फैशन और सोशल मीडिया की दुनिया में Nano Banana के ट्रेंड के बाद 90s Retro Look इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रहा है। हर कोई इस लुक में अपनी सिंगल से लेकर कपल फोटो को क्रिएट करके इसे पोस्ट कर रहा है। इसके साथ ही कई सारे लोग इस AI Prompt को अपने कैप्शन में भी शेयर कर रहे हैं, जिसे इस्तेमाल करके आप भी रेट्रो स्टाइल लुक की तस्वीरों को क्रिएट कर सकते हैं। हालांकि ये सभी फोटो असली तस्वीरों से अलग नजर आ रही हैं, लेकिन अगर आप भी इस तरह की तस्वीरों को क्रिएट करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ ऐसे AI Prompt के बारे में बताएंगे जिससे यह फोटो कुछ ही मिनट में बन जाएगी।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: Nano Banana 3D Image बनाने के लिए Google Gemini पर डालें ये AI Prompt, सिर्फ एक ही नहीं कई पोज में बना पाएंगी तस्वीरें
Create a retro, vintage, grainy, and bright image based on the reference picture, draped in a perfect black Pinterest-inspired aesthetic retro saree. The vibe should feel like a 90s movie, featuring a black-haired baddie with a small flower tucked into her curls, romanticizing a windy environment. The girl stands against a solid wall with deep shadows and dramatic contrast, creating a mysterious and aesthetic mood. The lighting is warm, with golden sunset or golden-hour tones. The background is minimalist and slightly textured. Her expression is moody, calm, yet happy and introspective.
इसे भी पढ़ें: Gemini के अलावा इन ऐप्स पर भी फ्री में बनाएं अपना 3D अवतार? यहां जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
ऐसा जरूरी नहीं है कि आप 90s Retro Look को सिर्फ अपनी सिंगल इमेज के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आप अपनी कपल तस्वीरों को भी रेट्रो स्टाइल में क्रिएट कर सकते हैं। इसके लिए आपको AI Prompt में थोड़ा सा डिस्क्रिप्शन को चेंज करना होगा। इसके लिए आप
Create a retro, vintage-inspired image — grainy yet bright — based on the reference picture. The girl should be draped in a perfect red, Pinterest-style aesthetic retro saree, and the guy should be wearing a white kurta with a Pinterest-style Chinese collar in a retro look. The vibe must capture the essence of a 90s movie brown-haired baddie, with wavy curls and a small flower tucked visibly into her hair, and the hair should fly enhanced by a windy, romantic atmosphere. The guy should be holding her waist and looking deep into her eyes. They stand against a solid wall, where deep shadows and dramatic contrasts add mystery and artistry to the scene, creating a moody yet enchanting cinematic effect. They should be looking at each other.
View this post on Instagram
इसी तरह से आप और भी अलग-अलग फोटो को क्रिएट करके लुक को रेट्रो स्टाइल में क्रिएट कर सकते हैं। इसमें आप चाहें तो अलग-अलग स्टेट के कलर का प्रॉम्प्ट डालकर इसे क्रिएट करें। आपको इसे बनाने में मजा भी काफी आएगा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ
Image Credit- Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।