diy laundry basket

पुराने कपड़ों से लेकर टूटी बाल्टी की मदद से बनाएं लॉन्ड्री बास्केट

लॉन्ड्री बास्केट हर घर के लिए बेहद जरूरी होती है, ऐसे में आप इन्हें बेहद कम खर्च में घर पर भी बना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2022-05-20, 16:05 IST

लॉन्ड्री बास्केट घर के जरूरी सामानों में से एक है। व्यस्त लाइफस्टाइल के कारण हर रोज कपड़े मशीन में वॉश नहीं किए जा सकते हैं, इस वजह से लॉन्ड्री बैग होना बेहद जरूरी होता है। यह बास्केट आपके गंदे कपड़ों को इकट्ठा रखने का काम करती है, जिससे आपके मैले कपड़े रूम इधर-उधर फैले नहीं रहते हैं। वैसे तो मार्केट में कई लॉन्ड्री बैग मिलते हैं, लेकिन आप चाहें तो घरेलू सामानों की मदद से भी बैग बना सकती हैं।

आज के आर्टिकल में हम आपको लॉन्ड्री बैग बनाने का आसान तरीका बताएंगे। ये लॉन्ड्री बैग बेहद किफायती और ड्यूरेबल होंगे, जिन्हें आप लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकेंगी। तो देर किस बात की आइए जानते हैं लॉन्ड्री बैग बनाने के 2 आसान तरीकों के बारे में-

कार्डबोर्ड की मदद से बनाएं लॉन्ड्री बैग-

how to make laundry basket at home

अक्सर कार्डबोर्ड लोगों के घरों में बेकार रखा रहता है। ऐसे में आप पुराने कार्डबोर्ड की मदद से भी लॉन्ड्री बैग तैयार कर सकती हैं। इस लॉन्ड्री बैग को आप बेहद कम सामानों की मदद से भी बना कर सकती हैं।

सामग्री-

  • कार्डबोर्ड बॉक्स- 1
  • कैंची- 1
  • टेप-1
  • स्ट्रेचेबल टी-शर्ट या टॉप- 1

बनाने का तरीका-

  • लॉन्ड्री बैग बनाने के लिए सबसे पहले कार्डबोर्ड बॉक्स के किनारों टेप की मदद से चिपका लें।
  • जब हमारा बॉक्स अच्छी तरह से चिपक जाए तो उसे अपने स्ट्रेचेबल टी-शर्ट या टॉप से कवर कर दें।
  • ऐसा करने के लिए आपको सिलाई की जरूरत नहीं है, स्ट्रेचेबल टी-शर्ट आपके कार्डबोर्ड बॉक्स को बड़ी ही आसानी से कवर कर लेगा।
  • बास्केट के किनारों पर आपको स्टेपल भी कर सकती हैं, ताकि कपड़ा मजबूती से बॉक्स पर बना रहे।
  • इन आसान स्टेप्स के साथ आपका लॉन्ड्री बास्केट बनकर तैयार हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें-ये 7 लॉन्ड्री हैक्स अपनाएंगी तो कपड़े लंबे समय तक रहेंगे सही

पुरानी बाल्टी की मदद से बनाएं लॉन्ड्री बैग-

Basket Kaise Banaye

बाल्टी पुरानी हो जाने के बाद देखने में अच्छी नहीं लगती है। ऐसे में आप इनका रीयूज भी कर सकती हैं। पुरानी बाल्टी की मदद से आप एक खूबसूरत लॉन्ड्री बैग बना सकती हैं।

सामग्री-

  • हॉट ग्लू- 1 ट्यूब
  • बाल्टी- पुरानी
  • स्ट्रेचेबल कपड़ा या चादर-1
  • रिबन- 1
  • कैंची-1

बनाने का तरीका-

  • लॉन्ड्री बैग बनाने के लिए सबसे पहले एक पुरानी बाल्टी लें और उसे कपड़े की मदद से साफ कर लें।
  • इसके बाद पुराने चादर या कपड़े को बाल्टी के हिसाब से कट कर लें।
  • अब उसपर अच्छी तरह से हॉट ग्लू लगाएं और चादर को बाल्टी मदद से चिपका दें। अगर आपको सिलाई आती है, तो आप चादर को बाल्टी के साइज के हिसाब से स्टिच भी कर सकती हैं। स्टिच करने के बाद बाल्टी के ऊपर यह स्टिच किया हुआ कवर लगाए।

इसे भी पढ़ें-इन हैक्स से आधा हो सकता है आपका कपड़े धोने का समय

  • लॉन्ड्री बास्केट को ढकने वाला कवर बनाने के लिए सबसे पहले चादर के टुकड़े को गोल-गोल काट लें, साथ ही दोनों टुकड़ों को आपस में सिल दें। इससे आपकी बास्केट का लिड मजबूत हो जाएगा।
  • आखिर में बटन या हुक की मदद से लिड और बाल्टी को जोड़ दें। आप चाहें तो सेफ्टी पिन की मदद से भी लिड और बाल्टी को आपस में जोड़ सकती हैं।
  • इन आसान स्टेप्स के साथ आपकी बास्केट बनकर तैयार हो जाएगी। जिसे आप घर के किसी भी कोने में रख सकती हैं।

तो ये थे 2 तरीके जिनकी मदद से लॉन्ड्री बास्केट घर पर लॉन्ड्री बास्केट तैयार की जा सकती है। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image credit- google searches, take a lot, shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।