herzindagi
raksha bandhan shayari rakhi image to share with your brother and sister in hindi

Raksha Bandhan Shayari for Brother & Sister 2025: रक्षाबंधन के मौके पर अपने भाई-बहन को इन खूबसूरत शायरी के माध्यम से दीजिए बधाई

Raksha Bandhan Shayari for Brother & Sister 2025: अगर आप भी भाई-बहन को मैसेज के माध्यम से रक्षाबंधन की बधाई देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा शायरी लेकर आए हैं।    
Editorial
Updated:- 2025-08-05, 18:57 IST

Raksha Bandhan Shayari 2025: एक बार फिर भाई-बहन के रिश्तों का सबसे खास दिन रक्षाबंधन आने वाला है। यह दिन जितना बहनों के लिए खास होता है, उतना ही भाईंयों के लिए भी। राखी बांधने का मतलब सिर्फ प्यार नहीं, बिल भी चुकाना होता है। भाई डरते हैं कि इस बार कितने पैसे उड़ जाएंगे। लेकिन इन सभी हंसी मजाक के साथ एक बार फिर भाई और बहन मिठास के पल एक साथ बिता पाते हैं। शादी के बाद रक्षाबंधन पर बहनों को अपने माइके जाने का मौका मिलता है, जिसका इंतजार उन्हें पूरे साल रहता है। इस साल पूरे देश में 9 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। इस खास मौके पर कई भाई और बहन एक-दूसरे को मैसेज के माध्यम से भी रक्षाबंधन की बधाई देते हैं। अगर आप भी रक्षाबंधन के खास मौके पर अपने भाई या बहन को मैसेज के माध्यम से बधाई देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं। आप शायरी और कोट्स भेजकर उन्हें शुभकामनाएं भेज सकती हैं।

रक्षा बंधन पर शायरी हिंदी में (Raksha Bandhan Shayari 2025)

1.कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के स्नेह का पवित्र प्रतीक है राखी !
Happy Raksha Bandhan !

Raksha Bandhan Wishes  In Hindi 

2.भाई बहन के प्यार का बंधन है
इस दुनिया में वरदान,
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता
चाहे ढूंढ लो सारा जहान !
हैप्पी रक्षाबंधन !

3. राखी का त्योहार है
हर तरफ खुशियों की बौछार है
बंधा एक धागे में
भाई बहन का अटूट प्यार है !
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं !

बहन के लिए रक्षा बंधन पर शायरी (Raksha Bandhan Shayari for Sister)

Raksha Bandhan QUOTES  In Hindi

4. बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता !
Happy Raksha Bandhan !

5. याद है हमारा वो बचपन,
वो लड़ना, झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई-बहन का प्यार,
हैप्पी रक्षाबंधन !

Raksha Bandhan status  In Hindi 

6. साथ पले और साथ बड़े हुए
खूब मिला बचपन में प्यार
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने आया
राखी का त्योहार !
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं ! (राखी बांधने से पहले करें ये 4 काम)

यह विडियो भी देखें

7. रिश्ता है जन्मों का हमारा
भरोसे का और प्यार भरा
चलो इसे बांधे भैया राखी के अटूट बंधन में
Happy Raksha Bandhan !

बहन के लिए रक्षा बंधन पर शायरी (Raksha Bandhan Shayari for Brother) 

Raksha Bandhan messages  In Hindi 

8. चंदन का टीका रेशम का धागा
सावन की सुगंध बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद बहना का प्यार !
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं !

9. खुश किस्मत होती हैं वो बहनें
जिनके सिर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है
Happy Raksha Bandhan !

10. मेरी प्यारी बहना
मुझे तुझसे है कुछ कहना
तेरे स्नेह ने महकाया है
मेरे जीवन का कोना-कोना
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं ! (न बांधें इन रंगों की राखी)

11. लड़ना-झगड़ना है इस रिश्ते की शान
रूठ कर मनवाना ही तो है इस रिश्ते का मान
भाई-बहनों में बसती है एक दूजे की जान
Happy Raksha Bandhan !

रक्षा बंधन पर राखी की इमेज (Raksha Bandhan Images)

Raksha Bandhan shayari  In Hindi

 

12. अनोखा भी है,निराला भी
तकरार भी है तो प्रेम भी है
बचपन की यादों का पिटारा है,
भाई बहन का यह प्यारा रिश्ता है
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं !

13. बीते सालों की बातें
और आने वाले लम्हों की यादें
राखी का ममता और स्नेह का पवित्र त्योहार
Happy Raksha Bandhan !

14. लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार
सूरज की किरणें खुशियों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं !

15. राखी का दिन होता है बहुत खास
इस दिन बहन करती है अपने भाई का इंतजार
बांधती है राखी और लेती है रक्षा का वादा
इसी वजह से रिश्ता बनता है खास
Happy Raksha Bandhan !

16. बचपन की शरारतें,झूलों पे खेलना,
मां का डांटना, पापा का लाड लगाना,
पर एक चीज जो सब से खास है,
वो है मेरी प्यारे भाई का प्यार है।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं !

17. हर दिन की शुरुआत एक नई लड़ाई से होती है,
पर शाम होते-होते मिठास सी बात होती है।
कभी रिमोट के लिए जंग, कभी चॉकलेट की लड़ाई,
फिर भी सबसे पहले "माफ़" वही करता है भाई।

18. बहन का गुस्सा भी प्यारा, उसकी शिकायत भी खास,
और भाई की चुप्पी में छुपा होता है प्यार का अहसास।
रिश्ता है ये लड़ने-झगड़ने का, पर टूटने का नाम नहीं,
क्योंकि भाई-बहन का प्यार… किसी भी तूफ़ान से कम नहीं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image@freepik 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।