शॉपिंग करने के शौक़ीन लगभग सभी होते हैं। लेकिन हर कोई ऐसी जगह शॉपिंग करना पसंद नहीं करते हैं जहां चीजें कीमती हो। इसलिए कई लोग सस्ती जगह की तलाश में रहते हैं। खासकर महिलाएं शॉपिंग के लिए उत्सुक रहती हैं कि ऐसी जगह शॉपिंग की जाए जहां कम कीमत से अच्छी खरीदारी हो सकें।
ऐसे में अगर आप दिल्ली या आसपास के शहरों में रहते हैं तो सिर्फ रविवार को खुलने वाले इन मार्केट में जमकर खरीदारी कर सकते हैं। इन मार्केट में सिर्फ अपने लिए ही नहीं बल्कि घर के लिए भी कई चीजें बहुत कम कीमत में खरीद सकते हैं। आइए इन मार्केट के बारे में जानते हैं।
दिल्ली के सेंटर यानी राजीव चौक से कुछ ही दूरी पर हर रविवार को लगने वाला जनपथ मार्केट रविवार को शॉपिंग करने के लिए एक बेस्ट स्थान है। यहं लगभग हर उम्र के लोगों के लिए एक से एक बेहतरीन कपड़े बहुत कम दाम में खरीद सकते हैं। रविवार के दिन यहां आप भारतीय पारंपरिक ड्रेस के साथ-साथ वेस्टर्न ड्रेस भी बहुत ही कम कीमत में खरीद सकते हैं। यहां सिर्फ कपड़े ही नहीं बल्कि घर की सजावट के लिए भी चीजें खरीद सकते हैं। यहां तिब्बती सामान भी बहुत कम कीमत में खरीद सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:आगरा की ये जगहें सस्ते में अच्छी वेडिंग शॉपिंग के लिए हैं बेस्ट
शायद आपने इस मार्केट का नाम अभी तक नहीं सुना होगा। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महिला बाज़ार सन्डे मार्केट के रूप में फेमस है। कहा जाता है कि यह मार्केट वंचित महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से शुरू हुआ था और अब यह मार्केट कम कीमत में अच्छे-अच्छे सामानों के लिए फेमस हो चुका है। यहां आप कपड़े, ज्वेलरी, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, बैग और जूते आदि कई चीजें बहुत कम कीमत में खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि रविवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ही यह मार्केट खुला रहता है।(भारत के सबसे सस्ते मार्केट)
यह विडियो भी देखें
दिल्ली का चोर बाज़ार सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे भारत में फेमस है। यहां इलेक्ट्रॉनिक सामान से लेकर, स्टाइलिश इयररिंग्स, बेल्ट, बैग्स, पर्स और फुटवियर आदि हजारों चीज बहुत ही कम कीमत में खरीद सकते हैं। इसके अलावा यहां से आप घर की सजावट के लिए भी सामान बहुत कम कीमत में खरीद सकते हैं। हालांकि, इस बाज़ार में अकेले जाना सुरक्षित नहीं माना जाता है। खासकर महिलाओं को इस मार्केट में किसी के साथ ही जाना चाहिए।
इसे भी पढ़ें:स्ट्रीट शॉपिंग के लिए गुड़गांव के इन मार्केट्स को करें एक्सप्लोर
यह मार्केट सिर्फ सन्डे को ही खुलता है। इस बाज़ार में आप सभी सामान किफायती दामों पर आसानी से खरीद सकते हैं। यहां आप टॉप लगभग 50-100 रुपये के बीच में खरीद सकते हैं। यहां कपड़ों के साथ-साथ शूज, पर्सम बेल्ट आदि सामान 200 रुपये के अंदर खरीद सकते हैं। घर की सजावट के लिए आप बहुत कम कीमत में खरीद सकते हैं। खरीदने करने के साथ-साथ इस मार्कर में बेतरीन स्ट्रीट फ़ूड का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।(उत्तम नगर की इस मार्केट को करें एक्सप्लोर)
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@delhitour)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।