
हिंदू धर्म में कई सारे शुभ चिन्ह है, उन्हीं में से एक है स्वास्तिक। आज भी लो जब घर पर नई चीजें लेकर आते हैं, तो उसका इस्तेमाल करने से पहले उसकी पूजा की जाती है, उसमें स्वास्तिक का चिन्ह बनाया जाता है। जब भी लोग घर पर टीवी, फ्रिज, एसी, वॉशिंग मशीन, कार या अलमारी लाते हैं, तो उसमें स्वास्तिक का चिन्ह जरूर बनाते हैं। स्वास्तिक बनाने की परंपरा लगभग सालों से अधिकतर हिंदू परिवार में निभाई जाती है। लेकिन हर नई चीज में स्वास्तिक क्यों बनाया जाता है? यह हर किसी को नहीं पता ऐसे में चलिए जानते हैं इससे जुड़ी रोचक बातें हमारे एस्ट्रो एक्सपर्ट शिवम पाठक से।

स्वास्तिक निर्माण को लेकर हमारे एस्ट्रो एक्सपर्ट शिवम पाठख ने बताया कि हिंदू धर्म में स्वास्तिक को भगवान गणेशका स्वरूप या प्रतीक माना गया है। इसके अलावा सनातन धर्म में कोई भी शुभ कार्य को करने से पहले गणेश जी का आवाहन किया जाता है। गणेश जी की पूजा के बाद ही दूसरे देवताओं की पूजा होती है और मंगल कार्य का शुभारंभ होता है। पुराणों में यह कहा गया है कि गणेश जी की पूजा करके कार्य आरंभ करने से किसी भी तरह की बाधा और विघ्न नहीं होते। इसके अलावा किसी भी नई चीज में स्वास्तिक बनाने कते लेकर यह मान्यता है कि उसमें गणेश जी का वास होता है और वह बिना किसी नुकसान के लंबे समय तक उपयोग होते रहेगी।
इसे भी पढ़ें: किसी शुभ काम से पहले क्यों बनाया जाता है स्वास्तिक, जानें इसका महत्व
सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है स्वस्तिक
हिंदू धर्म ग्रंथों में स्वास्तिक को सकारात्मक ऊर्जा और शुभता का प्रतीक माना गया है। स्वास्तिक की चार भुजाएं होती है, जिसे दिशाओं का प्रतीक माना गया है। यदि किसी चीज या जगह पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाया जाए तो वह जगह पॉजिटिव एनर्जी से भरपूर होती है और उसके शुभ परिणाम भी मिलते हैं।

लोग स्वास्तिक का चिन्ह, हल्दी, कुमकुम, सिंदूर और घी कई सारी चीजों से बनाते हैं। हिंदू धर्म में इन तीनों चीजों से स्वास्तिक बनाने की परंपरा रही है, ऐसे में आप हल्दी और घी, कुमकुम और घी या सिंदूर और घी इन तीनों चीजों से स्वास्तिक का निशान बना सकते हैं। हल्दी, कुमकुम, सिंदूर और गाय का घी यह तीनों ही शुभ फल देने वाले हैं, बता दें कि सिंदूर और घी से स्वास्तिक आप सिर्फ दीवार पर बनाएं, बाकी वस्तुओं के लिए आप हल्दी और सिंदूर का उपयोग करें।
इसे भी पढ़ें: इनके दर्शन के बिना अधूरी है बद्रीनाथ की यात्रा
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Image Credit: hinducalendarblog, X-Venu A. Dhingra,Instagram-ishwarsutariya
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।