त्योहार हो या कोई आम दिन, जब पूड़ी-पराठा और पकवान बनाए जाते हैं। अब ऐसे में लास्ट में कढ़ाई या पैन में तेल न बचें ऐसा हो ही नहीं सकता है। मम्मी लोग कोशिश करती हैं, कि वह उतना ही ऑयल इस्तेमाल करें कि जो आखिर में बचें। हालांकि ऐसा होता नहीं है। वर्तमान में अधिकतर लोग पके हुए तेल को दोबारा से इस्तेमाल करने से बचते हैं और उसे कूड़े में डाल देते हैं। लेकिन आपको बता दें, कि आप बचे हुए तेल को कीटनाशक स्प्रे बनाने के लिए यूज कर सकती हैं। इस आर्टिकल में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि यूज्ड तेल से कैसे कीड़े-मकोड़ों को दूर रख सकती हैं।
पूड़ी छानने के बाद अक्सर तेल गंदा और ज्यादा पक जाता है। ऐसे में इस तेल को कटोरी में निकालकर अलग कर दिया जाता है या फेंक दिया जाता है। लेकिन आप चाहे तो इससे कीटों को दूर करने का जुगाड़ लगा सकती हैं। इसके लिए तेल को छानकर एक कटोरी में निकाल लें। अब तेल में लौंग और नींबू का टुकड़ा डालकर उसमें रूई की बत्ती रखकर जलाएं। अब इस दीपक को उस जगह रखें जहां मच्छर और कीड़े ज्यादा आते हैं।
इसे भी पढ़ें- तेल और नींबू को इस्तेमाल कर घर से ऐसे भगाएं मच्छर, बिना खर्च मिलेगा छुटकारा
बगीचे से लेकर घर में इस्तेमाल होने वाली लोहे से बनी चीजों को लंबे समय तक सुरक्षित रखने के लिए आप इस तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए तेल को छानकर स्प्रे बोतल में भरें। इसके बाद औजार पर स्प्रे कर ब्रश की मदद से फैलाएं और कपड़े की मदद से टैप करते हुए अच्छे से पॉलिश करें।
यह विडियो भी देखें
पेड़-पौधे में लगने वाले कीड़ों को भगाने के लिए आप बचे हुए तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए प्लास्टिक या बेकार कटोरे में इस तेल को पौधों के पास रखें। इसकी महक से कीड़े-मकोड़े प्लांट से दूर रहेंगे। इसके अलावा आप तेल में लौंग और कपूर को मिक्स कर कीट लगी हुई जगह पर छिड़क सकती हैं।
आपको यह जानकर हैरानी हो सकती हैं, कि आप बचे हुए तेल को कम्पोस्ट बनाने में इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए तेल को खाद में मिलाकर डालें। इससे मिट्टी के पोषक तत्वों को समृद्ध करता है, जिससे पौधों को ग्रो होने में मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ें- कीड़े-मकोड़ों से छुटकारा पाने के लिए इन 5 तेलों का इस्तेमाल करें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik, Shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।