How do you clean a smelly wardrobe बारिश आती है तो गर्मी की तपिश कम हो जाती है। ठंडी हवा चलने लगती है, जो तन-मन को राहत देती है। लेकिन, बारिश अपने साथ कई तरह की समस्याएं भी लाती है। इन्हीं में से एक घर की साफ-सफाई और कपड़ों की अलमारी से आने वाली सीलन की बदबू भी है। जी हां, बरसात के दिनों में नमी की वजह से कपड़ों की अलमारी से स्मेल आने लगती है। यह स्मेल कपड़ों में बस जाती है और फिर धीरे-धीरे पूरे घर में भी फैल जाती है।
सीलन की स्मेल की वजह से कई बार कपड़ों में फफंदूी लग जाती है और कई तरह के बैक्टीरिया भी पनपने लगते हैं। ऐसे में बरसात के मौसम में समय-समय पर अलमारी की सफाई करना और स्मेल दूर करना जरूरी हो जाता है।
अगर आपकी भी अलमारी से इस बरसात सीलन की बदबू से परेशान हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, हम यहां आसान तरीके और उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप आसानी से अलमारी की सफाई कर पाएंगी और उसे स्मेल फ्री भी रख पाएंगी। आइए, यहां जानते हैं कि बारिश के मौसम में अलमारी और घर को स्मेल फ्री रखने का क्या तरीका हो सकता है।
अगर बारिश में आपकी अलमारी से सीलन की बदबू आ रही है तो उसे सबसे पहले खाली कर दें और हवा लगाएं। अगर आपकी अलमारी में पंखे की हवा नहीं लग रही है, तो हेयर ड्रायर की मदद लें। अलमारी की सफाई के लिए वह दिन चुनें, जिस दिन कम बारिश हो या धूप निकली हो। अलमारी को हवा लगाने के बाद उसकी सफाई करें।
इसे भी पढ़ें: धोने के बाद भी नहीं जा रही है कपड़ों से पसीने की बदबू, कॉफी वाले इस हैक से मिल सकता है छुटकारा
यह विडियो भी देखें
अलमारी की सफाई की बात करना आसान है, लेकिन यह किसी टास्क से कम नहीं है। ऐसे में जब भी अलमारी की सफाई करें, तो बहुत सोच-समझकर और समय लेकर करें। अगर आपकी अलमारी लकड़ी की है, तो उसकी सफाई में पानी का भूलकर भी इस्तेमाल न करें।
लकड़ी की अलमारी की सफाई के लिए आप कॉर्नस्टार्च और विनेगर के मिक्सचर का इस्तेमाल कर सकती हैं। सबसे पहले एक कटोरी में कॉर्नस्टार्च और विनेगर का पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को एक कपड़े की मदद से अलमारी के कोने-कोने पर लगाएं और कम से कम आधे घंटे के लिए छोड़ दें। आधे घंटे बाद एक हल्का गीला कपड़ा लें और अलमारी पोछ लें। आखिरी में हेयर ड्रायर या फैन की मदद से अलमारी को ड्राई करें।
कपड़ों की अलमारी से बदबू दूर करने के लिए आप नमक, लौंग और फैब्रिक सॉफ्टनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले क प्लास्टिक की डिब्बी लें और उसके ढक्कन पर गर्म कांटे की मदद से ढेर सारे छेद कर लें। अब इस डिब्बी में 2 से 3 चम्मच नमक, 1 ढक्कन फैब्रिक सॉफ्टनर और 6 से 7 लौंग डाल दें। डिब्बी पर ढक्कन लगाकर इसे अलमारी के किसी कोने में रख दें।
बरसात के मौसम में कपड़ों की अलमारी में बदबू न आए उसके लिए आप चॉक का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए चॉक के 5 से 6 पीस एक कपड़े की थैली में बांधकर अलमारी में रख लें। यह सीलन सोखने में मदद करती है और कपड़ों की बदबू भी कंट्रोल कर सकती है।
इसे भी पढ़ें: जूते से आ रही बदबू मिनटों में होगी गायब, बस हफ्ते में 2 बार छिड़के ये चीज
बारिश में अलमारी से बदबू न आए उसके लिए अखबार की मदद भी ली जा सकती है। अलमारी की शेल्फ पर अखबार बिछाएं, यह सीलन रोकने के साथ-साथ कपड़ों को भी साफ रख सकते हैं।
बारिश के मौसम में अलमारी में कपूर भी रखना फायदेमंद होता है। यह सीलन की बदबू तो दूर करता ही है और कीड़ों-मकोड़ों को भी दूर रखने में मदद कर सकता है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।