Birthday Wishes For Mother: इन खूबसूरत संदेशों से अपनी प्यारी मां को दीजिए जन्मदिन की बधाई

Birthday Quotes For Mother In Hindi: अगर आप भी अपनी प्यारी मां के जन्मदिन पर खूबसूरत बधाई संदेश भेजना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं।

 

Sahitya Maurya
birthday wishes quotes messages and whatsapp status for mother

Birthday Wishes For Mother In Hindi: 'मां' इस एक शब्द के अंदर पूरी दुनिया मौजूद है। जी हां, मां के बिना परिवार ऐसा लगता है जैसे परिवार में से एक कीमती मोती गायब है जिकसी कीमत कोई नहीं लगा सकता है।

वैसे तो मां के लिए हर दिन बेहद ही खास होता है, लेकिन जब मां का जन्मदिन हो तो व्यक्ति और भी अधिक ख़ुशी महसूस करता है। मां के प्रति प्यार जताने का कोई खास दिन नहीं होता है, लेकिन जब जन्मदिन होता है तो कई लोग खूबसूरत संदेश के माध्यम से भी प्यार जताते हैं।

ऐसे में अगर आप अपनी प्यारी मां के जन्मदिन पर उन्हें कुछ खूबसूरत संदेशों के माध्यम से बधाई देना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं। आइए जानते हैं।

Birthday Wishes for Mother in Hindi (बर्थडे विशेज फॉर मदर इन हिंदी)

1. इस जगत में एक ही न्यायालय ऐसा है

जहां सारे गुनाह माफ हो जाते हैं

और वो है 'मां'!

दुनिया में सबसे अच्छी

मां को जन्मदिन मुबारक हो!

Birthday Wishes for Mother in Hindi

2. जब जब कागज पर लिखा मैंने

मां तुम्हारा नाम,

मेरी कलम अदब से बोल उठी

हो गये चारों धाम !

Happy Birthday Maa !

इसे भी पढ़ें:Birthday Wishes For Father: इन खूबसूरत बधाई संदेश के जरिए पिता को दीजिए जन्मदिन की बधाई

3. मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है

मेरी मां की बदौलत है,

ऐ ऊपर वाले और क्या देगा तु

मेरे लिये तो मेरी मां ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है !

जन्मदिन मुबारक मां !

Birthday quotes for Mother in Hindi (बर्थडे कोट्स फॉर मदर इन हिंदी)

Birthday quotes for Mother in Hindi

4. दुनिया की सारी रौनक

देख ली, मगर जो सकून

तेरे आंचल में है मां

वो और कहीं नहीं है !

Happy Birthday Maa !

5. सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाये,

मां एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाये।

जन्मदिन मुबारक मां !

Emotional Birthday Wishes for Mother in Hindi

6. चलती फिरती आंखों से अजां देखी है,

मैंने जन्नत तो नहीं देखी है मां देखी है।

जन्मदिन की शुभकामनाएं मां !

7. मुझे मालूम नहीं कि दुनिया में

भगवान है या नहीं,

मेरी इस छोटी सी दुनिया में मेरी

मां ही मेरा भगवान है!

हैप्पी बर्थडे मां !

birthday quotes for mother

8. एक हस्ती है जान मेरी,

जो जान से भी बढ़कर है शान मेरी,

रब्ब हुकम दे तो कर दूं सजदा उसे,

क्योंकि, वो कोई और नहीं मां है मेरी।

जन्मदिन की शुभकामनाएं मां !

इसे भी पढ़ें:Birthday Wishes For Boyfriend: इन रोमांटिक मैसेज के जरिए अपने Boyfriend को दीजिए जन्मदिन की बधाई


9. मंजिल दूर और सफर भी बहुत है

छोटी सी जिंदगी की फिकर भी बहुत है

मार डालती यह दुनिया कब की हमे

लेकिन मां की दुआओं में असर भी बहुत है

Happy Birthday Maa !

Emotional Birthday Wishes for Mother in Hindi (इमोशनल बर्थडे विशेज फॉर मदर इन हिंदी)

birthday whatsapp status for mother

10. इस तेज भागती जिंदगी में अगर कहीं आराम है,

तो वो तेरे कदमों में है मां।

ईश्वर तुम्हें लंबी उम्र दें।

हैप्पी बर्थडे मां !

11. आपका प्यार ही मेरी उम्मीद है

आपका प्यार ही मेरा विश्वास है

और आपका प्यार ही मेरा संसार है !

Happy Birthday Maa !

12. जैसे खुशबू के बिना फूल अधूरा है

रोशनी के बिना सूरज अधूरा है

चांदनी के बिना चांद अधूरा है

वैसे ही आपके बिना मेरी जिंदगी अधूरा है!

हैप्पी बर्थडे मां !

Recommended Video

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Disclaimer