Engagement Wishes For Friend In Hindi: शादी से पहले किसी भी कपल्स के लिए सगाई का दिन बेहद ही खास होता है। सगाई के बाद परिवार के साथ-साथ कपल्स भी एक दूसरे को बेहद करीब से जानने लगते हैं।
अपनों की सगाई में कई लोग वर-वधु को गले लगाकर बधाई देते रहते हैं। ऐसे कई लोग भी होते हैं जो घर से दूर रहते हैं और मैसेज के माध्यम से अपनों को सगाई की बधाई देते हैं।
अगर आप भी फ्रेंड की सगाई पर कुछ शानदार मैसेज के माध्यम से बधाई देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं।
1. शुरू हो गया है जिंदगी का नया सफर
जीवन में एंटर हो गया है हमसफर
हम सबको पहले से थी इस बात की खबर
मुबारक हो तुमको सगाई का दिन !
Happy Engagement Friend !
2. आज है मेरे दोस्त की सगाई
घर में खुशियां है छाई
हर तरफ से बरस रहा प्यार
सभी की ओर से आ रही बधाई !
सगाई की शुभकामनाएं दोस्त !
इसे भी पढ़ें: Birthday Wishes For Girlfriend: गर्लफ्रेंड के बर्थडे पर इन रोमांटिक मैसेज को भेजकर अपने प्यार का लगाएं तड़का
3. आज नाम से नाम है जुड़ा
कल जिंदगी के एहसास भी जुड़ेंगे
तुम्हारी जिंदगी में देखना दोस्त
हमेशा खुशियों के परिंदे उड़ेंगे
Happy Engagement Friend !
4. खुशबू बनकर उसकी सांसों में घुल जाना
सुकून बनकर उसके दिल में समा जाना
दोस्तों से जैसे निभाई है दोस्ती
वैसे ही उम्र भर का रिश्ता भाभी से निभाना !
सगाई की शुभकामनाएं दोस्त ! (इन संदेश से पिता को दीजिए जन्मदिन की बधाई)
5. सगाई का मौका है
दिन भी सही है और जज्बात भी
खुश रहें आप दोनों हमेशा
ये दुआ है हर दिन और रात की !
सगाई की शुभकामनाएं दोस्त !
6. सगाई के लिए बधाई, प्रिय दोस्त
जैसे ही आप अपने नए जीवन का निर्माण करते हैं
आप एक शानदार यात्रा की कामना करते हैं !
Happy Engagement Friend !
7. उंगली में पहनकर प्यार
भर दो जीवन में हर्ष अपार
बधाई हो आपकी सगाई है
जीवन की शुभ घड़ी आई है !
सगाई की शुभकामनाएं दोस्त !
8. खास होनी चाहिए प्यार की कहानी,
तुम दोनों लिखना मोहब्बत की जुबानी,
बनकर रहना तुम उसके सपनों के राजा-रानी !
Happy Engagement Friend !
इसे भी पढ़ें: Marriage Anniversary Wishes: वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर अपनों को भेजें ये चुनिंदा बधाई और संदेश
9. बस इतनी सी करते हैं भगवान से फरियाद
जिस से हो रही है तुम्हारी सगाई
तुम दोनों जीते रहो हजारो साल !
सगाई की शुभकामनाएं !
10. कड़ी धूप में छांव की तरह
अंधेरे में रोशनी की तरह
साथ देते रहना एक-दूसरे का
सीप में जैसे मोती की तरह !
Happy Engagement Friend !
11. मुसीबत में जो आगे आ जाए
खुद को जो आपका साया बताए
ऐसे दोस्त को इंगेजमेंट की शुभकामनाएं !
सगाई की शुभकामनाएं दोस्त ! (इन संदेश से मां को दीजिए जन्मदिन की बधाई)
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।