जब से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आया है, तब से सोशल मीडिया पर मानो क्रांति सी आ गई है। हर दिन कोई नया और यूनिक ट्रेंड वायरल हो रहा है। पहले लोगों ने Gemini से Nano Banana 3D Photo बनाकर इंटरनेट पर धूम मचाई, फिर आया 90s Retro Saree Look का ट्रेंड, और उसके बाद 3D Statue फोटो बनाने का craze छा गया। अब यूज़र्स Gemini पर नए-नए प्रॉम्ट्स का इस्तेमाल करके अपने पेट डॉग्स की क्यूट AI फोटो बनाने लगे हैं। ये तस्वीरें इतनी प्यारी और आकर्षक होती हैं कि देखकर ही आपका दिल खुश हो जाएगा। सबसे अच्छी बात यह है कि इन्हें बनाना बहुत ही आसान है। ये प्रॉम्ट्स आसान अंग्रेज़ी में होते हैं, जिन्हें अलग-अलग फोटो पर इस्तेमाल करके आप अपने पेट डॉग का पूरा फोटोशूट एल्बम तैयार कर सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे खास प्रॉम्ट्स, जो हर डॉग लवर के लिए बेहद खास साबित हो सकते हैं और जिनसे आप अपने डॉगी की सबसे क्यूट AI तस्वीरें बना सकते हैं।
आजकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से फोटो एडिटिंग और क्रिएटिविटी का नया दौर शुरू हो चुका है। Google Gemini Nano Banana एक ऐसा AI टूल है, जो आपके पेट डॉग या किसी भी एनिमल की फोटो को 3D और कार्टूनिश स्टाइल में बदल देता है। इसकी खासियत यह है कि यह फोटो को रियलिस्टिक टच देते हुए बेहद क्यूट और अडॉरेबल लुक प्रदान करता है।
अगर आप चाहते हैं कि आउटपुट क्वालिटी शानदार और यूनिक बने, तो इन प्रॉम्ट्स का इस्तेमाल करें:
यह विडियो भी देखें
1- अगर आपके पास एक छोटा सा पपी है, तो आप उसकी एक तस्वीर लें और यह प्यारा सा प्रॉम्ट देकर उसे और भी ज्यादा क्यूट लुक दें।
Prompt 1: “Create a realistic image of the same dog from the provided photo wearing a perfect pink check frock with cute bow hairband on head.”
इसे जरूर पढ़ें- 90s Retro Look हुआ पुराना, ट्रेंड में आया 3D Statue; यहां देखें इसे बनाने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
2- अब डॉग्स को साड़ी में तो आपने कभी नहीं देखा होगा , मगर आप अपने डॉग की ऐसी तस्वीर Gemini Nano Banana AI के माध्यम से बना सकती हैं और यह बेहद आई कैचिंग लगती है। इसके लिए आप यह प्रॉम्ट दे सकती हैं:
Prompt 2: “Create a realistic image of the same dog from the provided photo wearing a perfect black chiffon saree with curly blond hair on head.”
3- इस तस्वरी को देखें, यह प्रॉम्ट आपके पपी को इतना एडॉरेबल लुक देगा कि आप उसे निहारती हुई थक जाएंगी, मगर आपका मन नहीं भरेगा:
Prompt 3: “Create a realistic image of the same dog from the provided photo wearing a perfect white and blue jumpsuit with barbi cut hair on head.”
4- अगर आपके पास बड़ा और ब्लैक एंड व्हाइट डॉग है तो आप उसे इस प्रॉम्ट के माध्यम से जेंटलमेन लुक दे सकती हैं:
Prompt 4: “Create a realistic image of the same dog from the provided photo wearing a perfect black coat pant with hat on head. ”
5- यह प्रॉम्ट देंगी तो इतनी स्टाइलिश और ग्लैमरस लगेगी आपकी पेट डॉग, कि आपने कभी सोचा भी नहीं होगा।
Prompt 5: “Create a realistic image of the same dog from the provided photo wearing a perfect green and yellow skirt top with long curl on head and hand bag.”
इन प्रॉम्ट्स से आपको बिल्कुल अलग-अलग तरह के आउटपुट मिलेंगे, जिससे आपके पेट डॉग की फोटो और भी आकर्षक लगेगी।
जब आपकी 3D डॉग फोटो तैयार हो जाए तो आप उसे सीधा गैलरी में सेव कर सकते हैं। साथ ही Gemini Nano Banana आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे Instagram, Facebook और WhatsApp पर डायरेक्ट शेयर करने का ऑप्शन भी देता है।
इसे जरूर पढ़ें- Nano Banana 3D Image बनाने के लिए Google Gemini पर डालें ये AI Prompt, हर पोज में बना पाएंगी तस्वीरें
ऊपर दिए गए प्रॉम्ट्स में थोड़ा बहुत फेर बदल कर या फिर अपने मनमाफिक शब्दों के चयन से भी आप इस तरह की तस्वीर बना सकती हैं। यह जानकारी पसंद आई हो तो लेख को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदग से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।