herzindagi
create 3D statue image Gemini

3D Avatar और 90s Retro Look ट्रेंड हुआ पुराना, बिना प्रॉम्प्ट के क्रिएट करें ये Impossible Nano Banana Image; देखें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

Nano Banana अपडेट आने के बाद से इंटरनेट पर लोगों के अलग-अलग लुक वायरल हो रहे हैं। पहले जहां 3D अवतार में लोगों ने अपनी तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट की। वहीं उसके अगले दिन 90s रेट्रो लुक काफी तेजी से ट्रेंड कर रहा है। अगर आप इन सबके अलावा अपनी तस्वीर को अलग तरीके से बनाना चाहते हैं, तो इस लेख में आज हम आपको कमाल के Nano Banana Image बनाना बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको किसी भी तरह का प्रॉम्प्ट डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नीचे देखें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस-
Editorial
Updated:- 2025-09-14, 22:49 IST

Gemini पर Nano Banana अपडेट आने के बाद सोशल मीडिया पर 3D अवतार तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं इसके अगले दिन 90 के दशक का रेट्रो लुक ने इंटरनेट पर धूम मचाई। अब इन सभी ट्रेंड्स को पीछे छोड़ते हुए इंटरनेट पर कई और लुक वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोग अपनी तस्वीर को 3डी स्टैचू में तो कुछ लोग 1950 से लेकर 2000 तक के टाइम ट्रेवल कर रहे हैं। अगर आपने अभी तक इस 3डी अवतार और   90 के रेट्रो लुक के अलावा अपनी तस्वीर को अलग लुक देना चाहते हैं, जिसे देखने के बाद लोग तारीफ करते न थके, तो इस लेक में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि बिना प्रॉम्प्ट के Google Gemini पर कमाल के Nano Banana इमेज कैसे क्रिएट कर सकते हैं।

चलिए, जानते हैं कि यह आप कैसे कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपनी वायरल होने वाली Nano Banana Image  बना सकते हैं।

3डी स्टैच्यू नैनो बनाना इमेज (3D Statue Nanao Banana Image)

AI image generation features

अगर आप अपनी  तस्वीर का शहर के बीच स्टैचू बना हुआ देखना चाहते हैं, तो नीचे दिया गया प्रोसेस अपनाएं-

  • 3डी स्टैचू देने के लिए गूगल पर जाकर  Gemini सर्च कर सिलेक्ट करें।
  • इसके बाद + साइन पर क्लिक कर Nano Banana पर क्लिक करें।
  • फिर अपनी तस्वीर सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद इस प्रॉम्प्ट को कॉपी करके पेस्ट करें।
  • प्रॉम्प्ट- Create a giant hyper-realistic statue based on the given photo, keeping the original face exactly the same without changes. The statue stands tall in the middle of a roundabout in Dhaka, near a famous historical landmark. The statue is still under construction, surrounded by scaffolding, with many construction workers in yellow helmets and orange vests climbing, welding, and working on it. Parts of the statue’s body are still exposed metal framework, while other sections are already detailed and finished.

3d stachue making process

  • कुछ ही देर में आपके सामने स्टैचू बनकर सामने आ जाएगी।
  • अब आप इसे डाउनलोड कर सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Gemini Nano Banana के अलावा इन ऐप्स पर भी फ्री में बनाएं अपना 3D अवतार? यहां जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

टाइम ट्रेवल इमेज नैनो बनाना इमेज(Time Traveler Nano Banana Image)

80s Mall Shoot Nano Banana Image

  • अगर आप अपनी तस्वीरों को टाइम ट्रेवल के हिसाब से क्रिएट करना चाहते हैं, तो Google Gemini पर जाकर Time Traveler Nano Banana Image बना सकते हैं। इसके लिए आपको केवल goo.gle/3JMinYM लिंक पर क्लिक करें।

यह विडियो भी देखें

how to make 3d statue

  • इसके बाद यहां पर अपनी उस फोटो को सेलेक्ट करें, जिसे आप टाइम ट्रेवल वाला लुक देना चाहते हैं।

3d statue process

  • अब नीचे जाकर Generate Photo पर क्लिक करें।

how to make style look nano banana

  • इसके बाद आप चाहे तो सिंगल फोटो या फिर 6 फोटो का पूरा पोर्ट्रेट डाउनलोड कर सकते हैं।

स्टाइल लुक बुक नैनो बनाना इमेज (Style Lookbook Nano Banana Image)

style book look Nano Banana Image

अगर आप अपनी तस्वीर को अलग-अलग स्टाइल ड्रेस में देखना चाहते हैं, तो स्टाइल लुक बुक क्रिएट कर सकती हैं। नीचे देखें कैसे बनाएं स्टाइल लुक बुक वाली इमेज-

  • इसे बनाने के लिए  goo.gle/3JMinYM पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक कैनवास पेज ओपन होकर आएगा।

image (44)

  • अब यहां दिख रहे Style Look Book पर जाकर क्लिक करें।
  • फिर नीचे दिख रहे स्टाइल को अपने हिसाब से सजेशन देकर अपनी फोटो क्रिएट कर सकते हैं।

street look image making process

  • इसके बाद नीचे Generate Image पर क्लिक करें।
  • अब क्रिएट फोटो डाउनलोड करें। अगर कोई फोटो आपको पसंद नहीं आ रहा है, उसे दोबारा से रि-क्रिएट कर सकते हैं।

stree look making process

80s माल शूट नैनो बनाना इमेज (80s Mall Shoot Nano Banana Image)

80 time trouble

अगर आप अपनी तस्वीर को 80 माल शूट के फैशन के हिसाब से देखना चाहते हैं 80s माल शूट का इस्तेमाल कर सकते हैं। नीचे देखें कैसे बनाएं यह तस्वीर

  • सबसे पहले अपना कोई मनपसंद फोटो सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद 80s Mall Shoot पर क्लिक कर जनरेट फोटो पर क्लिक करें। 
  • अब नीचे आप की 6 फोटो 80 के दशक के बदलते स्टाइल में बनकर आएंगी।

nano banana

  • आप इसे चाहे तो एक-एक करके डाउनलोड करें।

मिनिएचर मी नैनो बनाना इमेज (Miniature Me Nano Banana Image)

image (46)

घर को सजाने के लिए हम सभी अपने फेवरेट कैरेक्टर का मिनिएचर खरीदकर लाते हैं,लेकिन क्या आपने सोचा है कि आपकी तस्वीर का मिनिएचर कैसे बनेगा। नीचे देखें-

  • इसे बनाने के लिए सबसे पहले अपनी फोटो को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद  जनरेट फोटो सिलेक्ट करें।
  • अब आप अपना मनपसंद मिनिएचर को डाउनलोड करें।

picture-me-porcelain-figurine-9x16

  • इसके अलावा आप इसे 6 फोटो का कोलाज भी डाउनलोड कर सकती हैं।

हेयर स्टाइल नैनो बनाना इमेज(Hairstyle Nano Banana Image)

  • अगर आप अपनी खुद को अलग-अलग हेयर स्टाइल में देखना चाहते हैं, तो यह ऑप्शन बेस्ट है।
  • इसके लिए सबसे पहले अपनी फुल या हाफ फोटो सिलेक्ट करें।
  • फिर नीचे दिए गए बॉक्स में हेयर स्टाइल सिलेक्ट करें, जिसमें आप खुद को देखना चाहते हैं।

Hairstyle Nano Banana Image

  • इसके बाद नीचे जनरेट सेक्शन में जाकर क्लिक करें।
  • कुछ ही देर में आपके सामने तस्वीर बनाकर आ जाएगी।

इम्पॉसिबल पिक्स नैनो बनाना इमेज (Impossible Pics Nano Banana Image)

Impossible Pics Nano Banana Image (1)

अगर आप कुछ ऐसी तस्वीरें बनाना चाहते हैं, जिसे हकीकत में पूरा कर पाना थोड़ा मुश्किल है, तो आप खुद को इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • इसके लिए इस पर क्लिक करें जनरेट इमेज पर क्लिक करें।
  • यहां आपकी तस्वीर विथ लिनक्लोन,पपी रुम, एलियन के साथ, पॉपेट के साथ सिंगिंग कंपीटिशन, चिकन टेंडर और येती के साथ अपनी फोटो बना सकते हैं।

image (48)

  • इन तस्वीरों की खास बात यह है कि यह एकदम ओरिजनल लगती है।

प्रो-हेडशॉट्स नैनो बनाना इमेज (Pro- Headshots Nano Banana Image)

Pro- Headshots Nano Banana Image

अगर आप अपनी तस्वीर को प्रोफेशनल लुक देना चाहते हैं, तो आप इस अपडेट फीचर का इस्तेमाल कर सकती हैं-

  • इसके लिए आप अपनी तस्वीर सिलेक्ट करें।
  • अब इसके बाद जनरेट फोटो पर क्लिक करें।
  • फिर नीचे 6 बॉक्स में आपकी अलग-अलग तस्वीर प्रोफेशनल लुक में बनकर सामने आ जाएगी।

how to make profeesional image

  • अब आप अपनी मनपसंद फोटो एक-एक या ग्रुप में डाउनलोड कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- 3D Avatar के बाद ट्रेंड में आया 90s Retro Look, कैसे बनाएं अलग इमेज और क्या देना है AI Prompt? यहां देखें इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
IMAGE CREDIT- Original Photo Herzindagi

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।