herzindagi
image

छोटे अपार्टमेंट में एक्स्ट्रा सामान बालकनी में रख देती हैं आप, तो अब उसे क्लटर फ्री बनाने के लिए आजमाएं ये आसान हैक्स

अगर आपका अपार्टमेंट छोटा है और इसलिए आप एक्स्ट्रा सामान बालकनी में रख देती हैं तो अब उसे क्लटर फ्री बनाने के लिए आपको कुछ आसान हैक्स आजमाने की जरूरत है।  
Editorial
Updated:- 2025-10-05, 10:03 IST

बालकनी घर की एक ऐसी जगह होती है, जहां पर हम रिलैक्स करना पसंद करते हैं। लेकिन अगर घर छोटा हो, तो ऐसे में बालकनी अक्सर एक्स्ट्रा चीजों का डंपिंग ग्राउंड बन जाती है। इस जगह में हम पुराने बक्से, अतिरिक्त कुर्सियां व अतिरिक्त सामान रख देते हैं। ऐसे मे देखते-देखते बालकनी काफी गंदी और अनआर्गेनाइज्ड नजर आने लगती है। इस स्थिति में वहां बैठने तक का मन नहीं करता। हो सकता है कि आप भी अपनी बिखरी व अनआर्गेनाइज्ड बालकनी को क्लटर फ्री बनाकर उसे भी पॉजिटिव वाइब्स देना चाहती हों, तो ऐसे में कुछ आसान तरीके आजमा सकती हैं।

छोटी बालकनी के लिए वर्टिकल स्टोरेज से लेकर स्टोरेज बेंच और मल्टीपर्पज फर्नीचर तक कई चीजों का इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है। ऐसी कई तरीके होते हैं, जो छोटे अपार्टमेंट में बालकनी को क्लटर फ्री बनाने में मदद कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं-

वर्टिकल स्पेस का करें स्मार्टली उपयोग

अगर आपके घर की बालकनी छोटी है तो ऐसे में आपको सामान को फ्लोर पर रखने के लिए स्पेस कम मिलेगा। इसलिए, आपको वर्टिकल स्पेस का इस्तेमाल करना चाहिए। बालकनी की दीवारें और रेलिंग आपके काफी काम आ सकती है। मसलन, आप पौधों को जमीन पर रखने की जगह हैंगिंग प्लांटर्स का इस्तेमाल करें। इसी तरह, दीवारों पर हुक लगाकर उस पर छोटे औजार, लालटेन या बैग लटका सकती हैं।

freepik__the-style-is-candid-image-photography-with-natural__10930

मल्टीपर्पस स्टोरेज फर्नीचर में करें इनवेस्ट

बालकनी में अपने स्पेस को मैनेज करने और उसे डिक्लटर करने के लिए मल्टीपर्पस स्टोरेज फर्नीचर में इनवेस्ट करना एक अच्छा विचार है। मसलन, आप स्टोरेज बेंच का इस्तेमाल करके बेंच के नीचे कुशन या गार्डनिंग टूल्स रख सकती हैं। इसी तरह वाटरप्रूफ बॉक्स कई तरह की सीजनल आइटम्स को रखने के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। कोशिश करें कि आप फोल्डेबल या स्टैकेबल फर्नीचर चुनें। इससे आपके लिए बालकनी के स्पेस को मैनेज करना काफी आसान हो जाएगा।

सामान को करें डिक्लटर

बालकनी को आर्गेनाइज्ड व डिक्लटर करने के लिए सबसे जरूरी है कि पहले बालकनी में रखने सामान को डिक्लटर किया जाए। अक्सर हम ध्यान नहीं देते हैं, लेकिन एक्स्ट्रा सामान रखते-रखते हम बालकनी को डंपिंग ग्राउंड बना लेते हैं। ऐसे में बालकनी को आर्गेनाइज करने के लिए सबसे जरूरी है कि आप पहले वहां रखे सामान को डिक्लटर करें। इसमें जो सामान बेकार है या आपको उसकी जरूरत नहीं है तो उसे रिसाइकल करें या फिर किसी जरूरतमंद को दे दें। इससे आपका आधा सामान ऐसे ही कम हो जाएगा और फिर बालकनी को आर्गेनाइज्ड करना काफी आसान हो जाएगा।

इसे भी पढें: गुलाब और गेंदे के फूल नहीं अब बालकनी की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लगाएं ये 5 तरह के पौधे, हर कोई करेगा तारीफ

स्मार्टली करें फ्लोर प्लान

बालकनी में स्पेस कम है, इसलिए आपको फ्लोर प्लान भी थोड़ा स्मार्टली करना चाहिए। मसलन, आप अक्सर अनदेखे किए जाने वाले कॉर्नर को बतौर स्टोरेज इस्तेमाल करें। यहां पर आप बेंच या कैबिनेट रख सकती हैं। इसी तरह, फ्लोर पर मिनिमम चीजें राखो ताकि वॉकिंग स्पेस रहे।

freepik__the-style-is-candid-image-photography-with-natural__10924

इसे भी पढें: छोटी बालकनी में ऐसे करें वर्टिकल गार्डेनिंग, घर की खूबसूरती में भी लग जाएंगे चार चांद

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।