भरपूर और कीड़ों से सुरक्षित रखता है।

इसे भी पढ़ें-पलंग में पड़े-पड़े सिकुड़ गए हैं स्वेटर, बिना प्रेस किए इन 4 तरीकों से करें ठीक

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP