मानसून के मौसम में अलमारी से आने वाली बदबू एक आम समस्या है। नमी और गर्मी के कारण कपड़ों में फफूंद लग जाती है और बदबू आने लगती है। लेकिन अब घबराएं नहीं, इस समस्या से निपटने के कई आसान तरीके हैं। आइए जानते हैं, कुछ बेहतरीन तरीके जिनसे आप अपनी अलमारी की बदबू से छुटकारा पा सकते हैं।
अलमारी की सफाई करें और कपूर डालें
सबसे पहले अलमारी से सभी कपड़े निकाल लें। अलमारी के अंदर और बाहर की धूल को अच्छी तरह से साफ करें। अगर अलमारी में नमी है, तो सूखे कपड़े से उसे पोंछ लें। अलमारी के दरवाजे खोलकर उसे सूरज की रोशनी में कुछ घंटों के लिए सुखाएं। कपूर एक नेचुरल डिओडराइजर है। कपूर की कुछ गोलियां कपड़े के थैले में बांधकर अलमारी में रख दें। यह न केवल बदबू को दूर करेगा बल्कि कीड़ों को भी दूर रखेगा।
मानसून के मौसम में अलमारी से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए, आप ये तरीके आजमा सकते हैं
कपड़ों को धोते समय डिटर्जेंट या लिक्विड के साथ बेकिंग सोडा भी डालें। इससे कपड़े और भी ज़्यादा ताजा रहेंगे और उनमें से आने वाली सीलन की बदबू भी दूर हो जाएगी। अलमारी में कॉफी पाउडर रखें। कॉफी पाउडर की एक कटोरी को अलमारी में रखने से कपड़ों से आने वाली बदबू दूर हो जाती है। अलमारी में बेकिंग सोडा की एक प्लेट रख दें। रात भर अलमारी में बेकिंग सोडा छोड़ने से गंध सोख ली जाती है।
इसे भी पढ़ें: मानसून में किचन की अलमारी से आने वाली बदबू को दूर करने के टिप्स
अगर बदबू पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है, तो आप बेकिंग सोडा के एक नए बैच के साथ इसे दोहरा सकते हैं। साथ ही, आप पानी और सिरके का घोल बनाएं और इसे लकड़ी के फर्नीचर पर स्प्रे करें या पोंछें। फिर, सतहों को हवा में सूखने दें। अगर फर्नीचर में दराज, अलमारियां, कैबिनेट या कोई बंद जगह है, तो उसके अंदर कॉफी ग्राउंड या बेकिंग सोडा का एक कटोरा रखें। ये दोनों ही गंध को सोख लेते हैं।
नीम के पत्तों का करें इस्तेमाल
- नीम के पत्तों को अलमारी में रखने से बदबू दूर होती है और कीड़े-मकोड़े भी नहीं आते हैं।
- बेकिंग सोडा को अलमारी में रखने से बदबू दूर होती है और हवा में ताजगी रहती है।
- लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंदों को अलमारी में रखने से बदबू दूर होती है और हवा में ताजगी रहती है।
- विनेगर को अलमारी में रखने से बदबू दूर होती है और हवा में ताजगी रहती है।
इसे भी पढ़ें: घर की अलमारियों से आने लगी है स्मेल तो ये टिप्स अपनाएं
अलमारी की दीवार सीमेंट की होने पर क्या करें
अगर अलमारी की दीवारें सीमेंटेड हैं, तो उन पर बेकिंग सोडा और पानी का घोल लगाकर ब्रश से रगड़ें। इससे फंगस पैदा करने वाले बैक्टीरिया मर जाएंगे। इसके बाद, दीवारों को सूखने दें।
कपड़ों के बीच न्यूजपेपर रखकर उसमें बेकिंग सोडा छिड़कें। इससे नमी और सीलन दूर होगी। ध्यान रखें कि बेकिंग सोडा सीधे कपड़ों पर न छिड़के, वरना उन पर सफेद दाग पड़ सकते हैं।
अलमारी खाली करने के बाद, उसमें फफूंद या फफूंदी की जांच करें। अगर आपको कोई फफूंद दिखे, तो प्रभावित क्षेत्रों को हल्के साबुन और पानी के मिश्रण से धीरे से साफ करें। ख्याल रखें कि क्षेत्र पूरी तरह से सूखा हुआ है। लगातार गीले धब्बे रिसाव का संकेत हो सकते हैं, जिसके लिए प्लंबर को बुलाना जरूरी है। इन आसान उपायों का उपयोग करके, आप मानसून के दौरान अलमारी से बदबू आने की समस्या से निजात पा सकते हैं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों