herzindagi
image

आज भी इन देशाें में इस्‍तेमाल क‍िए जाते हैं सोने चांदी के स‍िक्‍के, क्‍या आप जानती हैं?

पुराने समय में सभी लोग सोने चांदी के स‍िक्‍काें का इस्‍तेमाल करते हैं, लेक‍िन जैसे-जैसे समय बीतता गया लोगों ने इसका इस्‍तेमाल करना बंद कर द‍िया। इसकी वजह महंगाई थी। हालांक‍ि, आज भी कुछ देश ऐसे हैं, जो इन स‍िक्‍कों का इस्‍तेमाल करते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-10-03, 11:27 IST

आजकल हम ज्‍यादातर काम डिजिटल तरीके से करते हैं। मोबाइल से पेमेंट करना हो या कार्ड से शॉपिंग करना, अब सब कुछ बहुत आम हो गया है। लेकिन क्या आपको पता है कि पुराने जमाने में सोने और चांदी के सिक्के ही असली दौलत माने जाते थे? ये सिर्फ पैसे ही नहीं, बल्कि ताकत और कारीगरी की निशानी भी हुआ करते थे। अब तो हमारी अर्थव्यवस्था में ज्‍यादातर सस्ते मेटल जैसे तांबा के सिक्के चलते हैं और बाकी लेन-देन ऑनलाइन होता है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि सोने-चांदी के सिक्के अब बिल्कुल गायब हो गए हैं।

आज भी कुछ देश इन्हें बनाते हैं, पर रोजाना के लिए नहीं बल्कि निवेश (Investment) और कलेक्शन (Collection) के लिए बनाते हैं। कोई भी देश रोजाना खरीदारी के ल‍िए सोने के स‍िक्‍कों का इस्‍तेमाल नहीं करता है, क्‍योंक‍ि ये काफी महंगे होते हैं। हालांक‍ि, साउथ अफ्रीका, कनाडा, अमेर‍िका और चीन जैसे देश आज भी सोने के ब‍िस्‍क‍िट वाले स‍िक्‍के, ज‍िसे Bullion Coins कहते हैं, बनाते हैं। ये स‍िक्‍के इंवेस्‍टमेंट के भी काम आते हैं।

gold and silver coins 2

ये हैं सबसे जरूरी सिक्के

  • साउथ अफ्रीका का क्रुगररैंड
  • कनाडा का गोल्ड मेपल लीफ
  • अमेरिका का अमेरिकन गोल्ड ईगल

इसे भी पढ़ें: जेब में रखा 10 रुपये का सिक्का नकली तो नहीं? अभी कर लें पता

बढ़ि‍या होती है कारीगरी

इन सिक्कों की खासियत है इनकी शुद्धता (Purity) और बढ़िया कारीगरी। जब आर्थिक हालात बिगड़ते हैं, तो इन्हें सुरक्षित निवेश (Safe Investment) माना जाता है। अब चांदी की बात करें तो पहले चांदी के सिक्के रोजाना के लेन-देन में खूब चलते थे, लेकिन जैसे-जैसे चांदी की कीमत बढ़ी, इनका इस्तेमाल कम हो गया। अब ये ज्‍यादातर इन्‍वेस्‍टमेंट या यादगार (Souvenir) के तौर पर बनाए जाते हैं।

कलेक्शन या निवेश के लिए रखे जाते हैं स‍िक्‍के

मेक्सिको पहले चांदी के सिक्कों के लिए बहुत मशहूर हुआ करता था। लेकिन 1970 के दशक में जब महंगाई और आर्थिक बदलाव आए, तो रोजमर्रा के सिक्कों में चांदी डालना बंद कर दिया गया। 1990 के आसपास कुछ बड़े सिक्कों में बीच में चांदी का टुकड़ा लगाया गया था, लेकिन बाद में उसकी जगह सस्ते मेटल का इस्तेमाल होने लगा। अब मेक्सिको में सिर्फ खास यादगार वाले सिक्के (20, 50, 100 पेसो) ही चांदी में बनते हैं। लोग इन्हें कलेक्शन या निवेश के लिए रखते हैं। अमेरिका और कनाडा भी आजकल इन्‍वेस्‍टर्स के लिए चांदी के अच्छे सिक्के बनाते हैं।

gold and silver coins 2 (1)

तो आज इन सिक्कों का काम क्या है?

आजकल सोने-चांदी के सिक्के रोजाना की खरीदारी में इस्तेमाल नहीं होते, क्योंकि इनकी असली मेटल की कीमत, सिक्के पर लिखी कीमत से कहीं ज्‍यादा होती है। इसीलिए 20वीं सदी में ज्‍यादातर देशों ने इन्हें हटाकर सस्ते मेटल के सिक्के चलाने शुरू कर दिए। आज भी सोने-चांदी के सिक्कों की अहमियत कम नहीं हुई है। जब अर्थव्यवस्था ब‍िगड़ती है तो लोग इन्हें सुरक्षित निवेश मानकर खरीदते हैं। साथ ही, ये सिक्के पुरानी परंपरा और खूबसूरत कारीगरी को भी जि‍ंदा रखते हैं। यही वजह है कि लोग इन्हें आज भी बहुत पसंद करते हैं।

इसे भी पढ़ें: 10 रुपये के सिक्के का बाहरी हिस्सा क्यों है पीला, जानिए एक Coin की असली कीमत कितनी है?

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। 

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।