herzindagi
google gemini chhath image ai prompts with mother sister photo generation editing tool

Google Gemini से छठ की खूबसूरत तस्वीरें आसानी से बना लेंगी आप ,नहीं जा रही हैं घाट तो इन Hindi Ai Prompts से घर पर ही हर रस्म की खूबसूरत फोटोज करें तैयार

छठ पर Gemini से फोटो बनाना भी आसान हो गया है। सोशल मीडिया इस समय छठ की फोटो से भरा हुआ है। अगर आप पहली बार फोटो बनाने जा रही हैं, तो आप गूगल पर Gemini सर्च करें, इसके बाद वेबसाइट पर जाकर अपनी फोटो के साथ AI Prompt डालें। इस तरह फोटो आसानी से जनरेट हो जाएगी।
Editorial
Updated:- 2025-10-27, 12:35 IST

Gemini से छठ AI फोटो कैसे बनाएं? समझ नहीं आ रहा है, तो आप इस आर्टिकल से AI Prompt कॉपी करके बना सकती हैं। इसके लिए आपको अलग-अलग जगह से प्रोम्पट कॉपी नहीं करना पड़ेगा। छठ का पर्व पूरे परिवार के साथ मनाने वाला पर्व होता है। हालांकि, शादी के बाद बेटियों के लिए परिवार के साथ यह पर्व मनाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में, जो लोग त्योहार अपने परिवार के साथ नहीं मना पा रहे हैं, वह AI Prompts की मदद से अपने परिवार के साथ फोटो बना रहे हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए अलग-अलग प्रोम्पट्स लेकर आए हैं। इससे आप अपनी अलग-अलग फोटो तो बना ही लेंगी, साथ में अपने परिवार के साथ भी फोटोज घर बैठे ही तैयार कर लेंगी। 

छठ पूजा की घाट वाली फोटो बनाने के लिए AI Prompt (Chhath Puja Ghat Image AI Prompt) 

AI Prompt-  इस तस्वीर को छठ पूजा की सुबह के दृश्य में बदलें, जिसमें सूर्योदय के समय एक नदी घाट पर दोनों महिलाएं घुटने तक पानी में खड़ी हों। उन्होंने वही साड़ियां पहन रखी हों और उनके सिर साड़ी से ढका हो। वे पीतल की थालियां पकड़े हुए हों जिनमें फल, गन्ना, दीये और नारियल अर्घ्य देने के लिए रखे हों। उनके माथे से नाक तक  नारंगी सिन्दूर लगा हो। पानी में पवित्र नदी पर उगते सूरज की सुनहरी चमकती हुई परछाई दिखाई दे।

Chhath Puja Ghat Image AI Prompt

छठ पर हाथ जोड़कर पूजा करने वाली फोटो के लिए AI Prompt

इस तस्वीर को एक सिनेमाई शॉट में बदलें, जिसमें वही महिला नदी में खड़ी होकर, हाथ जोड़कर अर्घ्य दे रही हो। साड़ी की गीली प्लेटें, माथे पर सिन्दूर, शांत और आध्यात्मिक भाव नजर आ रहा हो और उसके पीछे से चमकती हुई सूरज की रोशनी आ रही हो। यह तस्वीर मेरी फोटो के साथ बनाओ।

google gemini chhath image ai prompts with mother sister photo generation editing tool

ठेकुआ बनाते हुए फोटो बनाने के लिए AI Prompt (Chhath Puja Thekua Photo AI Prompt)

मेरी तस्वीर को एक ऐसी महिला में बदलें जो अपने आंगन में ठेकुआ बना रही हो। उनका चेहरा बिल्कुल वैसा ही रखना। वह एक मिट्टी के चूल्हे के पास बैठी हो, उन्होंने पीले रंग की साड़ी पहन रखी हो जिस पर नारंगी किनारी हो, माथे पर सिन्दूर और हाथों में चूड़ियां हों। उनके चारों ओर आटा, गुड़ और एक गर्म, उत्सव भरी चमक दिखाई दे।

इसे भी पढ़ें- Google Gemini से छठ पूजा की तस्वीरें बनाना भी हुआ आसान, इन Hindi Ai Prompts से ठेकुआ बनाने से लेकर अर्घ्य देने तक हर पोज में बन जाएंगी फोटोज

Chhath Puja Thekua Photo AI Prompt

छठ पर घाट किनारे फोटो बनाने के लिए AI Prompt (Chhath Ghat Photo AI Prompt)

इस तस्वीर को सुबह के छठ पूजा के दृश्य में बदलें, जो नदी किनारे का हो। चेहरा और भाव वही रखें। महिला ने लाल रेशमी साड़ी पहन रखी हो जिस पर सुनहरी किनारी हो, वह चमकते दीयों और सजे हुए घाटों से घिरी हो, और एक पीतल की टोकरी पकड़े हो जो फलों और गन्ने से भरी हो, यह सब एक नारंगी सूर्यास्त वाले आकाश के नीचे हो।

इसे भी पढ़ें- Google Gemini पर छठ पूजा के लिए बनाना चाहती हैं सुंदर-सुंदर कपल फोटो, तो यहां देखें आसान Hindi AI Prompts

Chhath Ghat Photo AI Prompt

अर्घ्य देते हुए फोटो बनाने के लिए AI Prompt (Chhath Puja Photo AI Prompt)

मेरी तस्वीर को छठ पूजा के सूर्यास्त के दृश्य में बदलें - मैं पवित्र नदी में घुटने तक पानी में खड़ी हूं, लाल किनारी वाली चमकीली पीली साड़ी पहनी हो, माथे से नाक तक सिन्दूर लगा हो, और वह फलों, गन्ने और दीये से भरा एक पीतल का सूप (एक तरह की टोकरी) पकड़ी हो, पानी पर सुनहरी सूरज की रोशनी चमक रही हो। मेरा चेहरा बिल्कुल वैसा ही रखना, जैसा मेरी फोटो में है।

Chhath Puja Photo AI Prompt

आप इन आसान तरीकों से घर पर ही घाट तैयार कर सकती हैं। साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- gemini

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।