चांदी की पायल पर अगर नेल पेंट या किसी भी तरह के रंग का दाग लग जाता है, तो यह आसानी से जाता नहीं है।चांदी की पायल एक ऐसी चीज है, जिसे महिलाएं हर दिन पहनना पसंद करती है, लेकिन समय के साथ-साथ यह पुरानी और काली पड़ने लगती है। मात्र एक साल में चमकदार चांदी की पायल की चमक गायब हो जाती है। अगर आप इसे साफ नहीं करेंगे, तो कुछ ही सालों में बिल्कुल ही काली नजर आने लगेगी।
अगर आप भी अपनी चांदी की पायल को फिर से पहले जैसा चमकदार बनाना चाहते हैं और इसपर लगे दाग को साफ करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा।
चायपत्ती की मदद से साफ करें पायल
- इसके लिए एक बर्तन में करीब एक ग्लास पानी डालें।
- इसमें 2 चम्मच चायपत्ती डालकर अच्छे से उबाल लें।
- पानी उबलने के बाद आप देखेंगे की पानी का रंग बदल गया है।
- अब इस पानी को दूसरे बर्तन में छानकर चायपत्ती अलग कर दें।(Jewellery खरीदने जा रही हैं तो इन टिप्स को करें फॉलो)
- अब इस पानी में बेकिंग सोडा मिलाएं। अगर आपके पास बेकिंग सोडा नहीं है, तो आप इसमें आधा चम्मच ईनो भी मिला सकते हैं।
- अब इस पानी में चांदी के गहनों को डाल दें। पानी में इसे तब तक रहने दें, जब तक पानी ठंडा नहीं होताय़
- इसके बाद आप एक कपड़े की मदद से इसको को साफ करें।
- आप देखेंगे कि पायल पर लगा दाग कपड़े पर आ जाएगा और ये पायल फिर से एकदम नए जैसी चमकने लगेगी।
टूथपेस्ट और नींबू के छिलके की मदद से करें साफ
- इससे आप चांदी की पायल को एकदम नए जैसा बना सकते हैं।
- इसके लिए आपको एक बर्तन में 1 ग्लास पानी लेना है।
- इसमें आप नींबू के छिलके को उबलने के लिए छोड़ दें।(ज्वेलरी की चमक कैसे बनी रहेगी सालों-साल तक)
- अब इसमें आप एक चम्मच नमक मिलाएं। जब पानी जलकर आधा हो जाए, तो इसे एक बर्तन में निकाल लें।
- अब आप चांदी की पायल को इस बर्तन में डालें।
- गैस बंद कर दें और करीब 10 मिनट तक पायल को पानी में रहने दें।
- अब आप पायल पर टूथपेस्ट लगाएं और हल्के हाथ से ब्रश से रगड़ें।
- आप देखेंगे कि चांदी की पायल एकदम नए जैसी चमकने लगेगी।
हेयर कंडीशनर से करें साफ
- अगर आप चांदी की पायल को हेयर कंडीशनर से साफ करते हैं, तो इससे आप आसानी से किसी भी तरह के दाग को पायल से हटा सकते हैं।
- इसके लिए आपको एक बर्तन में नमक और नींबू की 2 चम्मच रस लेकर अच्छे से मिक्स कर लेना है।
- इसमें अब आप चांदी की पायल को 10 मिनट तक छोड़ दें।
- इसके बाद आप पायल पर कंडीशनर लगाएं और पायल को फिर से नींबू के मिश्रण में डाल दें।
- 10 मिनट बाद आप पायल को हल्के हाथ से ब्रश से रगड़े। इससे आसानी से पायल पर लगी गंदगी और दाग आसानी से साफ हो जाएंगे।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों