टूटे हुए कांच के टुकड़ों को साफ करते हुए नहीं करनी चाहिए ये 4 गलतियां

अगर गलती से कांच टूट गया है तो आपको उसे तुरंत साफ करने की जरूरत होती है। हालांकि, इसे साफ करते समय आपको कुछ छोटी-छोटी गलतियों से बचना चाहिए।

 
What should you not use to clean up broken glass

हम सभी अपने घर में कांच की आइटम्स का इस्तेमाल जरूर करते हैं। किचन से लेकर डेकोर आइटम्स में कांच को शामिल किया जाता है। लेकिन यह बेहद ही नाजुक होता है और इसलिए अक्सर इसके टूटने का डर बना रहता है। अगर कांच की आइटम्स को लेकर लापरवाही बरती जाती है तो वह आसानी से टूट जाती हैं।

हालांकि, एक बार कांच की आइटम्स के टूटने के बाद उन्हें क्लीन करना भी इतना आसान नहीं होता है। अमूमन यह देखने में आता है कि जब कांच की आइटम को क्लीन किया जाता है तो वह हाथ में लग जाता है, जिससे खून भी निकलने लगता है। आप कभी भी ऐसा नहीं चाहेंगे कि कांच की आइटम्स को क्लीन करते हुए आपको चोट लगे। इसके लिए जरूरी है कि आप टूटे हुए कांच को साफ करते समय कुछ गलतियों से बचें। तो चलिए आ इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही छोटी-छोटी गलतियों के बारे में बता रहे हैं, जिसे अक्सर लोग कांच की आइटम्स को क्लीन करते हुए कर बैठते हैं-

ग्लव्स ना पहनना

wear glass to clean glass

यह एक बेहद ही कॉमन मिसटेक है, जो अक्सर लोग करते हैं। अमूमन यह देखने में आता है कि जब कांच टूट जाता है तो लोग उसे बिना ग्लव्स पहने ऐसे ही नंगे हाथों से उठाने लगते हैं। हो सकता है कि आप कांच के बड़े टुकड़ों को आसानी से उठा लें, लेकिन उसका छोटा सा टुकड़ा कट और चोट का कारण बन सकता है। इसलिए, हमेशा ग्लव्स पहनकर ही क्लीनिंग करें। इसके अलावा, आपको अपने पैरों को कांच के टुकड़ों से बचाने के लिए चप्पल या जूते जरूर पहनें।

जल्दबाजी में सफाई करना

कई बार ऐसा होता है कि हम थोड़ा जल्दी में होते हैं और इसलिए सही तरह से क्लीनिंग नहीं करते हैं। लेकिन टूटे हुए कांच के टुकड़ों की सफाई करते हुए ऐसा नहीं करना चाहिए। अगर आप जल्दी-जल्दी में ऐसा करते हैं तो इससे आप छोटे-छोटे टुकड़ों को ऐसे ही छोड़ सकते हैं, जिससे बाद में आपको चोट लग सकती है। कई बार टुकड़े इधर-उधर भी बिखर जाते हैं, जिस पर हम ध्यान नहीं देते हैं। ऐसा करने की गलती ना करें।

वैक्यूम क्लीनर का उपयोग करना

vacuum cleaner for glass

अपने घर की क्लीनिंग के लिए अक्सर हम सभी वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं। यह बेहद ही सुविधाजनक है, लेकिन जब बात टूटे हुए कांच को साफ करने की हो तो आपको वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। इससे कांच हवा में उड़ सकता है, जिससे चोट लगने का खतरा बढ़ सकता है। बेहतर होगा कि आप झाड़ू की मदद से ही टूटे कांच को साफ करें। यह अधिक सुरक्षित विकल्प है।

टुकड़ों को सही तरह से डिस्पोज ना करना

टूटे हुए कांच को सिर्फ साफ करना ही काफी नहीं है, बल्कि आप उसे किस तरह डिस्पोज कर रहे हैं, इस बात पर ध्यान देना भी उतना ही अहम है। अमूमन लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं। हमेशा आप टूटे हुए कांच के टुकड़ों को इसे एक मजबूत कंटेनर में रखें और सील करें। साथ ही साथ, इसे कचरे में फेंकने से पहले इस पर टूटे हुए कांच का लेबल जरूर लगा दें। आपके इस छोटे से स्टेप से आगे इन टुकड़ों का निपटान सही तरह से होता है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह भी पढ़ें- 10 रुपए की ये चीज़ आपके घर के सभी शीशों को कर देगी बिल्कुल साफ, जानिए सबसे आसान ट्रिक

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP