
How to grow grapes at home in pots: बागवानी का शौक रखने वाले लोग न केवल अपनी बगिया में फूल या सब्जी के पौधे लगाते हैं बल्कि अब फल के पौधे भी लगाते हैं। लेकिन आज भी कुछ पौधो को लगाने के लेकर मन में संदेह बना रहता है कि यह घर में कैसे ग्रो करें। सही से उग पाएगा या नहीं। इसी में से एक है अंगूर की बेल। आमतौर पर इसे लेकर लोगों को ऐसा लगता है कि इसे गार्डन एरिया में ग्रो नहीं कर सकते हैं, पर आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। इसे आप आसानी से एक कटिंग से ग्रो कर सकती हैं। अगर आप भी अंगूर की बेल लगाना चाहती हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। नीचे लेख में जानें इसे ग्रो करने का तरीका-

अंगूर की बेल को कटिंग से लगाने का सही समय तब होता है जब प्लांट से पत्ते झड़ गए हों और नई ग्रोथ शुरू न हुई हो।
इसे आप दिसंबर के अंत से लेकर फरवरी के बीच लगा सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस समय बेल में रस का प्रवाह धीमा होता है, जिससे कटिंग लगाने पर फंगस लगने या सड़ने का खतरा कम होता है और जड़ें जल्दी विकसित होती हैं।
इसे भी पढ़ें- Kitchen Garden: गमले में लगा रही हैं करी पत्ता? इन 3 बातों का जरूर रखें ध्यान, पौधा होगा घना और हरा
अंगूर की बेल लगाने के लिए कटिंग ऐसी बेल से काटें, जिसकी लकड़ी एक साल पुरानी हो। इसके बाद अब इस प्लांट से लगभग 8 से 10 इंच जिसमें लगभग 3-4 गांठ वाली लंबी कटिंग लें। कटिंग पर अगर कोई पत्ता हो तो हटा दें। जड़ें जल्दी निकालने के लिए, कटिंग के निचले सिरे को रूटिंग हार्मोन का इस्तेमाल कर सकती हैं।

कटिंग लगाने के लिए ऐसी मिट्टी लें, जिसमें एक गमला लेकर उसमें 50 प्रतिशत मिट्टी और 50 प्रतिशत कोकोपिट लेकर मिश्रण तैयार करें। अब तैयार मिट्टी वाले गमले या पॉलीबैग में कटिंग का दो-तिहाई हिस्सा मिट्टी के अंदर दबा दें। इसके बाद कटिंग का तिरछा कटा हुआ सिरा ऊपर की ओर और सीधा कटा हुआ सिरा नीचे की ओर होना चाहिए।
गमले को ऐसी जगह रखें जहां सीधी धूप न आए, लेकिन अच्छी रोशनी हो। मिट्टी में हल्की नमी बनाए रखें, ज्यादा गीला न करें ।ऐसा करने के बाद कुछ समय यानी लगभग 4 से 8 सप्ताह में आपको कटिंग पर छोटी-छोटी हरी कलियां दिखनी शुरू हो जाएंगी।
इसे भी पढ़ें- Winter Gardening Tips: तुलसी के पौधे में चींटियों ने कर दिया है हमला? छिड़के इन 2 चीजों का घोल, कुछ ही घंटों में होगी गायब
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit-Freepik, Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।