विक्की का स्वभाव आजकल काफी चिड़चिड़ा हो गया है। छोटी-छोटी बातों पर झूठ बोलना और घर के बड़ों को सम्मान देना भी वह भूल गया है। इतना ही नहीं, ऑफिस में अपने सीनियर्स की बात भी वह नहीं मानता है। इस वजह से उसकी नौकरी पर भी खतरा मंडरा रहा है।
घर में सभी परेशान है और उसे समझने पर भी कोई असर नहीं नजर आ रहा है। लगभग सारे गंदे कामों में वह लिप्त होता जा रहा है और किसी की भी सुनने को तैयार नहीं होता है।
विक्की की मां की ये सारी बातें सुनकर पंडित जी का एक कथन था, “शनि कमजोर है या शनि की महादशा चल रही है।” जी हां, नौ ग्रहों में शनि एक ऐसा ग्रह है, जो इंसान को उसके कर्मों का फल किसी न किसी रूप में जरूर देता है। हम सभी ने शनि के प्रकोप के बारे में सुना है और हमें शनि के प्रकोप से डर भी लगता है। मगर कभी आपने सोचा है कि आखिर यह पता कैसे चलेगा कि आप पर शनि का प्रकोप चल रहा है?
इस विषय पर हमारी बात भोपाल के ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद सोनी से बातचीत हुई है। वह कहते हैं, “शनि के कमजोर होने पर सबसे पहले व्यक्ति का स्वभाव बदल जाता है। अगर आप भी गलत राह पर चलने लगे हैं और न चाहते हुए भी आपसे सब कुछ गलत होता जा रहा है और आप अपने से बड़ों को दुखी कर रहे हैं, तो यह जान जाएं कि शनि कमजोर है और उसके प्रकोप से आपको कोई नहीं बचा सकता है।”
पंडित जी कहते हैं, “ईश्वर हमें गलत करने की प्रेरणा नहीं देते हैं, यह हमारा स्वार्थ होता है, जो हमें गलत करने पर मजबूर कराता है। इसलिए हम एक गलती करते हैं और सोचते हैं कि कोई बात नहीं किसी को क्या पता चलेगा और फिर यही सोचते-सोचते हजारों गलतियां कर बैठते हैं। पाप का घड़ा जब भरता है, तब ईश्वर हमें सबक सिखाता है। शनि का काम ही कर्मो का फल देना होता है। यदि आपके कर्म बुरे होते हैं तो आपको उसकी सजा मिलती है और अच्छे होते हैं तो उसका मीठा फल मिलता है।”
इसलिए बहुत जरूरी है कि आप शनि के कमजोर होने पर उसे मजबूत बनाने के उपाय करें।
इसे जरूर पढ़ें: Shanivar Vrat Katha 2024: शनिवार के दिन व्रती जरूर पढ़ें ये व्रत कथा, साढ़ेसाती और ढैय्या से मिल सकता है छुटकारा
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें: Shani Trayodashi Kab Hai 2024: कब है शनि त्रयोदशी, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।