'हे बेबी' फिल्म की ये छोटी बच्ची आज भी दिखती है बेहद खूबसूरत

'हे बेबी' फिल्म की ये छोटी बच्ची के बारें में जानें कुछ विशेष बातें।

little angel juanna sanghvi
little angel juanna sanghvi

क्या आपने अक्षय कुमार की फिल्म 'हे बेबी' देखा है। अगर आपने यह फिल्म देखा होगा तो इस फिल्म में अक्षय कुमार की बेटी का किरदार निभा रही छोटी बच्ची अब काफी बड़ी हो गई हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको अक्षय कुमार की छोटी बेटी एंजल के बारें में कुछ खास बातें बताने वाले है, आप भी जान लें।

नन्ही बच्ची 'एंजल' आज हो गई है काफी बड़ी

'हे बेबी' फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और फरदीन खान तीनों एक्टर एक साथ नजर आए हैं। इस फिल्म में इन तीनों की बेटी का किरदार निभाकर एक बच्ची ने काफी लोकप्रियता हासिल की थीं। इस फिल्म में छोटी सी बच्ची जिसने एंजल का किरदार निभाया था दर्शकों ने उसकी क्यूटनेस को काफी ज्यादा पसंद किया था। क्या आप जानते हैं कि नन्ही बच्ची 'एंजल' आज काफी बड़ी हो गई है।

एंजल अब काफी बड़ी हो गई है

Juanna Sanghvi Latest Pictures

वह पहले की तरह ही काफी ज्यादा क्यूट दिखती हैं। इस फिल्म में बच्ची का किरदार जुआना संघवी ने निभाया था। आज के इस आर्टिकल में हम आपको 'हे बेबी' की एंजल यानी जुआना की अब की लेटेस्ट तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं। साथ ही उनसे जुड़े कुछ खास बातें भी बताने वाले हैं।

इसे भी पढ़ें:अक्षय कुमार ने रिजेक्ट की थी ये मूवीज जो बाद में बनी ब्लॉकबस्टर

जुआना संघवी की कुछ लेटेस्ट फोटो देखें

हाल ही में हे बेबी फेम जुआना संघवी की कुछ लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इन तस्वीरों में उनको देखकर पहचानना ना के बराबर है। इन तस्वीरों में वह काफी बड़ी लग रही है। साथ ही वह काफी ज्यादा खूबसूरत भी लग रही हैं। उनकी इन तस्वीरों को देखकर पहचानना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता हैं कि यह वह छोटी सी बच्ची हैं।

इसे भी पढ़ें:'बायोपिक खिलाड़ी' अक्षय कुमार असल जिंदगी से प्रेरित कई फिल्मों का रहे हैं हिस्सा

महज 17 महिने की थी तब आई थी'हे बेबी'फिल्म में नजर

जुआना सांघवी जब 'हे बेबी' में नजर आई थी तब उसकी उम्र केवल 17 महीने की थी। । इतने सालों बाद एंजल का नया अंदाज देखकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। कई लोग उनकी इस तस्वीर को देखकर उनकी काफी ज्यादा तारीफ भी कर रहे हैं। कुछ तस्वीरों में जुआना अपने फ्रेंड्स के साथ पार्टी करती नजर आ रही हैं। 'हे बेबी' के बाद जुआना किसी फिल्म में नजर नहीं आई है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Pic Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP