गर्मी के मौसम में पसीना आना आम बात हैं। यह शरीर को ठंडा रखने में मदद करता है। लेकिन, कई लोगों के पसीने से बदबू आती है जो उनके कपड़ों में भी बस जाती है। बदबू का असर कई बार कपड़े धोने के बाद भी बना रहता है। अंडरआर्म्स या कॉलर वाले हिस्से पर तो पसीने की बदबू जम ही जाती है, जिससे बार-बार कपड़े धोने पड़ते हैं और इससे कपड़ों का रंग फीका पड़ने लगता है।
अगर आपके भी कपड़ों से पसीने की बदबू जाने का नाम नहीं लेती है और इसके लिए आप सस्ते डिटर्जेंट से लेकर महंगे फैब्रिक फ्रेशनर्स का इस्तेमाल करके थक चुकी हैं। तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। जी हां, आज हम यहां कॉफी का एक ऐसा हैक लेकर आए हैं जिससे कपड़ों से पसीने की स्मेल हटाई जा सकती है।
कपड़ों से बदबू की समस्या को हटाने में कॉफी का मदद कर सकती है। यह पहली बार सुनकर आपको अजीब लग सकता है। लेकिन, यह एक बेतरीन नेचुरल डिओडराइजर का काम करती है। कॉफी पाउडर या इसके यूज्ड ग्राउंड्स गंध सोखने की क्षमता रखते हैं और बदबू की समस्या को खत्म करने में मदद कर सकते हैं। आइए, यहां जानते हैं कपूर की स्मेल हटाने के लिए कॉफी का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: काले कॉटन कपड़ों की चमक हो गई है फीकी? इन 3 चीजों से धोएं और फिर से बनाएं नए जैसे
अगर धोने के बाद भी कपड़ों से पसीने की बदबू जाने का नाम नहीं ले रही है तो कॉफी का एक छोटा बैग बनाएं। इस बैग को बनाने के लिए सूती या मलमल का कपड़ा लें और उसमें 1 से 2 चम्मच कॉफी पाउडर डालकर बांध लें। अब कपड़ों को एक बार धोने के बाद वॉशिंग मशीन में ड्राई कर लें। जब कपड़े हल्के सूख जाएं तो कॉफी बैग को कपड़ों के साथ ड्रायर में डाल दें और कम तापमान पर 2 से 3 मिनट के लिए चलाएं।
यह विडियो भी देखें
ध्यान रहे कि गीले कपड़ों में कॉफी का इस्तेमाल न करें। ऐसा इसलिए, क्योंकि गीले कपड़ों में कॉफी का दाग लग सकता है।
अगर कपड़ों से पसीने की बदबू नहीं जाती है, तो आप कॉफी पाउडर को अलमारी फ्रेशनर की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक सूती कपड़े या जुराब में 2 से 3 चम्मच कॉफी पाउडर डाल दें और कपड़े पर गांठ बांध दें। अब इस कॉफी बैग को अलमारी में रख दें। यह कपड़ों की बदबू को धीरे-धीरे सोख सकता है।
कपड़ों पर डायरेक्ट कॉफी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। लेकिन, स्पॉट ट्रीटमेंट के लिए सूती कपड़े में कॉफी डालकर इस्तेमाल की जा सकती है। कॉफी पाउडर की पोटली बना लें और इसे कपड़ों के उन हिस्सों पर रखें जहां से बदबू ज्यादा आती है, जैसे अंडरआर्म एरिया।
गीले कपड़ों पर भूलकर भी कॉफी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। क्योंकि, गीले कपड़ों पर कॉफी का इस्तेमाल करने से दाग लग सकता है। पसीने की बदबू हटाने में कॉफी तब ही ज्यादा असर करती है, जब गंध ज्यादा न हो।
इसे भी पढ़ें: सफेद विनेगर में मिला दें यह चीज, कपड़ों से फटाफट रिंकल हटाने में मिलेगी मदद
अगर आपके कपड़ों से ज्यादा तेज पसीने की बदबू आ रही है, तो आप विनेगर वॉश या बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। हालांकि, बेकिंग सोडा और विनेगर को भी डायरेक्ट कपड़ों पर इस्तेमाल नहीं किया जाता है। इन्हें पानी या लिक्विड साबुन के साथ डायल्यूट करके ही कपड़ों पर इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसा इसलिए, क्योंकि विनेगर का डायरेक्ट कपड़ों पर इस्तेमाल करने से रंग और चमक फीकी पड़ सकती है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।