image

क्या आपके घर में भी नहीं टिकता है पैसा? तुलसी की जड़ के ये 3 उपाय कर सकते हैं मालामाल

अगर आपके घर में बिना वजह धन की हानि होती है और आप इसका कारण भी नहीं जान पा रही हैं तो ये किसी ग्रह दोष की वजह से हो सकता है। आइए आपको बताते हैं तुलसी की जड़ के कुछ उपाय जिससे आपके घर में धन का आगमन हो सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-12-24, 18:51 IST

कई बार ऐसा होता है कि आपकी आमदनी अच्छी होने के बाद भी ज्यादा धन लाभ के योग नहीं बन पाते हैं। कभी आपके जीवन में अचानक खर्च बढ़ जाते हैं, तो कभी आर्थिक समस्याएं आने लगती हैं। इसका कारण ज्योतिष से जुड़ा भी हो सकता है। कई बार आपके आस-पास कोई ऐसी नकारात्मक ऊर्जा मौजूद होती है जो आपको परेशान कर सकती है। ऐसे में आपको कुछ उपाय आजमाने की सलाह दी जाती है जिससे घर के दोषों को दूर किया जा सके। इन्हीं उपायों में से एक है तुलसी से जुड़े कुछ उपाय। हिंदू धर्म में तुलसी को माता लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है। तुलसी की पत्तियों के साथ-साथ इसकी जड़ भी बेहद चमत्कारी मानी जाती है। ऐसी मान्यता है कि अगर आप सही विधि से तुलसी की जड़ का प्रयोग घर में करती हैं तो आपके घर में समृद्धि बनी रहती है। यही नहीं इस उपाय से आपके घर में धन का आगमन भी होता है। आइए एस्ट्रोलॉजर अमिता रावल से जानें कि आप तुलसी की जड़ से ऐसे कौन से उपाय आजमा सकती हैं जिससे धन का आगमन होता है।

 घर के मंदिर में रखें तुलसी की जड़

अगर आपके घर में पैसा ज्यादा दिनों तक टिकता नहीं है या फिर बिना वजह धन हानि होती है तो आपको तुलसी की जड़ से एक यह उपाय जरूर करना चाहिए। इसके लिए आप तुलसी की जड़ को अच्छी तरह से साफ करके घर के मंदिर में रखें। ऐसा करने से आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और माता लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती है। इसके लिए किसी शुभ दिन जैसे गुरुवार या शुक्रवार को तुलसी की सूखी जड़ लें। जड़ को साफ पानी से धोकर धूप में सुखा लें। इसे पीले या लाल कपड़े में बांधकर घर के मंदिर में रखें। नियमित रूप से आप इसकी पूजा करें।

यह भी पढ़ें- तुलसी की जड़ को गले में पहनने के क्या लाभ हैं?

tulsi root remedy

तुलसी की जड़ को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें

अगर आपके घर में धन का प्रवाह सुचारु रूप से नहीं होता है तो आप एक लाल कपड़े में तुलसी की जड़ बांधकर इसे घर की तिजोरी में रखें। धन लाभ के लिए यह उपाय विशेष रूप से कारगर माना जाता है। ज्योतिष के अनुसार, लाल रंग ऊर्जा और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। जब आप तुलसी की जड़ को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखती हैं तो यह धन को आकर्षित करने में मदद करती है। यही नहीं इससे आपका धन व्यर्थ के काम में खर्च भी नहीं होता है।
इस उपाय के लिए आप तुलसी की सूखी जड़ लें और उसे लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या पैसों के स्थान पर रखें।

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: घर के मुख्य दरवाजे पर क्यों बांधी जाती है तुलसी की जड़?

tulsi remedies

लाल कपड़े में बांधकर मंदिर में रखें तुलसी की जड़

अगर आपके जीवन में लंबे समय से आर्थिक परेशानियां चल रही हैं या नौकरी और व्यापार में रुकावटें आ रही हैं, तो आप लाल कपड़े में तुलसी की जड़ को बांधकर मंदिर में ऐसे स्थान पर रखें जहां किसी बाहरी की नजर न पड़े। तुलसी की जड़ को लाल कपड़े में बांधकर मंदिर में रखने से ग्रह दोषों से मुक्ति मिलती है और आर्थिक लाभ के योग बनते हैं। इस उपाय से आपके जीवन की आर्थिक समस्याएं भी दूर होने लगती हैं।

अगर आप भी तुलसी की जड़ को यहां बताए तरीके से अपने घर के अलग-अलग स्थानों पर रखेंगी तो धन लाभ के योग बन सकते हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसे ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Images: shutterstock.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;