herzindagi
how to remove white marks from laundry

3-4 बार पानी में धोने के बाद भी कपड़े पर रह जाते हैं डिटर्जेंट के दाग? वॉशिंग मशीन में डालें पॉलीथीन, नए जैसे निकलेंगे बाहर

Clothes Washing Tips:क्या आपके कपड़ों पर धुलने के बाद भी सफेद-सफेद लाइन्स नजर आ रही हैं। अगर हां, तो कोशिश करें कि इसे तुरंत ही दोबारा 2-3 साफ पानी से धुलाई करें। बता दें कि अगर आप इसे जस का तस छोड़ देती हैं तो ये दाग हमेशा के लिए बन रह जाएंगे।
Editorial
Updated:- 2025-09-30, 16:31 IST

Easy Way to Remove Detergent Stains: भागदौड़ जिंदगी में हम सभी काम को जल्दी-जल्दी करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का इस्तेमाल करते हैं। ऐसा ही कुछ हाल कपड़े धुलते समय करते हैं। वर्तमान में अधिकतर लोग कपड़ों को वाशिंग मशीन में धुलना पसंद करते हैं। यह न केवल कपड़ों को जल्दी धुल देता है बल्कि घंटों की मेहनत से भी बचाता है। कई बार ऐसा होता है कि मशीन से कपड़ा निकालने के बाद इस पर सफेद-सफेद धारियां नजर आ रही होती है। अब ऐसे में लोग उन्हें दोबारा से धुलते हैं, लेकिन इसके बाद भी ये निशान हटने का नाम नहीं लेते हैं। नए कपड़े भी पुराने लगने लगते हैं। बता दें कि यह दिक्कत वाशिंग मशीन में अधिक डिटर्जेंट डालने की वजह से होता है।

अगर आप इस समस्या से बचना चाहती हैं, तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। इस लेख में आज हम आपको पॉलीथीन वाला एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जो कपड़े पर लगने वाले दागों से छुटकारा दिलाएगा-

कपड़ों पर सफेद लाइन क्यों बनती है?

prevent detergent marks on fabric

कपड़ों पर सफेद लाइन डिटर्जेंट की वजह से बनता है। इसके अलावा अगर कपड़ों को पानी में अच्छे से साफ न किया जाए, तो भी इस पर निशान बन रह जाते हैं। इन जिद्दी दागों से छुटकारा पाने के लिए अमूमन लोग केमिकल क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आपको बता दें कि आप केवल एक पॉलीथिन का इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि यह खास तरीका उन दागों को हटाने में मदद करता है जो धोने और खंगालने के बाद भी रेशों में अटके रह जाते हैं।

इसे भी पढ़ें- पसीने से सफेद कपड़े भी हो गए हैं पीले? जानें इसे वापस क्लीन करने का देसी नुस्खा

कैसे करें पॉलीथिन का इस्तेमाल?

easy way to remove detergent stains

  • कपड़े से दाग की समस्या की छुट्टी करने के लिए सबसे पहले 1 पॉलीथीन लें।
  • अब इस पॉलीथीन को में गांठ लगाएं।
  • इसके बाद इसे कपड़ा धुलते समय वाशिंग मशीन में डाल दें।
  • जब मशीन चलेगी, तो पॉलिथीन बैग कपड़ों के साथ रगड़ेंगे।
  • यह रगड़ कपड़ों के रेशों में चिपके हुए डिटर्जेंट के अवशेषों को ढीला कर देगा।
  • एक चक्कर पूरा होने के बाद साइकल पूरा होने के बाद, कपड़ों और पॉलीथीन को बाहर निकालें।
  • इसके बाद कपड़ों को धूप में सुखा दें।
  • आप देखेंगे कि डिटर्जेंट के दाग काफी हद तक या पूरी तरह से गायब हो गए हैं।
  • इसके बाद कपड़े पहले से नए जैसे और मुलायम महसूस होंगे।

इसे भी पढ़ें- ना साबुन ना डिटर्जेंट...कपड़े से पीलापन हटाने में मदद कर सकती है दवा के डिब्बे में रखी यह गोली, बस इस तरीके से करें इस्तेमाल

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

 


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।