herzindagi
image

Shoe Cleaning Tips: कीचड़ ने स्कूल शूज की हालत कर दी बद से बत्तर, सरसों तेल वाला यह देसी हैक आएगा काम; चमक और सफाई दोनों चुटकियों में

How to remove mud stains from shoes: बरसात के मौसम में जगह-जगह पर कीचड़ और गंदगी देखने को मिलती है। रास्ते में चलते अगर देखकर या आराम से नहीं चले तो जूते कीचड़ की गिरफ्त में आ जाते हैं। अब इन्हें घर लाकर धुलना और सुखाना इस मौसम में थोड़ा मुश्किल हो जाता है।
Updated:- 2025-09-08, 16:40 IST

Black Shoes Ko kaise Saaf Kare:बरसात का मौसम हो, रास्ते में पानी भरा हो या फिर कीचड़ हो, ये सभी जूतों की हालत खराब करने में माहिर होते हैं। हम सभी एक बार भले ही अपने जूतों की सुरक्षा कर लें लेकिन बच्चे अपनी मौज में इस बात का ध्यान नहीं रख पाते हैं। अब ऐसे में स्कूल से वापस लौटने पर अक्सर बच्चों के स्कूल शूज की हालत खराब हो जाती है। कीचड़ के जिद्दी दाग और गंदगी जूते की चमक को पूरी तरह से खत्म कर देते हैं। अगर सूखी मिट्टी के दाग हैं, तो इन्हें गीले कपड़े से पोंछकर हटा सकते हैं, लेकिन जब बात कीचड़ के जिद्दी दागों की होती है, तो उन्हें हटाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ जाती है। अगर इन्हें साफ न किया जाए, तो सुबह जब बच्चों को गंदे जूते पहनाना बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है।

इस समस्या से परेशान होकर लोग अक्सर महंगे क्लीनर या पॉलिश का इस्तेमाल करते हैं। इससे जूते तो साफ हो जाते हैं, लेकिन यह कहीं न कहीं जेब पर एक खर्च को बढ़ा देते हैं। साथ ही केमिकल का बार-बार जूतों पर इस्तेमाल इनकी रियल चमक को गायब करने लग जाता है। आपको बता दें कि इस समस्या का समाधान आपकी रसोई में मौजूद सरसों का तेल है। जी हां, सरसों का तेल। हालांकि इस देसी नुस्खे का इस्तेमाल लंबे समय से लोग करते आ रहे हैं। अगर आप इन नुस्खे से अनजान हैं, तो यह आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकता है। यह हैक न केवल जूतों को साफ करता है बल्कि उन्हें एक नई जैसी चमक भी देता है। बस कुछ मिनटों में आप अपने बच्चों के जूतों को चमका सकते हैं। 

सरसों के तेल से कैसे साफ करें काले जूते?

Shoes Cleaning tips

सरसों के तेल वाले हैक का इस्तेमाल आप केवल काले रंग के जूते के लिए कर सकती हैं। अन्य किसी रंग के जूते पर इसका इस्तेमाल इसे गंदा और खराब कर सकता है। नीचे जानिए किस तरह से करें इसका तेल का इस्तेमाल-

इसे भी पढ़ें- गंदे से गंदे सफेद जूते भी जाएंगे चमक, बस अपनानी होंगी Baking Soda की इन 4 में से कोई एक टिप्स

जूते साफ करने के लिए बनाएं यह घोल

black shoes cleaning tips

जूतों की चमक को वापस लाने के लिए हर बार या रोजाना धुलना मुश्किल होता है। साथ ही ऐसा करने से इसकी क्वालिटी और ये जल्दी खराब होने लग जाते हैं। अब ऐसे में जूतों को गीले कपड़े से साफ करें। ध्यान रखें कि कपड़ा बहुत ज्यादा गीला न हो।

यह विडियो भी देखें

  • एक कटोरी में सरसों का तेल लें।
  • अब इस तेल में आधा चम्मच या उससे कम मात्रा में पाउडर मिलाएं।
  • चम्मच की मदद से दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें।
  • मिक्स करने के बाद कॉटन के कपड़े या कॉटन को तैयार मिश्रण में डुबाएं।
  • अब इस कपड़े को जूते की लेयर पर पॉलिश की तरह इस्तेमाल करें।

सरसों और पानी के घोल का करें इस्तेमाल

जूते को साफ करने और उसकी चमक के लिए आप सरसों के तेल में कुछ बूंद पानी मिलाकर इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्मच सरसों का तेल लें। अब इसमें आधा चम्मच पानी मिलाएं। इसके बाद सूती कपड़ा डुबोकर हल्के हाथ से निचोड़कर जूते को साफ करें।

इसे भी पढ़ें- Shoes Cleaning Tips: गंदे हो गए हैं आपके हल्के रंग के जूते? झटपट साफ करने के लिए आजमाएं 10 रुपये वाला यह आसान नुस्खा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।