क्या आपने कभी सोचा है कि लक्ष्मी घर से रूठ क्यों जाती है? हमारे शास्त्रों में ऐसी कई चीजों का वर्णन है जो आपको यह समझाते हैं कि लक्ष्मी के घर में आने और जाने का कारण क्या है। दरअसल, हम अनजाने में ऐसी कई चीजें कर बैठते हैं जो शास्त्रों के हिसाब से वर्जित मानी जाती है। कई बार आप अपने घर की कोई चीज बाहर दे देते हैं, लेकिन उस चीज का प्रभाव आपकी कुंडली में बैठे शनि देव और आपके घर में मौजूद लक्ष्मी पर पड़ता है।
शास्त्रों में दान का विशेष महत्व है, लेकिन क्या दान करना है और कब यह भी ध्यान रखना चाहिए। अपनी कोई भी चीज किसी को उठाकर दे देना दान नहीं कहलाता है। आप जिन चीजों का इस्तेमाल कर रहे हैं उससे आपकी एनर्जी जुड़ी हुई है और ऐसी कोई चीज किसी और को दे देने का मतलब है कि आप अपनी एनर्जी किसी और को दे रहे हैं।
सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर प्रदुमन सूरी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उससे जुड़ी जानकारी शेयर की है। उनके हिसाब से लक्ष्मी के रूठने की वजह इन तीनों में से एक हो सकती है।
इसे जरूर पढ़ें- रोजाना रसोई में बैठकर बोलें ये एक मंत्र, घर में बनी रहेगी बरकत
1. चप्पल और जूते ना दें उपहार
अगर मंदिर से आपकी पहनी हुई चप्पल चोरी हो जाती है, तो उसे अच्छा माना जाता है कि कोई आपके शनि को ले गया, लेकिन अगर आप जूते और चप्पल किसी को उपहार में देते हैं, तो उसे गलत माना जाता है।
ऐसा माना जाता है कि इससे शनि का प्रकोप आप पर बढ़ता है और किसी और को उपहार देने से आपके संबंध खराब हो सकते हैं। इससे आपसी झगड़े भी बढ़ते हैं।
अगर किसी को जूते दिलवाने भी हैं, तो कोशिश करें कि उसे पैसे दे दिए जाएं ताकि वो खुद ही अपने लिए जूते खरीद ले। किसी को भी उपहार में जूते ना दें।
एस्ट्रोलॉजर प्रदुमन के अनुसार, इसके कारण आपको नए कामों में जीरो रिजल्ट भी मिलते हैं। इसलिए इस चीज को बिल्कुल नहीं करना चाहिए।
2. अपना पानी पीने का लोटा या वाटर कूलर किसी को ना दें
ऐसी कोई भी चीज जिसका इस्तेमाल आप पानी पीने के लिए करते हैं उसे किसी और को देना गलत है। ध्यान रखें यहां दान देने की बात नहीं हो रही, बल्कि ऐसी चीज जो आप पहले से ही यूज करते हैं उसे किसी को गिफ्ट के तौर पर या फिर ऐसे ही इस्तेमाल करने के लिए दे देने की बात हो रही है।
इसमें कोई भी चीज आ सकती है जैसे लोटा, ग्लास, जग, वाटर कूलर, फिल्टर आदि। एस्ट्रोलॉजर प्रदुमन के अनुसार, इसके कारण आपको हेल्थ से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा भी हो सकता है कि इसके कारण आपके शरीर को कोई ऐसा रोग लगे जिससे बार-बार दवाओं को खाने की जरूरत पड़े। आप जिस चीज में पानी पी रहे हैं उसे किसी और को देने का मतलब है कि आप अपनी पॉजिटिव एनर्जी किसी और को दे रहे हैं।
View this post on Instagram
इसे जरूर पढ़ें- घर में जब भी कोई नई वस्तु लाते हैं तो उस पर स्वास्तिक क्यों बनाते हैं?
3. दूध, दही या चीनी किसी को देना
आपके घर में मौजूद सामान दूध, दही और चीनी पंचगव्य और भंडार से जुड़े होते हैं। इनके रसोई में होने का मतलब होता है कि आपके घर में सुख और समृद्धि बनी हुई है। यहां भी दान की बात नहीं हो रही है, लेकिन अगर आप अपने घर में रखी हुई चीज किसी और को इस्तेमाल करने को देते हैं, तो लक्ष्मी जी रूठ जाती हैं और दुर्भाग्य आपके घर आ जाता है।
शास्त्रों में इन चीजों को दान देने का वर्णन है और शुभ कार्य के पहले मंदिर आदि में इन्हें दान दिया जाता है, लेकिन अगर आप अपनी इस्तेमाल करती हुई चीज उठाकर किसी को दे देते हैं, तो इसे अपने भंडार को किसी और को देने के समान माना जाता है।
अगर आपके एस्ट्रोलॉजी या अपने घर से वास्तु से जुड़े कोई सवाल हैं, तो उन्हें आप कमेंट बॉक्स में पूछें। हम उन सवालों के जवाब सही एक्सपर्ट के जरिए आप तक पहुंचाएंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों