पैकेट में रखे-रखे ब्रेड हो गई है खराब, फेंके नहीं ऐसे करें इस्तेमाल

अगर आपके फ्रिज में रखी हुई ब्रेड खराब हो गई है, तो आज इसे फेंकने के बजाय घर की क्लीनिंग में यूज कर सकती हैं। चलिए जानते हैं कैसे। 

Easy hacks to use bread for home cleaning

अधिकतर लोग ब्रेकफास्ट में चाय ब्रेड खाना पसंद करते हैं। इसके साथ ही बच्चों के टिफिन में ब्रेड टोस्ट, ब्रेड पकोड़ा, ब्रेड जैम पैक कर के दिया जाता है ताकि बच्चे लंच कर लें। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि ब्रेड के पैकेट में पांच-छह स्लाइस ब्रेड बच जाती है। इसे उठाकर हम सभी फ्रिज में रख देते हैं ताकि वह सेफ रहे। ध्यान न देने पर कई बार ये ब्रेड खराब या कड़े हो जाते हैं। ऐसे में इन्हें कोई भी खान पसंद नहीं करता है। अधिकतर लोग इन ब्रेड को बेकार समझ कर फेंक देते हैं। अगर आप भी ऐसी ब्रेड को बेकार समझ कर फेंक देते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे हैक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप इनका इस्तेमाल घर के काम को आसान बनाने में कर सकती हैं।

खराब हुए ब्रेड का इन कामों में कर सकती हैं

how to use bread for cleaning

अक्सर बच्चे गंदे हाथ दीवार पर लगा देते हैं जिसकी वजह से वॉल गंदी लगने लगती हैं। वॉल पर लगे इन स्टेन्स को क्लीन करने के लिए आप ब्रेड का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए ब्रेड की हल्का गीला करके उसकी एक बॉल बनाएं। अब इस बॉल को दाग लगी हुई जगह पर रगड़े। ऐसा करने से आप बॉल पर लगे स्टोन को साफ कर पाएंगी।

ऑयल पेटिंग्स को क्लीन करने के लिए

How do you clean oil painting with bread

घर को डेकोरेट करने के लिए अक्सर हम सभी पेंटिंग्स,आर्टिफिशियल फ्लावर का इस्तेमाल करते हैं। घर में लगी पेंटिंग को चाहे जितना क्लीन कर लो। रोजाना इस पर धूल जम जाती है। अगर आपने अपने घर को डेकोरेट करने के लिए ऑयल पेंटिंग लगा रखी हैं तो आप इस पर जमीं धूल को हटाने के लिए ब्रेड का इस्तेमाल कर सकती हैं। ऑयल पेंटिंग की दोबारा से मरम्मत कराना काफी महंगा पड़ता है। ऐसे में इन पेंटिंग को क्लीन करने के लिए गीले कपड़े के बजाय ब्रेड का इस्तेमाल करें।

टूटे हुए कांच को उठाने के लिए

How do you clean broken mirror with bread

कांच टूटने पर उनके बड़े टुकड़ों को आसानी से उठा लेते हैं। लेकिन कांच के छोटे टुकड़ों को उठाने पर अक्सर वह हाथ में चुभ जाते हैं। इस दिक्कत से बचने के लिए आप ब्रेड का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए ब्रेड के टुकड़े को कांच के ऊपर रखकर हल्के हाथों से दबाएं।

ऑयल को साफ करने के लिए

How do you clean oil with bread

कई बार जल्दबाजी में काम करने की वजह से अचानक तेल गिर जाता है, जिसे साफ करने के लिए हम सभी अक्सर बेकार कपड़े का इस्तेमाल करते हैं। तेल साफ करने के बाद ये कपड़े दोबारा इस्तेमाल में लाने के लिए कई बार धुलने की जरूरत पड़ती हैं। इस परेशानी से बचने के लिए आप ब्रेड स्लाइस का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए तेल गिरने पर ब्रेड स्लाइस को रखें दें। ब्रेड स्लाइस ऑयल को आसानी से सोख लेता है।

इसे भी पढ़ें-टूटे हुए कांच के टुकड़ों को साफ करते हुए नहीं करनी चाहिए ये 4 गलतियां

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik, Sutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP