Funny Messages For Family: परिवार किसी भी व्यक्ति के लिए बेहद ही खास होता है। अगर परिवार है, तो इंसान रह दुख और सुख में अपनों के साथ उस पल को बांट सकता है।
परिवार के साथ समय-समय पर खुशियां बांटना हर किसी को पसंद होता है। कोई परिवार को अपना समय देकर खुशियां बांटता है, तो कोई हंसी-मजाक द्वारा परिवार के बीच खुशियां बांटता है।
अगर आप भी अपने परिवार से प्यार और मोहब्बत करते हैं, तो और खुशियां बांटना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ चुनिंदा फनी मैसेज और शायरी लेकर आए हैं, जिन्हें आप भी परिवार वालों को भेज सकते हैं।
1. मैं: किस्मतों का लिखा मोड़ दूं
किस्मत: तेरा मुंह ना तोड़ दूं !
2. ना इश्क में ना तन्हाई में
बहुत दर्द है घर की सफाई में !
3. जिंदगी में असली स्ट्रेस तब आता है
जब आपके मोबाइल की बैटरी 1% हो
और मां का फोन आ जाए !
4. कौआ क्या जाने क्या सुर है क्या साज
बंदर क्या जाने अदरक का मिजाज
यही सोचकर यह सुंदर-सा मैसेज
अपने भाई-बहन को भेज रहे हैं आज !
इसे भी पढ़ें: Congratulation Wishes In Hindi: इन खूबसूरत मैसेज के माध्यम से अपनों को आप भी दीजिए बधाई और शुभकामनाएं
5. धरती पर जब तक सूरज-चांद रहेगा,
तेरी टांग खींचना मेरा अधिकार रहेगा !
6. मेरी जिंदगी की हर मुसीबत का हल हो तुम,
टेंशन दूर करने वाली मशीन हो तुम,
इतना काफी है या एक-दो और झूठ बोलूं !
7. मैं आदमी हूं कोई लड़ाई का मैदान नहीं
जिसका मन करता है
वो आकर लड़ने लगता है ! (वेडिंग एनिवर्सरी बधाई संदेश)
8. दुख में दुनिया दुश्मन लगती है
तुझ जैसे भाई-बहन अगर जीवन में हों
तो पानी भी किंगफिशर लगता है !
9. मेरा पोस्ट जो तुम सिर झुकाकर पढ़ते हो न,
मेरे लिए इतनी इज्जत ही काफी है !
10. सब्ज़ी कैसी लगी?
बहुत बढ़िया, एक नंबर है
बस यही सुखी वैवाहिक जीवन का
पासवर्ड है !
इसे भी पढ़ें: Wedding Quotes & Wishes In Hindi: अपने प्रियजन की शादी पर भेजें ये बेहतरीन शुभकामनाएं और बधाई संदेश
11. उपरवाले ने दुनिया गोल बनाई थी
हम परिवार वालों की वजह से गोलमाल हो गई !
12. पतिव्रता पत्नी का स्टेटस-
मैं तुम पर विश्वास करती हूं
पर याद रखना मेरा विश्वास और तुम्हारी हड्डियां
एक साथ टूटेंगी !
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।