herzindagi
image

Nano Banana 3D Image बनाना चाहती हैं तो कुछ अलग करें, इन AI Prompt की मदद से केवल खड़े ही नहीं हर पोज में तैयार कर सकती हैं तस्वीर

Nano Banana 3D Model फोटो बनाने के लिए आपको कुछ आसान प्रॉम्प्ट डालना होगा। इसे बनाना बहुत आसान है, आप हमारे द्वारा दिए गए प्रोम्पट को कॉपी करें और जिस वेबसाइट से फोटो बना रही हैं वहां जाकर पेस्ट कर दें। इसके बाद कुछ ही मिनट में फोटो तैयार हो जाएगी।
Editorial
Updated:- 2025-09-11, 15:08 IST

Nano Banana 3D डिजिटल फोटो कैसे बनाया जाए? इस समय गूगल पर सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहा है। इंटरनेट और AI के बढ़ते ट्रेंड का असर इतना ज्यादा लोगों पर असर कर रहा है कि घिबली के बाद अब लोग नैनो बनाना 3D फोटो बनाने के लिए पागल हो गए हैं। सोशल मीडिया खोलते ही हर किसी के अकाउंट पर आपको यह तस्वीर देखने को मिल जाएगी। 'Nano Banana' ट्रेंड अचानक से इतना तेजी से वायरल हो गया है, हर कोई ऐसी इमेज बनाने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, अगर आप भी ऐसी इमेज बनाना चाह रहे हैं, तो आपको ट्रेंड से कुछ हटकर करना चाहिए। आपने ध्यान दिया होगा कि अधिकतर लोगों की तस्वीरें केवल खड़े हुए पोज में है। अगर आप कुछ यूनिक करना चाहती हैं, तो हम आपके लिए कुछ ऐसे AI Prompt की जानकारी लेकर आएं है, जिसकी मदद से आप अलग-अलग पोज में प्रोम्पट डालकर फोटो बना सकती हैं।

Nano Banana 3D Model किस एप से बनाएं?

  • ज्यादातर लोग गूगल के नए AI टूल से इसे बना रहे हैं। Gemini 2.5 Flash Image से इसे बनाना आसान है।
  • अगर आप पहली बार ऐसी फोटो बनाना चाह रही हैं, तो आपको पहले Google AI Studio पर लॉगइन करना होगा। इसके अलावा आप Gemini ऐप/वेबसाइट पर लॉगइन करके भी फोटो बना सकती हैं।
  • अगर आप प Gemini ऐप से बना रही हैं, तो आपको Method सेलेक्ट करना होगा। इसमें आप फोटो एड करके टेक्स्ट प्रॉम्प्ट पेस्ट कर दें।
  • इसके बाद ही कुछ मिनट में फोटो बनकर आपके सामने खुल जाएगी।
  • इसे आप डाउनलोड कर लें।

nano banana ai prompt

Nano Banana 3D इमेज बनाते समय अपनी फोटो कैसे लगाएं?

जब आप फोटो बनाने के लिए AI Prompt पेस्ट करेंगी, तो साइड में आपको फोटो एड का भी ऑप्शन मिलेगा। वहां से आप फोटो सिलेक्ट करें। अगर आप फोटो के साथ-साथ अपने कपड़ों का रंग भी बदलना चाहती हैं, तो भी इसमें बदलाव कर सकती हैं। अपनी फोटो के साथ नैनो बनाना फोटो बनाने और कपड़ों का रंग बदलने के लिए नीचे प्रोम्प्ट दे रहे हैं।

Nano Banana 3D Model अपनी फोटो के साथ बनाने के लिए Prompt क्या है?

यह विडियो भी देखें

‘Create a 1/7 scale commercialized figurine of the characters in the picture, based on the uploaded photo, in a realistic style, in a real environment. Change the dress/clothing color to a different color than in the original photo. The figurine has a round transparent acrylic base, with no text on the base. The content on the computer screen is a 3D modeling process of this figurine. Next to the computer screen is a toy packaging box, designed in a style reminiscent of high-quality collectible figures, printed with original artwork. The packaging features two-dimensional flat illustrations.’

nano banana 3d image prompts

Nano Banana 3D Image अलग-अलग पोज के साथ कैसे बनाएं?

फोटो को बैठे हुए फिगर में दिखाने के लिए Prompt-

Create a 1/7 scale commercialized figurine based on the uploaded photo, showing the character **sitting**, in a realistic style, in a real environment. The figurine is placed on a computer desk. The figurine has a round transparent acrylic base, with no text on the base. The content on the computer screen is a 3D modeling process of this figurine. Next to the computer screen is a toy packaging box, designed in a style reminiscent of high-quality collectible figures, printed with original artwork. The packaging features two-dimensional flat illustrations.

Nano Banana 3D Image को लेटे हुए फिगर में दिखाने के लिए Prompt

Create a 1/7 scale commercialized figurine based on the uploaded photo, showing the character **lying down**, in a realistic style, in a real environment. The figurine is placed on a computer desk. The figurine has a round transparent acrylic base, with no text on the base. The content on the computer screen is a 3D modeling process of this figurine. Next to the computer screen is a toy packaging box, designed in a style reminiscent of high-quality collectible figures, printed with original artwork. The packaging features two-dimensional flat illustrations.

आप अपनी फोटो में कुछ भी नया एड करना चाहते हैं, तो आपको बस पहली लाइन में करेक्टर के बाद अपना फिगर डालना है। इसके बाद वैसी ही फोटो आपके सामने बनकर आ जाएगी।

'Nano Banana' इसका नाम कैसे पड़ा?

इसका नाम किसी कंपनी द्वारा नहीं रखा गया है। ऑनलाइन फोटो वायरल होने के बाद ऑनलाइन कम्युनिटी ने खुद ही इस फोटो को मजाकिया अंदाज में नाम दे दिया और 'Nano Banana' बोलने लगे। यह कार्टून जैसा दिखने वाला 3D डिजिटल फोटो है। ऐसा लगता है, जैसे किसी ने आपकी तस्वीर की मूर्ति तैयार की है, यह दिखने में आकर्षित लगता है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
IMAGE CREDIT- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।