'मेरे पास कुछ ऐसे टी-शर्ट है जो मुझे बेहद ही पसंद है, और जब भी टी-शर्ट पहनकर साफ करता हूं, तो ये कोशिश करता हूं कि टी-शर्ट में कभी भी रोएं न निकले'। शायद आपके पास भी एक नहीं बल्कि कई ऐसे टी-शर्ट होंगे जिन्हें आप बेहद ही पसंद करते होंगे, लेकिन जब उस टी-शर्ट पर रोएं निकल आते होंगे तो आप उस टी-शर्ट को किसी कोने में रख देते होंगे।
टी-शर्ट में रोएं निकलने के कई वजहे हो सकती हैं। जैसे- ख़राब फैब्रिक का होना, साफ करने का तरीका, गलत तरीके से रखना या फिर टी-शर्ट पहनकर सोने की वजह से भी टी-शर्ट में रोएं निकल आते हैं। कई बार इन रोएं को निकालने का प्रयास भी करते हैं लेकिन, इसके चलते टी-शर्ट भी ख़राब हो जाते हैं। ऐसे में अगर आपके भी किसी पसंदीदा टी-शर्ट में कुछ अधिक ही रोएं निकल आए हैं, तो आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए क्योंकि, इस लेख में हम आपको कुछ आसान टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके टी-शर्ट से रोएं से छुटकारा पा सकती हैं, तो आइए जानते हैं।
अगर पसंदीदा टी-शर्ट में रोएं निकल आए हैं, तो फिर आपको साफ करने के तरीके में बदलाव करने की ज़रूरत है। कई बार लगत डिटर्जेंट या फिर हार्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करने पर टी-शर्ट में रोएं निकल आते हैं। ऐसे में टी-शर्ट की सफाई के लिए आप डिस्टिल्ड व्हाइट विनेगर की मदद ले सकती हैं। यह बाज़ार में मिलने वाले फैब्रिक सॉफ्टनर की तरह ही काम करता है। यह टी-शर्ट को नरम बनाने के साथ-साथ रोएं की परेशानी को भी ठीक करता है।
इसे भी पढ़ें:ऊनी कपड़ा साफ करने के बाद बचे हुए ईजी के घोल को न समझे बेकार, ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल
पसंदीदा टी-शर्ट से रोएं को निकालने के लिए आप प्यूमिक स्टोन का आसानी से आप इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप बाज़ार से प्यूमिक स्टोर को खरीद सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले टी-शर्ट को अच्छे से समतल जगह फैला लीजिए। टी-शर्ट फ़ैलाने के बाद प्यूमिक स्टोन को प्रेस करें और उसे अपनी ओर खींचे, जैसे आप रेजर का इस्तेमाल करती हैं, ठीक वैसे ही इसका भी इस्तेमाल करना है।
कई महिलाएं टी-शर्ट से रोएं को हटाने (Remove Lint From Tshirt) के लिए रेजर का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन आपको इसके इस्तेमाल से बचना चाहिए। क्योंकि, इसके इस्तेमाल से टी-शर्ट कटने का भी डर रहता है। इसलिए लिए आप रेजर का इस्तेमाल नहीं करें।
टी-शर्ट से लिंट हटाने का सबसे आसान और सबसे बेहतरीन विकल्प में से एक है लिंट रिमूवर का उपयोग करना। मार्केट से आप आसानी से लिंट रिमूवर को खरीद सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले टी-शर्ट को किसी समतल जगह फैलाकर रख दें। अब लिंट रिमूवर को प्रेस करते हुए आप रोएं को हटा दें। एक साइड लिंट हटाने के बाद टी-शर्ट के पलटकर फिर से फैला लीजिए और दूसरे साइड से भी लिंट रिमूवर को प्रेस करके रोएं को हटा लें।
अगर आप टी-शर्ट से रोएं की परेशानी को कुछ देर में हल करना चाहती हैं, तो आप हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस टिप्स में आपको अधिक मेहनत भी करने की ज़रूरत नहीं है। इसके लिए सबसे पहले टी-शर्ट को हैंगर में टांग दें और फिर हेयर ड्रायर को कुलिंग पर सेट कर दें। इसके बाद इसे ऑन करके टी-शर्ट पर जहां-जहां रोएं निकल आए हैं वहां हेयर ड्रायर अप्लाई करें। अप्लाई करने के बाद आप देखेंगे कि रोएं निकल गए हैं।
इसे भी पढ़ें:वेलवेट कपड़े में लगे दाग को हटाने के आसान टिप्स एंड हैक्स
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(www.clorox.com,cdn.dribbble.com)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।