herzindagi
image

सब्जी में ग्रेवी से ज्यादा तैरता हुआ नजर आने लगा है तेल? ये 4 सस्ते तरीके दिखा सकते हैं जादू, एक तो ऐसा कि चुटकी में खत्म करेगा दिक्कत

क्या हो अगर सब्जी में ग्रेवी से ज्यादा तेल नजर आने लगे। अब ऐसे में ऐसा लगता है मानों तेल का पूरा डिब्बा सब्जी में ही डाल दिया है। इसे देखकर समझ ही नहीं आता है कि क्या करें, जिससे तेल कम हो जाए। बता दें कि आप कुछ तरीके अपनाकर तेल को चुटकी में खत्म कर सकती हैं। नीचे देखिए तरीके
Editorial
Updated:- 2025-10-19, 10:30 IST

सब्जी को स्वादिष्ट बनाने के लिए तेल और मसाले की ज्यादा जरूरत होती है। अगर तेल कम हो तो मसाला पकाने में दिक्कत होती है। अगर ज्यादा हो जाए तो इसे निकालने की टेंशन होती है। हालांकि कई ऐसा होता है कि तेल डालते वक्त वह ठीक लगता है, लेकिन जब सब्जी बनकर तैयार होती है, तो उस पर ग्रेवी से ज्यादा तेल नजर आता है। सब्जी में तेल की ज्यादा मात्रा न सिर्फ सब्जी के स्वाद को खराब करता है बल्कि सेहत के लिए भी अच्छा नहीं होता। जब ग्रेवी में ऊपर तेल तैरने लगता है, तो पूरी डिश का लुक बिगड़ जाता है और उसे खाने का मन नहीं करता।  इस समस्या को खत्म करने के बाद अक्सर महिलाएं अलग-अलग तरीके अपनाते हैं ताकि यह ठीक हो जाए। अगर आप अक्सर इस समस्या को लेकर परेशान हो जाती है, तो इस लेख में आज हम आपको 4 ऐसे सस्ते और असरदार हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप सब्जी से अतिरिक्त तेल को चुटकियों में गायब कर देंगे।

ब्रेड का इस्तेमाल

how to remove excess oil from curry

  • अगर सब्जी में तेल ज्यादा हो गया है, तो फ्रिज में रखी ब्रेड का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इसके लिए ब्रेड को आप चाहे तो पानी में हल्का गीला करके बॉल बनाकर सब्जी में डालें।
  • या फिर ब्रेड को डायरेक्ट सब्जी में डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें।
  • 2-3 मिनट बाद ब्रेड निकालकर अलग करें।

इसे भी पढ़ें- किचन हैक्स: सब्जी में तेल और पानी ज्यादा हो जाए तो तुरंत करें ये काम, नहीं बिगड़ेगा खाने का स्वाद

आटे की गोलियां

  • सब्जी से तेल ज्यादा होने पर आटे की लोइयां का इस्तेमाल करें।
  • इसके लिए आटे की छोटी-छोटी या मीडियम गोलियां बनाकर सब्जी में डालें।
  • कुछ देर के बाद इन लोइयों को निकाल लें।
  • ऐसा करके आप सब्जी में मौजूद एक्स्ट्रा तेल को आसानी से निकाल पाएंगी।

बर्फ का इस्तेमाल

kitchen hacks oily food

  • तेल को कम करने के लिए एक बर्फ से जमी हुई कटोरी लें।
  • अब इस कटोरी को सब्जी की ऊपरी सतह पर हल्के से डुबोएं।
  • तेल तुरंत ठंडक के कारण जम जाएगा और बर्फ या कटोरी पर चिपक जाएगा। 
  • इसके बाद बर्फ को बाहर निकाल कर तेल को हटाएं।
  • इस प्रक्रिया को 2-3 बार दोहराएं, जिससे अतिरिक्त तेल आसानी से निकल जाएगा।

उबले आलू का इस्तेमाल

how to reduce oil in vegetable dishes

  • सब्जी में तैर रहे एक्स्ट्रा तेल को हटाने के लिए आप उबले हुए आलू का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इसके लिए आलू को मैश करके सब्जी में डालें।
  • कुछ देर बाद आप देखेंगी कि एक्स्ट्रा तेल आलू में चिपक गया है।
  • इसके बाद आलू को निकालकर सब्जी को सर्व करें।

इसे भी पढ़ें- खाना बनाना नहीं आता तो सीख लें ये कुकिंग हैक्स, हफ्ते भर में बन जाएंगे 'किचन मास्टर'

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।