herzindagi
What is the best home remedy to clean a toilet bowl

क्या आपको पता है टॉयलेट सीट में ENO डालने से क्या होता है?

बाथरुम की सफाई करने के लिए हम सभी अक्सर महंगे क्लीनर प्रोडक्ट की इस्तेमाल करते लेकिन क्या आपको पता है कि आप 10 रुपये की एक चीज से टॉयलेट शीट को क्लीन कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-03-19, 14:12 IST

Eno Hack: पेट खराब हो या गैस बनती है तो अधिकतर लोग मेडिकल स्टोर से इनो खरीद कर लाते हैं और पानी में घोलकर पी लेते हैं। ये कुछ सेकंड के अंदर ही गैस की समस्या को खत्म कर देती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि 10 रुपये का ईनो कितने कामों को आसान कर सकता है।

बाथरूम में जमीं गंदगी को हटाने के लिए हम सभी अलग-अलग कंपनी के महंगे से महंगे क्लीनिंग प्रोडक्ट खरीद कर लाते हैं। लेकिन इसके बाद भी कई बार बाथरूम में मौजूद गंदगी साफ होने नहीं होती है। क्या आपने कभी सोचा है कि आप इसे इनो का पैकेट टॉयलेट सीट में डालने से क्या होता है। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आज अपने बाथरूम में मौजूद टॉयलेट शीट को कैसे साफ कर सकते हैं।

ईनो के पैकेट का करें इस्तेमाल

how to clean toilet bowl

इसे भी पढ़ें-शीशे साफ़ करने से टाइल्स चमकाने तक, सफ़ेद सिरके का घर की सफाई में ऐसे करें इस्तेमाल

कई बार बाथरुम की सफाई करते वक्त क्लीनिंग की सामान अचानक खत्म हो जाती है, ऐसे में आप मेडिसिन बॉक्स में मौजूद ईनो का इस्तेमाल कर आप टॉयलेट शीट पर जमीं गंदगी को मिनटों में साफ कर सकती हैं। टॉयलेट सीट के अलावा आप बाथरूम में मौजूद फर्श, सिंक इत्यादि को भी साफ कर सकती हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप

  • अगर आपके पास एक्सपायर ईनो है तो आप इसका भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा अगर आपके पास सही ईनो का पैकेट है तो उसका भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • अब ईनो के पैकेट को फाड़कर टॉयलेट शीट में डाल दें।
  • इसके बाद एक बर्तन में दो मग पानी लें और इसमें विनेगर और बेकिंग सोडा डालकर मिक्स करें।
  • मिक्स करने के बाद इस पानी को शीट पर डालते हुए ब्रश की मदद से साफ करें।

toilet clean tips

  • कुछ ही देर में आप देखेंगे कि शीट एकदम क्लीन हो गई है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें-पसंदीदा टी-शर्ट में निकल आए हैं रोएं तो हटाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

बेसिन को करें साफ

how to clean besin

बाथरूम में लगी बेसिन(Basin)का रोजाना इस्तेमाल होने के कारण ये काफी गंदी हो जाती है। ऐसे में आप ईनो को डालकर इसे चमका सकती हैं। इसके लिए आप ईनो के पैकेट को फाड़ के बेसिन के बीच में डालकर ब्रश की मदद से रगड़ते हुए साफ करें। इस प्रोसेस को हफ्ते में एक बार करने से बेसिन में गंदगी नहीं जमेगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।