herzindagi
cheap shopping places in gurgaon

स्ट्रीट शॉपिंग के लिए गुड़गांव के इन मार्केट्स को करें एक्सप्लोर

गुड़गांव में ऐसी कई जगहें मौजूद हैं जहां बेहद कम बजट में आपको बेहतर सामान मिल जाएंगे। 
Updated:- 2022-05-29, 18:00 IST

दिल्ली या गुंडगांव के आसपास रहने वाले लोगों का मानना है कि गुड़गांव में सस्ते में शॉपिंग करनी हो तो मॉल ही जाना होता है। लेकिन ऐसा नहीं है। गुंडगांव में ऐसी कई जगहें है जहां आप बहुत कम कीमत में अपने लिए या फिर घर के लिए शॉपिंग कर सकते हैं। यहां मौजूद स्ट्रीट मार्केट या लोकल मार्केट में घर के लिए कई सामान बहुत कम दम में मिल जाते हैं। अगर आपको यहां मौजूद लोकल बाज़ार के बारे में नहीं मालूम है तो फिर आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से आप सस्ते में अच्छी शॉपिंग कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

बंजारा मार्केट, गुड़गांव

local shopping market in gurgaon Inside

शायद आपको मालूम हो। अगर नहीं मालूम है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुंडगांव में मौजूद बंजारा बाजार स्ट्रीट शॉपिंग के रूप में दिल्ली और आसपास के शहरों में बहुत फेमस है। यहां घर की साज-सज्जा से जुड़े लगभग सभी सामान बहुत ही किफायती दरों पर आसानी से मिल जाते हैं। यहां से सुंदर क्रॉकरी, फर्नीचर और कालीन बहुत कम कीमत में आप ख़रीदा सकते हैं। कहा जाता है लगभग 50 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में घर का हर ज़रूरी सामान आसानी से मिल जाते हैं।

इसे भी पढ़ें:दुल्हन के श्रृंगार के लिए दिल्ली के इस मार्केट में मिलता है सबसे सस्ता सामान

हॉन्ग-कॉन्ग बाज़ार

best shopping markets in gurgaon Inside

गुड़गांव यानि गुरुग्राम में मौजूद हॉन्ग-कॉन्ग बाज़ार सस्ते में अच्छी खरीदारी करने के लिए एक बेस्ट मार्केट है। कई लोगों का मानना है कि यहां सूट का पूरा सेट लगभग 400 रुपये तक में आसानी से मिल जाते हैं। इसके अलावा एंब्रॉयडरी, सिंपल और शरारा जैसे सूट भी आप बहुत कम कीमत में आसानी से खरीद सकते हैं। किचन से जुड़े सामान भी यहां बहुत कम कीमत में मिलते हैं। ट्रेंडी ज्वेलरी की भी आप बहुत कम कीमत में शॉपिंग कर सकते हैं।(दिल्ली के इन बाजारों से करें शादी की शॉपिंग)

यह विडियो भी देखें

कुतुब प्लाजा

best clothing stores in gurgaon Inside

कुतुब प्लाजा मार्केट गुड़गांव में रहने वाले लोगों के बीच खूब लोकप्रिय है। यहां कपड़े से लेकर घर से जुड़े कई सामान की खरीदारी आप बहुत कम कीमत में कर सकते हैं। इस प्लाजा में सैंडल की शॉपिंग, मेकअप का सामान और सूट की भी खरीदारी बहुत कम कीमत में कर सकते हैं। इस मार्केट में सिर्फ शॉपिंग ही नहीं बल्कि लजीज व्यंजन का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं। अगर यहां आप शॉपिंग करने जा रहे हैं तो स्ट्रीट फूड्स का लुत्फ़ उठाना न भूलें।

इसे भी पढ़ें:प्रयागराज की ये जगहें सस्ते में अच्छी वेडिंग शॉपिंग के लिए हैं बेस्ट

इन जगहों पर भी शॉपिंग के लिए पहुंचें

cheap shopping places in gurgaon Inside

बंजारा मार्केट, हॉन्ग-कॉन्ग बाज़ार और कुतुब प्लाजा के अलावा गुड़गांव में ऐसी और भी कई जगहें हैं जहां आप बहुत कम कीमत में कपड़े आदि चीजों की शॉपिंग कर सकते हैं। जी हां, गुड़गांव में मौजूद गलेरिया मार्केट और एम्बियंस मॉल के साथ-साथ डीएलएफ मॉल में भी आप शॉपिंग के लिए जा सकते हैं। हालांकि इन जगहों पर कुछ चीजें अधिक दाम पर मिल सकती हैं।(Wholesale शॉपिंग के लिए एरिया)

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@i.tymig,youtube)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।