herzindagi
makila main

#MeToo पर मल्लिका दुआ ने शेयर किया अपना यौन शोषण का अनुभव, 'वो पूरी शाम मेरी स्कर्ट में हाथ डाला हुआ था...'

अब मल्लिका दुआ ने #MeToo पर लिखा, ' मेरी मां कार चला रही थीं जबकि वह हमारे साथ पीछे बैठा था और पूरे समय उसका हाथ मेरी स्‍कर्ट में था।'
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2017-10-18, 17:53 IST

यौन शोषण पर केवल बात करने का एक प्लेटफॉर्म मिलना चाहिए उसके बाद तो लगभग हर महिला अपनी कहानी बयां कर देगी। कुछ ऐसा ही हॉलीवुड एक्‍ट्रेस एलिसा मिलानो के #MeToo अभियान के बारे में भी कहा जा सकता है। एलिसा ने इस #MeToo अभियान को शुरू ही किया था कि दुनियाभर की महिलाएं अपने साथ हुए यौन शोषण की घटनाओं के अनुभव बयां करने लगीं। इन महिलाओं में अब प्रसिद्ध कॉमेडियन मल्लिका दुआ का भी नाम शामिल हो गया है जिन्होंने अपने बचपन के यौन शोषण का अनुभव शेयर किया है।  

 

वो पूरी शाम मेरी स्कर्ट में हाथ डाला हुआ था...

मल्लिका दुआ ने शेयर करते हुए ट्विट किया है कि ' मैं भी... अपनी खुद की कार में। मेरी मां कार चला रही थीं जबकि वह हमारे साथ पीछे बैठा था और पूरे समय उसका हाथ मेरी स्‍कर्ट में था. मैं सिर्फ 7 साल की थी और मेरी बहन 11 साल की। उसका हाथ मेरी स्‍कर्ट के अंदर था और मेरी सिस्‍टर की पीठ पर था। मेरे पिता ने, जो उस समय दूसरी कार में थे, उसका मुंह तोड़ दिया क्‍योंकि उसी रात उन्‍होंने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया था।'

अब तक 27,000 से ज्‍यादा ट्वीट एलिसा के इस ट्वीट पर आ चुके हैं जिसमें हजारों महिलाओं ने अपने उन अनुभवों को शेयर किया है जिस पर आज तक उन्होंने चुप्पी साधी हुई थी। 

 

 

Me too.

A post shared by Mallika Dua (@mallikadua) onOct 16, 2017 at 1:19am PDT

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड सेलेब्स तक कर चुके हैं ट्विट शेयर लेडी गाग ने भी #MeeToo पर ट्विट किया है।

यह विडियो भी देखें

जिसके बाद अन्य हॉलीवुड एक्ट्रेस ने भी ट्विट किया है।

इन सेलेब्स के बाद आम लड़कियां भी इस प्लेटफॉर्म पर अपने बुरे अनुभव शेयर कर रही हैं। दिल्ली की पूजा ठाकुर ने ट्विट किया है कि "एक बार उसके cousin ने उसे नशे में अपने साथ सोने को कहा था।"

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।