Vishwakarma Puja Messages In Hindi:'जिन्हें कर्म में विश्वास है......विश्वकर्मा जी उनके पास है'! हिन्दू सभ्यता में विश्वकर्मा पूजा का विशेष महत्व होता है। देश भर में हर साल 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती मनाई जाती है।
धार्मिक मान्यता के अनुसार 17 सितंबर को भगवान ब्रम्हा जी के सातवें पुत्र विश्वकर्मा भगवान का जन्म हुआ था। लोककथा के अनुसार भगवान विश्वकर्मा ही दुनिया के पहले शिल्पकार और वास्तुकार थे।
विश्वकर्मा पूजा के खास मौके पर कई लोग एक-दूसरे को मैसेज के माध्यम से शुभकामाएं और बधाई देते हैं। अगर आप भी विश्वकर्मा पूजा के खास मौके अपनों को बधाई देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं।
विश्वकर्मा पूजा विशेज इन हिंदी (Vishwakarma Puja 2023 Wishes In Hindi)
1. जय- जय श्री भुवन विश्वकर्मा
कृपा करें श्री गुरुदेव सुधर्मा
श्री अरु विश्वकर्मा माहि
विज्ञानी कहें अंतर नाही !
Happy Vishwakarma Puja 2023 !
2. तुम हो सकल सृष्टि कर्ता
ज्ञान सत्य जग हित धर्ता
तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे
आपके दर्शन को हम भक्त तरसें !
विश्वकर्मा पूजा की बधाई !
इसे भी पढ़ें:Vishwakarma Puja 2023: विश्वकर्मा पूजा के दिन करें ये ज्योतिष उपाय, कारोबार में हो सकती है वृद्धि
3. भगवान विश्वकर्मा की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी नाम लेता है भगवान विश्वकर्मा का
उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है !
Happy Vishwakarma Puja !
विश्वकर्मा पूजा मैसेज इन हिंदी (Vishwakarma Puja 2023 Messages In Hindi)
4. ब्रह्म विद्या धारिणी भुवना माता
अष्टम वसु महर्षि प्रभास पिता
पुत्र विश्वकर्मा शिल्प शास्त्री
कर्म व्यापार जगत दृष्टि !
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं !
5. आप हो संसार के पालन करता
हमारे हो तुम आप हरता
हर पल नाम आपका जपते हम
हर मुश्किल को दूर करते तुम !
विश्वकर्मा पूजा 2023 की हार्दिक बधाई !
6. जिन्हें कर्म में विश्वास है
विश्वकर्मा जी उनके पास है !
Happy Vishwakarma Puja !
7. एक दो तीन चार,
विश्वकर्मा जी की जय जयकार
पांच छ: सात
विश्वकर्मा जी हैं सबके साथ !
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक बधाई !
8. तुम हो विश्व के पालन करता
हमारे हो तुम दुख हरता
हर पल नाम तुम्हारा जपते हम
हर मुश्किल को दूर करते तुम !
Happy Vishwakarma Puja 2023 !
इसे भी पढ़ें:Vishwakarma Puja Kab Hai 2023: कब मनाई जाएगी विश्वकर्मा पूजा, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का महत्व
9. धन, वैभव, सुख–शान्ति देना
भय, जन–जंजाल से मुक्ति देन
संकट से लड़ने की शक्ति देना
हे विश्वकर्मा, हे विश्वकर्मा !
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक बधाई !
विश्वकर्मा पूजा कोट्स इन हिंदी (Vishwakarma Puja Quotes In Hindi)
10. विश्व विश्वकर्मा प्रभु मेरा
हो प्रसन्न हम बालक तेरा
तू सदा इष्टदेव हमारा
सदा बसो प्रभु मन में हमारे !
Happy Vishwakarma Puja !
11. ॐ विश्वकर्मणे नमः
निर्बल हैं तुझसे बल मांगते हैं
करुणा का प्रयास से जल मांगते हैं
श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते हैं !
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक बधाई !
12. इस संसार में छाई है
आपकी ही सुंदर रचना
सुख और दुःख में हम
नाम आपका हरदम जपना !
Happy Vishwakarma Puja !
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों